कितनी आमदनी वालों को कितना टैक्स देना होगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (23 जुलाई) को केंद्रीय बजट 2024 पेश किया।

वित्त मंत्री ने करीब चार करोड़ लोगों को टैक्स से जुड़े लाभ होने की बात कही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के लिए 10 लाख करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है।

आम बजट में यूपी को 2.44 लाख करोड़ देने की बात कही गई है

सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर छह फीसदी किया गया। ज्वैलरी सस्ती होंगी।

मोबाइल फोन और पार्ट्स- पीसीबी और मोबाइल फोन चार्जर पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी घटी।

3-7 लाख रुपये तक: 5% 7-10 लाख रुपये तक: 10% 10-12 लाख रुपये तक: 15% 12-15 लाख रुपये तक: 20%    15 लाख रुपये:   30%

New Tax Slab

वित्त मंत्री ने बताया कि एंजल टैक्स को हटा दिया गया है।

स्वर्वेद महामंदिर क्या है?