क्या आप भी बिना कोई बैकलिंक बनाये अपने पोस्ट को गूगल सर्च में सबसे टॉप पर लाना चाहते है तो इस पोस्ट ब्लॉग को Featured Snippet कैसे बनाये जरूर पढ़े, एक ब्लॉगर का अपना पोस्ट Featured Snippet में आना बहुत गर्व की बात हो जाती है क्यूंकि यह गूगल के निगाह में एक उम्दा पोस्ट रहता है जिससे की यूजर को कोई वैल्यू मिल सकता है इसीलिए गूगल इस पोस्ट को Featured Snippet वाला पोस्ट बना देता है। आज मैं आपको इसी Google Featured Snippet क्या है और अपने वर्डप्रेस ब्लॉग को एक बिज़नेस ब्लॉग या featured snippet में कैसे लाये के बारें में बताऊंगा तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़िए क्योकि आपको टेक्निकल चीजे भी बताने वाला हूँ तो आप एक भी स्टेप्स मिस मत कर देना।
इस पोस्ट को पूरा पढ़िए जिससे आपको मालूम पड़ जाये की What is Featured Snippet in Hindi और Google Feature Snippet के क्या फायदे है यदि आप एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद जरुरी होने वाला है।
Google Feature Snippet क्या है?
Google Featured Snippet गूगल के द्वारा बनाया गया एक तरह का स्पेशल बॉक्स है जिसको “Answer Box” भी कहा जाता है, इस फीचर को गूगल ने 2014 में इंट्रोडूस किया था। यह बॉक्स यूजर के द्वारा सर्च किये गए query को एक छोटे snippet के रूप में सबसे टॉप पर दिखाता है। Featured Snippet में दिखाई जाने वाली रिजल्ट किसी टॉप ब्लॉग या वेबसाइट से ही ली हुई होती है। Search Snippet में गूगल के द्वारा दिखाए गए अधिकांश रिजल्ट Table, Steps या Answer के रूप में दिखाई देते है।
Google ने Featured Snipped को क्यों बनाया | Why Google developed Featured Snipped in Hindi
Google ने Featured Snippet को इसलिए डेवलप किया कि यदि कोई यूजर कुछ query सर्च कर रहा है तो उसको सॉर्ट में ही snippet के रूप में उसका उत्तर मिल जाये और यूजर तो और कोई पेज ओपन करने कि जरुरत न पढ़े। जैसे निचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है 5 फेमस एप्प जिसको इंडिया में बनाया गया हो मेरे इस पोस्ट को गूगल ने featured snippet किया है और ऊपर से ही पांचो एप्प का नाम मालूम पढ़ जा रहा है बिना पोस्ट को पूरा ओपन किये।
Google Featured Snippet कितने प्रकार के होते है?
