किसी ब्लॉग या वेबसाइट का थीम कैसे पता करें | How to know any blog theme in hindi

यदि आप एक नए ब्लॉगर है और नया ब्लॉग चालू किया है तो आप भी चाहेंगे की एक सुन्दर, स्पीड, SEO फ्रेंडली थीम इनस्टॉल करें और आपके दिमाग में बहुत सारी वेबसाइट जो सक्सेसफुल है और अच्छी है आप भी ठीक उनके जैसा ब्लॉग सेटअप करना सोचते है लेकिन आपको नहीं मालूम की उस वेबसाइट ओनर ने कौन सा थीम इनस्टॉल कर रखा है तो आप सही पोस्ट पर आये हो यहाँ पर मैं आपको यही बताने वाला हूँ किसी भी वेबसाइट का थीम कैसे पता करें, थीम ऑफ़ वेबसाइट इन हिंदी

हमें अपने ब्लॉग के लिए अच्छा थीम क्यों रखना चाहिए 

यदि आप भी एक अच्छे ब्लॉगर बनाना चाहते हो तो सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग का लुक अट्रैक्टिव रखना पड़ेगा,अट्रैक्टिव का मतलब ऐसा नहीं की फुल डिज़ाइन, कलर या इंफॉरग्रॅफिक्स से भर देना चाहिए, सिंपल सोबर और रेस्पॉन्सिव थीम ही इनस्टॉल करना चाहिए जिससे की आपके यूजर जब आपके ब्लॉग पर आये तो उनकी:

  • ब्लॉग की लोडिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए और यह निर्भर करता है आपकी थीम के ऊपर
  • थीम का नेविगेशन और हेडर फुटर अच्छा होना चाहिए
  • थीम में बराबर अपडेट टाइम पर कंपनी के तरफ से आने चाहिए
  • थीम में फुटर क्रेडिट रिमूव करने का ऑप्शन होना चाहिए
  • ऐसा थीम होना चाहिए जिसमे वर्डप्रेस में उपलब्ध सभी प्लगिन्स इनस्टॉल हो जाना चाहिए

मेरा पर्सनल अनुभव है की जब मै नया नया ब्लॉगर बना था तो लगभग सभी थीम को इनस्टॉल कर के देखा था जिसमे मेरा बहुत टाइम गया था समझ ही नहीं आ रहा था की कौन सा थीम इनस्टॉल करू मैंने बहुत रिसर्च के बाद Hueman थीम इनस्टॉल किया और उसी को यूज कर रहा हूँ

यह भी पढ़े:

किसी भी वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे चेक करें

किसी भी WordPress website में इनस्टॉल थीम को कैसे पता करें

यदि आप को टेक्निकल नॉलेज नहीं है तो घबराने की कोई बात नहीं क्यूंकि मार्किट में ऐसे वेबसाइट उपलब्ध है जहाँ पर आपको बस उस वेबसाइट का यूआरएल पेस्ट करना है जिसका थीम के बारें में आप जानना चाहते हो। निचे मैं वही आपको बताने वाला हूँ की किसी भी वर्डप्रेस के साइट के थीम के बारे मैं कैसे जाने?

(1) WPThemeDetector | WPTD क्या है

WPThemeDetector (WPTD) एक फ्री टूल/वेबसाइट है जिसके द्वारा किसी भी वर्डप्रेस वेबसाइट/ब्लॉग में यूज हुआ थीम या प्लगिन्स के बारे में पता किया जा सकता है।

(1) आपको WPThemeDetector वेबसाइट को ओपन कर लेना है और जिस भी वेबसाइट का थीम पता करना है उसका यूआरएल कॉपी करके “Site to check” सर्च बार में पेस्ट करके “Experience the magic of WPTD” पर क्लिक करना है।

(2) क्लिक करने के बाद कुछ सेकंड का इंतज़ार करने पर निचे आपको रिजल्ट दिख जायेगा जहां पर आपको इन्सटाल्ड थीम के साथ साथ उस वेबसाइट में यूज हुए प्लगिन्स और उस थीम की पॉपुलैरिटी भी मालूम चल जाएगी।

यह बहुत ही useful results show करती है. आप More Details के button पर क्लिक करके theme के बारे में जान सकते हैं और Download Plugin पर click करके सीधा plugin को download कर सकते हैं. ये आपको plugins और theme की popularity के बारे में भी जानकरी देता है. इस website पर आप ये भी जान सकते हैं कि कौन सी themes या plugins सबसे ज्यादा popular हैं।

