Shutterstock क्या है | Shutterstock से पैसा कैसे कमाए पूरी जानकारी

Shutterstock se paise kaise kamaye

आज आप इस पोस्ट को यदि पूरा पढ़ेंगे तो जान पाएंगे कि Shutterstock क्या है Shutterstock से online पैसा कैसे कमाए जा सकते है। और हम आपको यह भी बता देंगे कि Shutterstock पर contributor कैसे बने।

अगर आप के पास एक अच्छा सा DSLR कैमरा है और आपने फोटोग्राफी सिख रही है तो आप Shutterstock जैसे वेबसाइट को फोटो और वीडियो फुटेज को बेंच सकते हो और उसके बदले में फोटो बेचकर पैसा कमा सकते हो और आपका फोटो और वीडियोस यूनिक रहेगा तो आपके पैसे कमाने से चांस भी अच्छा बन जायेगा।

वैसे तो आपको बहुत सारे ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके मिल जायेगे लेकिन यहाँ आप फोटो के जरिये पैसा कमा रहे है, Shutterstock को शायद आप अच्छे से नहीं जानते होंगे लेकिन जो लोग यूट्यूब का वीडियो बनाते है उनको बहुत अच्छे से मालूम होगा क्योंकि उनको हमेशा फोटोज और फुटेज की जरुरत पड़ती है तो अक्सर लोग शटरस्टॉक से यह सब डाउनलोड कर लेते है, यदि आप बिलकुल ही नए है और नहीं जानते शटरस्टॉक क्या है के बारें में बताएँगे तो इस पोस्ट को पूरा पढियेगा।

Shutterstock क्या है

Shutterstock एक इंटरनेशनल स्टॉक इमेजेस, वीडियो वाला वेबसाइट है जहाँ पर आपको बेस्ट क्वालिटी के रॉयल्टी फ्री इमेजेस, फोटोज, Vector, illustrations, Footage, Video, Icons, टेम्पलेट, 3D मॉडल फोटोज और Music को डाउनलोड कर सकते है। शटरस्टॉक स्टॉक फोटोज का सबसे बड़ा वेबसाइट है जिसमे तकरीबन 340 मिलियन फोटोज, 21 मिलियन विंडोज, म्यूजिक आदि मिल जायेंगे, यदि आप ब्लॉग बनाते है या यूट्यूब के वीडियो वीडियो बनाते है तो आपको फुटेज या थंबनेल बनाने के लिए इमेजेस यहाँ से डाउनलोड कर सकते है। शटरस्टॉक को Jon Oringer ने 2003 में establish किया था और इसका हेडक्वार्टर New York में है। फोटोग्राफर फोटोज तो अपलोड करके कमीशन कमा सकते है यदि कोई भी उस फोटो को डाउनलोड या खरीदता है तो।

Shutterstock काम कैसे करता है 

ShutterStock से पैसे कैसे कमाए जानने के पहले आपको पहले जान लेना चाहिए की ShutterStock क्या है और यह कैसे काम करता है।

जब आप शटरस्टॉक के वेबसाइट पर जायेंगे तो आपको दो तरह के अकाउंट ओपन करने का ऑप्शन मिलेगा, पहला कस्टमर अकाउंट और दूसरा कंट्रीब्यूटर अकाउंट। आप यदि कुछ डाउनलोड करना चाहते है तो कस्टमर अकाउंट पर लॉगिन कर सकते है और यदि आप फोटोग्राफर है तो अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा।

शटरस्टॉक पर contributor अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आपको बस अब पैसे कमाने के बारें में सोचना है तो आप अपना कैमरा लीजिये और अच्छे फोटोज और वीडियोस डालते जाइये और जैसे की कोई कस्टमर को आपकी फोटोज पसंद आयी तो समझो आपने कमा लिया।

तो यदि आपके पास एक अच्छी हाई क्वालिटी कैमरा है और आपको वीडियो एडिटिंग आती है और मोशन ग्राफ़िक्स आता है तो आपको अच्छे पैसे कमाने का मौका मिल जायेगा। शटरस्टॉक पर आप 3 तरह के कंटेंट को बेच सकते है और वो इस प्रकार है, 1 Photos, 2 Videos, 3 Vector and Illustration

Photos: जब आप कंट्रीब्यूटर बन जाते है तो आप फोटोज सेलिंग कर सकते है और फोटोज के साइज 4MP तक हो सकता है और इसके लिए आपको एक हाई रेसोलुशन वाला मस्त कैमरा होना चाहिए।