Featured Snippet आपको किसी भी रूप में देखने को मिल सकते है लेकिन 7 मुख्यतः प्रकार है।
- पैराग्राफ (Paragraph)
- लिस्ट (List)
- टेबल (Table)
- वीडियो (Video)
- Accordion featured
- रिच आंसर (Rich Answer)
- टूल या कैलकुलेटर (Tool/Calculator)
1: Paragraph (पैराग्राफ)
पैराग्राफ snippet, गूगल के द्वारा सबसे ज्यादा दिखाए जाने वाला Snippet होता है। Paragraph Snippet फीचर्स को Answer box भी कहा जाता है क्योंकि आपको इस Snippet में रिजल्ट एक Answer या Definition के रूप में दिखाई दिए जाते है।
Paragraph Snippet का उदाहरण आप इस ऊपर दिए इमेज में देख है है मैंने गूगल में राहुल द्रविड़ कौन है सर्च किया था और गूगल ने मुझे सबसे टॉप में कुछ 50-60 वर्ड में राहुल द्रविड़ के बारें में बता दिया संछिप्त में।
2. List Snippet Features
जैसे की नाम से ही मालूम पढ़ जा रहा है की List Snippet में आपको गूगल, Bulleted form या List form में कंटेंट शो करेगा।
Example: जैसा की मैंने 5 Famous Mobile App के बारें में सर्च किया तो गूगल ने मेरे वेबसाइट के एक पोस्ट को लिस्ट फीचर्ड बना रखा है उसको शो कर दिया। जब भी कोई यूजर टॉप 5, टॉप 10, List of places जैसे query सर्च करेगा तो List snippet के ज्यादा चान्सेस रहेंगे।
3. Table Snippet Format
Table snippet format में डाटा Tabular फॉर्मेट में शो होता है।
4. Video Snippet Format
यह भी गूगल के फीचर्ड स्निपेट फीचर्स का एक इम्पोर्टेन्ट हिस्सा है और यूजर इस पर बहुत ही ज्यादा क्लिक करते है क्योकि आजकल लोग पढ़ने से ज्यादा वीडियो देखकर जानकारी लेना ज्यादा पसंद करते हैं।
5. Accordion Featured Snippet
यह फीचर बहुत ही कम देखने को मिलेगा मोस्टली जब आप किसी प्रोडक्ट के बारें में कुछ सर्च करते है तो आपके प्रश्न के उत्तर के अलावा कुछ एक्स्ट्रा इनफार्मेशन देखने का ऑप्शन भी मिलता है इसी फीचर को अकॉर्डियन फीचर कहते है।
6. Rich Answer Snippet Feature
Rich Answer Snippet feature में जब भी यूजर को उसके प्रश्न का उत्तर एक या दो वर्ड (बोल्ड टेक्स्ट) में मिल जाता है और बाकी का इनफार्मेशन निचे रहता है जिसपर यूजर को क्लिक करने पर बाकी का इनफार्मेशन मिलता है।
7. Tool, Calculator or Dictionary Snippet Feature
गूगल का यह फीचर काफी नया और मस्त है क्योकि पहले आपको यदि कुछ कैलकुलेशन करना होता था तो आप किसी कैलकुलेटर बेस्ड वेबसाइट को ओपन करते थे लेकिन अभी गूगल के इस फीचर तो स्निपेट फीचर में ऐड कर दिया है यूजर को बस कैलकुलेटर टाइप करके अपना काम कर सकता है और भी बहुत सारे मैट्रिक्स और टूल है जैसेकि फुट से इंच, GB से MB में कन्वर्ट करने का और भी बहुत कुछ टूल्स है।
Featured Snipped SEO के हिसाब से क्यों महत्वपूर्ण है?
Featured Snippet, SEO के हिसाब से बहुत ही इम्पोर्टेन्ट माना गया है क्योंकि यह गूगल और यूजर के एक्सपेरिएंस में आपके पेज की रैंकिंग बढ़ाता है। Feature Snippet में आपका पोस्ट आने के कुछ फायदे कुछ इस प्रकार है।
यह भी पढ़े: ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कैसे कमाना है
1. गूगल के टॉप सर्च रिजल्ट में 1st पोजीशन