(2) IsItWP | Theme Detector

IsItWP website भी एक बहुत इस फेमस टूल है इसके जरिये भी आप फ्री में वर्डप्रेस वेबसाइट की थीम और प्लगिन्स के बारे में जान सकते है। इस वेबसाइट के जरिये न केवल थीम ही बल्कि वर्डप्रेस वेबसाइट का स्पीड, डोमेन नाम जनरेटर, होस्टिंग डील्स जैसे सुविधा भी मिल जाती है।

IsItWP वेबसाइट ओपन करके आपको अपने ब्लॉग का यूआरएल पेस्ट करने पर कुछ ही देर बाद आपको रिजल्ट मिल जायेगा।

Image Credit: Screenshot taken from IsItWP website

(3) WPBeginner’s WordPress Theme Detector Tool | WP Theme Detector

WpBegineer वेबसाइट को तो आप लोग जानते ही होंगे यह ब्लॉग्गिंग या वर्डप्रेस सिखने का बेस्ट ब्लॉग है लेकिन यह इंग्लिश ब्लॉग है। इनके वेबसाइट पर भी आप अपना यूआरएल पेस्ट करके थीम डिटेक्ट कर सकते है।

WPBeginer टूल आपके वेबसाइट के सोर्स कोड में थीम डिटेक्ट करता है और उस थीम को वेब सर्च करके हमें पूरी डिटेल बताता है।

(4) ScanWP | Theme Detector Hindi

ScanWP भी एक इम्पोर्टेन्ट वेबसाइट है क्युकी यह थीम डिटेक्ट करके के साथ-साथ उसका प्राइस और आपके वेबसाइट के जनरल रैंकिंग जैसे की आपके ब्लॉग में कितने आर्गेनिक कीवर्ड है, आपके वेबसाइट की ट्रैफिक क्या है यह Semrush टूल के मदद से बता देता है। आपको बस अपने ब्लॉग का यूआरएल पेस्ट करके डिटेक्ट पर क्लिक करना पड़ता है बाकि के इनफार्मेशन आपको कुछ सेकंड बाद ही निचे दिख जाते है।

यह भी जाने: OTP क्या होता है क्यों यूज किया जाता है

किसी भी Website या Blog के Theme के बारे में मैन्युअली कैसे जाने

मुझे मेरे फेसबुक और टेलीग्राम पर बहुत मैसेज आते है कि आपने कौन सा थीम यूज किया है अपने ब्लॉग पर तो में उनको बता देता हूँ तो मैंने सोचा क्यों न एक ऐसा पोस्ट बनाऊ जिससे कि मेरे यूजर को सारी जानकारी मिल जाये कि बिना ऑनलाइन टूल के आप ब्लॉग का थीम कैसे पता कर सकते है।

कई बार ऐसा होता है कि कुछ वेबसाइट मालिक अपने थीम का नाम चेंज कर देते है तो उससे ऑनलाइन थीम डिटेक्टर टूल पता नहीं कर पाते है कि कौन सा थीम यूज किया गया है। निचे का स्टेप ध्यान के पढ़िए।

सारे वर्डप्रेस ब्लॉग के पास अपना एक CSS style file होता है जिसमे थीम के नाम, थीम के ऑथर का नाम, URI, वर्जन के बारें में इनफार्मेशन रहता है। उसके लिए वेबसाइट पर राइट क्लिक करके “View Page Source” ऑप्शन से पता कर पाते है।

स्टेप 1: अपने Blog के होम पेज पर जाकर राइट क्लिक करना है और ऑप्शन “View Page Source” पर क्लिक करे।

Know your website theme in hindi

स्टेप 2: व्यू पेज सोर्स पर क्लिक करते ही आपको कोडिंग्स दिखेंगे बहुत सारे, आपको बस CTRL+F करना है और टाइप करना है थीम और जैसे ही थीम टाइप करेंगे आपको बहुत सारे रिजल्ट दिख जायेंगे ठीक निचे दिए गए इमेज जैसे Theme>Hueman. Hueman ही थीम का नाम है

Conclusion

अब आपको इस पोस्ट के जरिये मालूम पड़ गया होगा की किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का थीम और प्लगिन्स कैसे जाने। आप इस पोस्ट को शेयर करिये अपने नए ब्लॉगर दोस्तों के साथ ताकि वो भी इसके बारें में जान पाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Need To Know About The Grammy Awards 2024 What Happens to Our Bodies After We Die? Highest donation by Indian celebrities for Ram Mandir 2024 10 WAYS TO MAKE EXTRA MONEY WITH YOUR 9-5 JOB विश्व का सबसे बड़ा मंदिर स्वर्वेद महामंदिर क्या और कहाँ है?