Videos: आप विंडोज फुटेज बनके उसको भी सेल करो बस आपकी videos 5 से 60 सेकंड तक का लम्बा हो सकता है कर इसके ऊपर नहीं होना चाहिए।

Vectors and Illustration: फोटोज और वीडियोस के साथ, Vectors और Illustration भी सेल कर सकते है। इसके लिए आपको फाइल EPS format में मैक्सिमम 15MB और इमेजेज JPG फॉर्मेट में अपलोड कर सकते है। और यदि आपको फोटोशॉप आता है तो आप अच्छे से एडिट करके अपलोड कर सकते है।  

Shutterstock से पैसा कमाने का अलग अलग विधि

Shutterstock से पैसा कमाने के भी अलग अलग मेथड है आइये मैं आपको आज इन सब मेथड के बारें में बात कर लेता हूँ।

  • 25-a-day downloads: यदि कस्टमर ने 30 दिन का यानि मंथली सुब्स्कृप्शन ले रखा है तो वो लोग पूरे 30 दिन फोटोज डाउनलोड कर सकते है और जितने टाइम आपके इमेजेज डाउनलोड होंगे आपको 25 सेंट्स के तकरीबन मिलेंगे और यह ज्यादा भी हो सकता है।
  • On-demand downloads: कस्टमर On-demand सर्विस को भी ले सकते है यानि की इयरली का प्लान ले सकते है और इस मॉडल में आपको $1.88 डॉलर मिलेगा हर एक डाउनलोड पर लेकिन यह जैसे ही आपके विजिटर और डाउनलोड बढ़ते है तो आपको कमिसन भी मिलेगा।
  • Enhance Download Plan: इस प्लान को यदि कोई एक्टिवेट करता है तो मोस्टली इस लाइसेंस को कमर्शियल यूज के लिए किया जाता है इसमें कंट्रीब्यूटर को $28 के आसपास मिलता है।
  • Referral Subscription: यदि आपने किसी कसटमर को अपने एफिलिएट लिंक से शटरस्टॉक ज्वाइन कराते है तो आपको 20% कमीशन मिलेगा।
  • Single Downloads: यदि आपका सिंगल फोटो डाउनलोड हुआ बिना किसी सब्क्रिप्शन वाले तो आपको 20% सेल का मिलेगा।

Shutterstock वेबसाइट पर Contributor अकाउंट कैसे बनाये

शटरस्टॉक पर कंट्रीब्यूटर अकाउंट बनाने के लिए आपको शटरटॉक के वेबसाइट पर जाकर कंट्रीब्यूटर सेक्शन पर क्लिक करना है और Sign Up करना है निचे मैं आपकी पूरी हेल्प करूँगा आप इस पोस्ट को कंटिन्यू पड़ते रहिये।

Step 1: Open Shutterstock Website

सबसे पहले Google में जाकर Shutterstock टाइप करें और शटरस्टॉक के ऑफिसियल वेबसाइट (https://www.shutterstock.com/) को ओपन कर ले या आप डायरेक्ट यूआरएल को ओपन कर लें।

Step 2: Look for Contributor Section

स्क्रॉल डाउन करके सबसे निचे आएं और “For Contributors” करके बोल्ड में यह टेक्स्ट दिखेगा ठीक उसके निचे “Sell Your Content” पर क्लिक करना है।

Step 3: Click on Join now

सेल योर कंटेंट पर क्लिक करते ही आपको “Join Now” ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको फॉर्म फील करना है।

Step 4: Fill the Form

इस फॉर्म में आपको आपका फुल नाम, डिस्प्ले नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड, और कैप्चा भरकर सबमिट कर देना है। डिस्प्ले नाम में आपको यूनिक नाम दे सकते है यदि पहले से वह नाम किसी ने ले रहा है तो आपको दूसरा कुछ नाम लेना पड़ेगा।

Step 5: Verify Email address

जैसे ही आप इस फॉर्म को फील करोगे आपको अपने ईमेल बॉक्स में जाकर अपने मेल को वेरीफाई करना पड़ेगा।

Step 6: Verify your account

Step 7: Enter your address

Next स्टेप पर आपको शटरस्टॉक के डैशबोर्ड पर अपना फुल एड्रेस भरना होगा। यहाँ पर आपको अपना कंट्री, लोकल एड्रेस, सिटी, पिन कोड, स्टेट और फ़ोन नंबर देना पड़ेगा।

Step 7: Contributor Shutterstock Dashboard

जैसे ही एड्रेस इनपुट करेंगे और नेक्स्ट पर क्लिक करने पर आपको आपका Contributor Dashboard देखने को मिल जायेगा जहाँ पर अपना एअर्निंग रिपोर्ट, पोर्टफोलियो समरी और कंटेंट अपलोड करने को मिल जायेगा।

