5G सिम के नाम पर फ्रॉड इस तरह हो सकता है आपका बैंक अकाउंट खाली | 5G सिम फ्रॉड

5G सिम के नाम पर फ्रॉड इस तरह हो सकता है आपका बैंक अकाउंट खाली | 5G सिम फ्रॉड

भारत में 1 अक्टूबर 2022 को 5G लांच हो चूका हैं और आजकल लगभग 5G फ़ोन वाले यूजर 5G सर्विस का लाभ उठाने के चक्कर में फ्रॉडगिरी का शिकार हो रहें हैं। इसीलिए यदि आपका भी मन हो रहा है 5G सर्विस को यूज़ करने का तो बचा के करिये।

1 अक्टूबर 2022 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5G सर्विस को हरी झंडी दे दिया था, भारत के लगभग 8 शहर में Airtel और Jio की सर्विस जिसमे जिओ ने 4 और एयरटेल ने 8 शहर में अपनी TRUE 5G सर्विस चालू कर दिया है। 5G फ़ोन को लांच हुए 1 साल होने के बाद अब 5G नेटवर्क भी लांच हो चूका है इसीलिए लोग जल्दबाजी में बिना सोचे समझे फ्रॉडगिरी के चक्कर में फंस चुके हैं।

किस प्रकार से हो रहा है स्कैम

यदि आपके मोबाइल पर भी किसी भी प्रकार का वेब लिंक मैसेज में आया है तो फिर आपको बड़ी सावधानी बरतने की जरुरत है साइबर क्राइम डिपार्टमेंट के मुताबिक स्कैमर लोगो के मोबाइल पर 4G से 5G नेटवर्क पर अपग्रेड होने के नाम पर खतरनाक वेब लिंक भेज रहे है जिस लिंक को क्लिक करने से आपके मोबाइल का सारा डाटा चुरा रहे हैं।

किस प्रकार से हो सकता है बैंक अकाउंट

रिपोर्ट्स के अनुसार जभी भी यूजर ठग के द्वारा भेजे हुए लिंक पर क्लिक करता हैं तो स्कैमर को मोबाइल नंबर से लिंक्ड बैंक अकाउंट की डिटेल्स मिल जाता हैं और वे यूजर के मोबाइल नंबर को ब्लॉक करके सिम स्वैप कर लेते हैं जिससे हैकर्स को एक्सेस मिल जाता हैं।

4G से 5G नेटवर्क में जाने के लिए सिम चेंज करने की नहीं हैं जरुरत

यदि आपको नहीं पता की 4G से 5G में जाने के लिए आपको कोई भी सिम बदलने की जरुरत नहीं हैं बस आपको नेटवर्क सेटिंग में जाकर नेटवर्क 5G सेलेक्ट करना होता हैं। साइबर विंग ने लोगों को इत्तलाह किया हैं की किसी भी प्रकार की “5G to 4G Switch” मैसेज में आएं लिंक पर क्लिक ना करें।

4G से 5G में कैसे स्विच करें | 4G से 5G नेटवर्क में कैसे जाएं

4G से 5G में चेंज करने के लिए आपको कोई भी नया सिम लेने की जरुरत नहीं है आपको बस अपने मोबाइल के नेटवर्क सेटिंग में जाकर नेटवर्क मोड 5G/4G/3G/2G को सेलेक्ट करें और जैसे ही आप 5G नेटवर्क कवरेज में जायेंगे 5G सर्विस एक्टिवेट हो जायेगा।

Previous articleHighest Paying Google AdSense CPC Countries List and niche 2023
मैं Pradeep Gupta इस blog का founder हूँ, मेरे blog पर आपको blogging, technology, online earning से रिलेटेड आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे और यदि आप एक नए ब्लॉगर है और किसी भी प्रकार का blogging से रिलेटेड हेल्प चाहिए तो आप मुझे ईमेल कर सकते है और मैं या मेरी टीम आपको हेल्प करने में पूरा मदद करेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here