जुबिन नौटियाल का जन्म 14 जून 1989 को उत्तराखंड में हुआ था, इसके पिता राम शरण और माता का नाम नीना नौटियाल है।
निकिता दत्ता का जन्म 13 नवंबर 1991 को अनिल कुमार दत्ता और अलका दत्ता के घर दिल्ली में हुआ, निकिता दत्ता ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2014 में बनी लेकर हम दीवाना दिल से की जिसमें उन्होंने रोज की भूमिका निभाई।
कुछ दिनों पहले ही निकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जुबिन के साथ एक खास तस्वीर शेयर की थी. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैंने अपनी आत्मा का एक हिस्सा पहाड़ों में छोड़ दिया." निकिता दत्ता के इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जुबिन ने लिखा, 'क्या आप अपना दिल भी यहां नहीं छोड़ गई हैं?'. इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते की चर्चाएं हो रही हैं.
जुबिन और निकिता की पहली मुलाकात की बात करें तो ये दोनों सबसे पहली बार फिल्म 'कबीर सिंह' के सेट पर हुई थी. फिल्म में एक्ट्रेसं शूटिंग के लिए पहुंची तो वहीं जुबिन ‘तुझे कितना चाहें’ गाने को अपनी आवाज देने के लिए पहुंचे.
जुबिन ने भारतीय संगीत उद्योग में अपनी शुरुआत फिल्म सोनाली केबल (2014) के गाने "एक मुलकत" से की, जो हिट रही। जुबिन ने संगीत में प्रशिक्षण जारी रखा और वाराणसी में पंडित छन्नू लाल मिश्रा जी के अधीन शिक्षा ली
निकिता दत्ता को एक दूजे के वास्ते धारावाहिक से काफी पहचान मिली जो सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाता था।