Shutterstock par apna account kaise banaye

Shutterstock पर Photos, Videos कैसे upload करें

यदि आप एक अच्छे फोटोग्राफर है और शटरस्टॉक पर फोटो या वीडियो अपलोड करना चाहते है तो उसके लिए आप ऊपर दी गयी मेथड से अपना कंट्रीब्यूटर अकाउंट बनाइये और शटरस्टॉक से पैसा कमाना चालू कर दीजिये।

Step 1: Login Contributor page

अपने contributor section पेज पर लॉगिन करें और Upload कर क्लिक करे।

Step 2: Upload your content

क्लिक करने पर “Upload Your Content” ऑप्शन मिलेगा जहाँ पर आपको अपने फोटोज, वीडियोस को एक एक साथ अपलोड करके नेक्स्ट पर क्लिक करे ऊपर इमेज के अनुसार

Step 3: Add description about Photos

जैसे ही फोटोज या वीडियो अपलोड हो जाएगी आपको कुछ डिटेल्स डालने पड़ेंगे जैसेकि Image का लोकेशन, कीवर्ड, डिस्क्रिप्शन, Category यह सब डालने के बाद ही सबमिट होगा और सबमिट करने के बाद यह इमेज Shutterstock team द्वारा verify किया जाता है जिसको वेरीफाई होने में एक मान के चलिए 2-5 दिन का समय लगता है और उसके बाद ही लाइव किया जाता है। और यदि कोई डाउनलोड किया तो आपको $0.25 मिल जायेगा। और यह एअर्निंग $0.25-$0.38 तक हो सकता है।

  • Image type: इस ऑप्शन में आपको 2 ऑप्शन देखने मिलेगा एक Photo और दूसरा Illustration इनमे से आपको एक सेलेक्ट करना है यदि आपने कैमरा से ली हुई फोटो अपलोड की है तो फोटो और यदि खुद फोटोशॉप या कंप्यूटर ग्राफ़िक्स सॉफ्टवेयर से बनायीं हुई है तो इलस्ट्रेशन सेलेक्ट करना है
  • Usage: यदि आप इमेज को कमर्सिअली शो करना चाहते है तो कमर्शियल सेलेक्ट कर सकते है लेकिन यदि एडिटोरियल दिखाना चाहते है तो आप इमेज की स्टोरी और डिटेल्स डॉल सकते है
  • Description: यह पार्ट सबसे महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यदि आप डिस्क्रिप्शन अच्छे से नहीं डॉल पाएंगे तो आपके फोटोज उतना अच्छे से डाउनलोड नहीं तो पाएंगे और आपको एअर्निंग भी अच्छे से नहीं हो पायेगी इसीलिए डिस्क्रिप्शन लिखने में कोई कंजूसी न करें
  • Category: यहाँ पर आपको अपने फोटो की केटेगरी सेलेक्ट करनी पड़ती है और यह बहुत ही जरुरी है और कम से कम 5 वर्ड का केटेगरी नाम होना चहिये जैसे की (नेचर फ़ूड एजुकेशन आउटडोर )
  • Keywords: कीवर्ड बिलकुल ही SEO की तरह है आपको कीवर्ड टैग करना बहुत जरुरी है क्योकि कीवर्ड ही आपके फोटोज तो रैंक कराएगा किसी यूजर के पास

Shutterstock पर Photo और Video अपलोड करने का नियम

शटरस्टॉक के भी अपने कुछ तरह के Guidelines है जिसको यदि आप फॉलो करते हो तभी आपका फुटेज या इमेज approve हो पायेगा तो आइये मैं आपको बता दूँ की Shutterstock पर फोटो अपलोड करने के नियम और शटरस्कटॉक पर पैसा कमाने के बारें में।

Shutterstock पर Photo upload करने का guidelines

शटरस्टॉक पर फोटो अपलोड करने का अपना कुछ निश्चित थंब रूल है और वो इस प्रकार है:

File Format:

Shutterstock JPEG और TIFF दोनों format को accept करता है लेकिन वो यूजर के सबसे ज्यादा यहीं चाहता है की इमेज JPEG में अपलोड करें क्योकि यह इमेजेज approve होने के बाद JPEG में कन्वर्ट कर दिए जाते है।

Shutterstock पर PSD फाइल या TIFF with layer फॉर्मेट वाले फाइल उपलोड नहीं कर सकते है, Shutterstock EPS (Encapsulated PostScript) फाइल को accept तो करता है लेकिन फोटो Adobe Illustrator 8 और 10 में बना होना चाहिए।

