Activa में CNG कैसे लगवाएं | Activa CNG Kit Price in hindi

क्या आपके पास भी एक्टिवा है और पेट्रोल का भाव बढ़ने से आपको दिक्कत महसूस होती है तो चिंता की कोई बात नहीं है मार्किट में एक कंपनी Lovato ने एक्टिवा में CNG सिलिंडर लगाने का काम चालू कर दिया है। CNG गाड़िया पेट्रोल की तुलना में सस्ता और ज्यादा माइलेज भी देता है इसकी वजह से जो लोग डेली 50-100km डेली अपने एक्टिवा से अप-डाउन करने का पेट्रोल का खर्चा न उठाकर 15,000 रूपये में अपने एक्टिवा को CNG में कन्वर्ट करा दे रहे है और साथ ही 1,000Rs का खर्चा और भी करना पड़ेगा RTO में पेपरवर्क करने के लिए, तो यदि आप भी अपने एक्टिवा को पेट्रोल से CNG में कैसे कन्वर्ट कराएं करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।

Activa में CNG लगवाने के फायदे

यदि आप एक लोअर इनकम वाले इंसान है और पेट्रोल गाड़ी का खर्चा नहीं उठा सकते है तो आपको अपने एक्टिवा बाइक में पेट्रोल के साथ साथ CNG लगवाना पढ़ सकता है। संग लगवाने के कई फायदे है और इनमे से कुछ जैसे की आपके एक्टिवा की माइलेज 100-120KM हो जायेगा।

कौन से कंपनी ने एक्टिवा CNG किट बनायीं है

लोवाटो जो की एक इटैलियन कॉम्पोनेन्ट बनाने वाली कंपनी है इसकी कंपनी ने एक्टिवा को CNG में कन्वर्ट करने का CNG किट बनाया है। यह CNG किट अभी मुंबई में महानगर गैस एसोसिएशन ऑफ़ मुंबई के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को निकाला है। मुंबई के अलावा इस प्रोजेक्ट को अन्य महानगर जैसे पुणे दिल्ली में भी पास किया जा चूका है।

Activa Lovato company CNG कौन कौन से Scooter मॉडल में लग सकता हैं

कंपनी में केवल एक्टिवा ही नहीं और भी 18 अलग अलग मॉडल जैसे की हीरो, हौंडा, महिंद्रा, TVS, सुजुकी, वेस्पा और यामाहा जैसे मॉडल के लिए भी किट बनाया है।

स्कूटर पेट्रोल और CNG दोनों से चलेगा

इस किट को लगवाने के बाद आप अपने एक्टिवा को चाहे तो CNG मोड या पेट्रोल मोड दोनों में चला सकते हैं। इस किट को लगवाने के लिए कंपनी ने बाद 4 हॉर्स का समय लगता हैं ऐसा सोर्सेज के जरिये पता चला हैं। गैस ख़तम होने पर स्विच बदलकर पेट्रोल मॉडल में चला सकते है।

एक्टिवा CNG को कहा और कैसे फिट किया जाता हैं

कंपनी ने बहुत ही अच्छे से फिट होने जैसा 2 गैस सिलिंडर बनाया है और यह स्कूटर के अगले हिस्से में लगाने के बाद ब्लैक कलर के प्लास्टिक कवर से ढक दिया जाता है और ठीक सीट के नीचे वाले हिस्से में इसे ऑपरेट करने वाली मशीन को फिट कर दिया जाता हैं। और एक्टिवा को अच्छा दिखने के लिए कंपनी इस पर कुछ ग्राफ़िक्स भी लगा देती हैं।

CNG किट के नुकसान

वैसे सीएनजी किट लगवाने का कुछ खास नुकसान तो नहीं है लेकिन यदि आप पहाड़ी एरिया में रहते है तो आपको चढ़ाई करने में दिक्कत हो सकती है क्योकि CNG लगवाने से माइलेज तो बाद जाती है लेकिन पिकअप नहीं मिलता है तो ऐसे में पहाड़ी एरिया में चढ़ाई वाले रस्ते पर आपके इंजन पर लोड पड़ सकता है। गैस सिलिंडर 1.2KG का एक सिलिंडर होने से आपको हर एक 100-120KM चलने के बाद CNG रिफिल करने की जरुरत होगी। लम्बी ड्राइव पर जाते समय आपको पेट्रोल भी भर के चलना पड़ेगा क्योकि हो सकता है CNG खत्म होने बाद आपको CNG पेट्रोल स्टेशन आने पर ही दुबारा CNG मिले।

FAQ: Frequently Asked question

एक्टिवा में 2 सिलिंडर प्रत्येक 1.2Kg का लग सकता है और तकरीबन 1kg में आपकी एक्टिवा 100-120km तक जा सकती है।

क्या एक्टिवा में CNG किट लगवा सकते हैं।

जी हां पेट्रोल का भाव बढ़ने के वजह से सभी लोग अपनी कार, बाइक CNG या तो इलेक्ट्रिक वाला बाइक लेना पसद कर रहे है। लेकिन यदि आपने पहले ही पेट्रोल वाली गाड़ी खरीद रखी है फिर भी संग किट 15,000 रूपये में लगवा सकते हैं।

Activa CNG का कितना माइलेज होता हैं

एक्टिवा में 2 सिलिंडर प्रत्येक 1.2Kg का लग सकता है और तकरीबन 1kg में आपकी एक्टिवा 100-120km तक जा सकती है।

Conclusion

आपको लोगो ने इस पोस्ट को पढ़ा और अभी तक जान चुके होंगे कि CNG Activa क्या है और अपनी बाइक में CNG सिलिंडर कैसे लगवाए और CNG कितना milege देती है। यदि आपको यह पोस्ट अच्छा और उसेफुल लगा है तो इसको अपने फ्रेंड्स तक जरूर शेयर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here