बदला गया राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम

मुगल गार्डन दिल्ली में सबसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक उद्यानों में से एक है और विभिन्न प्रकार के फूलों के लिए प्रसिद्ध है

यहां पर ब्रिटिश और मुगल दोनों के उद्यानों की झलक मिलती है। इसे बनाने के लिए एडविन लुटियंस ने पहले देश-दुनिया के उद्यानों का अध्ययन किया था।

मोदी सरकार ने राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया है.

मुगल गार्डन के चार भाग हैं--

1. चतुर्भुज आकार 2. लम्बा उद्यान 3. पर्दा गार्डन 4. वृत्ताकार उद्यान

मुगल गार्डन तक पहुंचने के लिए निकटतम मेट्रो स्टेशन केंद्रीय सचिवालय है। यहां से आप रेल भवन उतर कर मुगल गार्डन के गेट नंबर 35 तक चल सकते हैं।

106 साल पहले अंग्रेजों ने रखा था यह नाम, पर अब नाम अमृत उद्यान हो गया है

दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों ने 'मुगल गार्डन' नाम वाला पुराना बोर्ड भी हटा लिया है

मुगल गार्डन का डिजाइन ताजमहल और जम्मू और कश्मीर के बगीचों से प्रेरित है

अमृत उद्यान में उन्हीं लोगों की एंट्री होगी, जो लोग ऑनलाइन अग्रिम बुकिंग के जरिए पास लेकर आएंगे

जानिये क्यों हो गए रणबीर कपूर द एंग्री मैन