Color Profile

शटरस्टॉक सभी इमेज को RGB कलर फॉर्मेट में अपलोड करने का रेकमेंड करता है।

File Size & Dimension

जो भी फोटोज उपलोड कर रहे हो वो अच्छी क्वालिटी का और 4MP का होना चाहिए या उससे बड़ा भी हो सकता है लेकिन 4MP से काम का नहीं होना चाहिए। मैक्सिमम 50MB तक का फोटोज, 100MB EPS ही ब्राउज़र के अपलोड किये जा सकते है और यदि फटपस के द्वारा उपलोड कर रहे हो तो 50MB जपेगस, 100MB ईपीएस फाइल और 4GB तक टिफ फाइल अपलोड कर सकते है।

4 मेगापिक्सेल वाला इमेज ही अपलोड करना है तो अब आप यह सोच रहे होंगे को 4MB तो जानता था लेकिन 4MP कोई इमेज है वह कैसे जाने तो उसका बहुत की सिंपल कैलकुलेशन है।

For example:
2000 x 2400 pixels = 4.8 Megapixels

Shutterstock पर Video upload करने का guideline

Video Duration and File size

यदि आप फोटो नहीं क्लिप या फुटेज अपलोड कर रहे हो तो आपका क्लिप क्लियर क्रिस्प और 5-60 सेकंड के बिच का होना चाहिए और 4GB से बड़ा फाइल नहीं एक्सेप्ट होयेगा।

File Format

सारे फुटेज का फॉर्मेट .mov, .Mp4 ही होना चहिये यदि आपका क्लिप इस फॉर्मेट में नहीं है तो आप MPEG Stream-clip करके एक फ्री प्रोग्राम से कन्वर्ट कर सकते हो। और फ्रेम रेट 23.98, 24, 25, 29.97, 30, 47.95, 47.96, 48, 50, 59.94, 60 इतना होना चाहिए।

Resolution

शटरस्टॉक पर HD और 4K फॉर्मेट के वीडियो ही अप्प्रोवे किये जाते है उसके अलावा और भी निचे दिए गए फॉर्मेट में वीडियो अपलोड करे सकते है।

  • 4K – 4096×2160 4096×2160 4096×2304 4000×2160 3840×2160 3996×2160 4800×2700
  • 2K & 2.5K – 2048×10802400×1350 2432×1366 2702×1520 2704×1520 
  • HD – 1920×1080 1280×720 1440×1080 (only if 1.778 aspect ratio) 1888×1062 1920×1088
  • SD –  640×480 703×576 720×480 720×486 720×576

Shutterstock पर पैसा Withdrawal कैसे करें

शटरस्टॉक पर आपका एअर्निंग जब $35 डॉलर पहुंच जाता है तब आप इस अमाउंट को अपने Payoneer, Paypal or Skrill अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है यदि 35 डॉलर से कम है तो फिर आप ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे और मैक्सिमम लिमिट $2000 डॉलर है। हर महीने के अंत में आपका एअर्निंग कैलकुलेट होगा और यदि आपने मिनिमम एअर्निंग कर ली है तो आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगा।

Shutterstock earning Affiliate marketing करके

यदि आपने अपने एफिलिएट लिंक से किसी को कोई Sign up किया और कोई भी पेड प्लान लेता है तो आप आपको 20% कमिशन मिलेगा और वह आपके अकाउंट में ऐड हो जायेगा और पेआउट के टाइम आप उसको ट्रांसफर कर सकते है।

Conclusion

इस पोस्ट को मैंने पूरा डिटेल्स में लिखा है ताकि आप लोग यदि एक अच्छे फोटोग्राफर है तो फोटो सेल करके कैसे कमाया जाये यह मालूम हो सके। इस पोस्ट में मैंने आपको Shutterstock क्या है, Shutterstock से कैसे कमाना है यह सब बता दिया है आपको लोगो कमेंट करके जरूर बताये की आपको मेरा पोस्ट कैसा लगा। इस पोस्ट शटरस्टॉक इन हिंदी में पूरी जानकारी को अपने दोस्त जो फोटोग्राफर है उन तक जरूर पहुचाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Need To Know About The Grammy Awards 2024 What Happens to Our Bodies After We Die? Highest donation by Indian celebrities for Ram Mandir 2024 10 WAYS TO MAKE EXTRA MONEY WITH YOUR 9-5 JOB विश्व का सबसे बड़ा मंदिर स्वर्वेद महामंदिर क्या और कहाँ है?