पेड Advertisement के अलावा Featured Snippet रिजल्ट ही ऐसा है जिसमे आपका पोस्ट गूगल के सबसे टॉप में फर्स्ट पेज पर रैंक करता है जिससे की CTR बढ़ने के बहुत चान्सेस रहते है और आपकी वेबसाइट यूजर और गूगल दोनों के निगाह में एक टॉप वेबसाइट में आ सकता है। मोबाइल स्क्रीन में तो यूजर का स्क्रीन 50% फीचर्ड स्निपेट से ही भर जाता है जिससे की क्लिक के चान्सेस बहुत ही ज्यादा हो जाते है। HubSpot वेबसाइट के रिसर्च के अनुसार यदि आपके पोस्ट Featured Snippet में आ रहा है है तो क्लिक के चान्सेस 2 गुना बढ़ जाते है।
2. वेबसाइट पर हाई ट्रैफिक के चान्सेस
यदि गूगल के निगाह में आपका कंटेंट अच्छा है तभी आपके पोस्ट को फीचर्ड स्निपेट बनाया जायेगा और चूँकि आपका पोस्ट टॉप पोजीशन पर होने के वजह से ट्रैफिक ड्राइव होगा और आपके वेबसाइट का साइट अथॉरिटी काफी अच्छा हो जायेगा।
अपने ब्लॉग पोस्ट को Google Snippet Feature कैसे बनाये
अपने पोस्ट को गूगल Snippet में लाने के लिए ऐसा टूल या प्लगिन्स मार्किट में अवेलेबल नहीं है जिससे की आपके पोस्ट को Snippet में कन्वर्ट किया जा सके। How to make your post as Google Snippet features in hindi , गूगल बोट्स जब तक आपके पोस्ट को snippet format में नहीं समझता है कोई भी टूल स्निपेट में नहीं ला सकता आपके पोस्ट को।
लेकिन में आपको कुछ टिप्स बताऊंगा जिससे की यदि आप अपने पोस्ट को उसी फॉर्मेट को फॉलो करके यदि पोस्ट लिखते है तो चान्सेस बढ़ जाते है फीचर्ड स्निपेट में आने का।
ब्लॉग पोस्ट को Google Snippet Feature कैसे बनाये
ऐसा माना गया है की यदि आपका पोस्ट गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक कर रहा है तो Google Feature Snippet में आने के चान्सेस ज्यादा है।
- Query/Question base heading: अपने पोस्ट में हेडिंग को ऐसा बनाये जैसे की वो लगे की Question/Query बेस्ड हेडिंग है। जैसेकि आप उसे कर सकते है वर्ड What is, Why, When, Who etc. Clear Answer based Paragraph: जभी कोई पैराग्राफ लिख रहे हो तो ऐसा लिखो जिससे गूगल बोट को पता चल सके की इस पैराग्राफ से ही यूजर को आंसर मिल जा रहा है।
- Clear Answer based Paragraph: जभी कोई पैराग्राफ लिख रहे हो तो ऐसा लिखो जिससे गूगल बोट को पता चल सके की इस पैराग्राफ से ही यूजर को आंसर मिल जा रहा है।
- Don’t use Schema: बहुत सारे ब्लॉगर है जो सोचते है की यदि किसी टाइप का प्लगिन्स या स्कीमा यूज कर लेने से उनका पोस्ट फीचर्ड हो जायेगा लेकिन ऐसा नहीं है, यदि आपके कंटेंट अच्छे है तो फिर आप फीचर्स स्निपेट में आ सकते है।
- Definition style: जब भी कुछ पोस्ट लिख रहे हो तो ऐसा लिखो जिससे गूगल बोट को लगे की यूजर के लिए यह डेफिनिशन कम्पलीट डेफिनशन होगा। जहा पर भी कुछ ऐसा टॉपिक है जहाँ पर यदि हम यूजर को स्टेप बाई स्टेप कुछ बताये तो ज्यादा समझ आएगा तो वह पर बुलेट या तो नंबरिंग स्टाइल यूज करें।
- Use Content from 40-60 word: डेफिनिशन कंटेंट को कम से कम 40-60 वर्ड में लिखे जिससे गूगल बोट और आपके यूजर को समझने में आसानी हो जाये।
- FAQ: कोई भी पोस्ट लिखने पर उस पोस्ट का फैक जरूर डालें क्योकि यह SEO और गूगल फीचर्ड स्निपेट के नजरिये से बहुत ही अच्छा एडवांटेज है अपने ब्लॉग और पोस्ट को रैंक कराने का
Conclusion
गूगल फीचर्ड स्निपेट क्या है और कैसे अपने पोस्ट को फीचर्ड स्निपेट बनाया जाये इसकी जानकारी मैंने आपको इस पोस्ट में दे दिया है आप इस पोस्ट को पढ़े और शेयर भी करें।