Telegram से पैसे कैसे कमाए Full guide | Earn money from Telegram in Hindi 2021

Telegram se paise kaise kamaye

नमस्कार दोस्तों हमें पूरा उम्मीद है आप लोग मस्त होंगे आज हम लोग बात करने वाले है टेलीग्राम से पैसे कमाने का, यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, की तरह टेलीग्राम भी एक सोशल मीडिया App है जिससे ढेर सरे पैसे कमा सकते है। व्हाट्सप्प के टर्म्स एंड कंडीशन बदलने के बाद Signal App और Telegram ही एक ऐसा App था जिसको दुनियाभर में सबसे ज्यादा January 2021 में डाउनलोड किया गया था। ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए App, फ्री में पैसे कमाए

तो आइये अब हम लोग अपने टॉपिक के तरफ चलते है मुझे पूरा उम्मीद है आप लोग इस पुरे पोस्ट को पढ़ के अच्छा खासा नॉलेज पाएंगे। तो आइये पहले जानते है टेलीग्राम क्या है और इसके बारे में और अधिक जानकारी उसके बाद जानते है की टेलीग्राम से कैसे कमाए

टेलीग्राम क्या है | What is telegram in Hindi

टेलीग्राम एक क्लाउड बेस्ड फ्री मोबाइल और डेस्कटॉप मैसेजिंग एप्प है। टेलीग्राम App से इंस्टेंट मेसेजिंग (IM), वॉइस और वीडियो कालिंग, VOIP, और फाइल शेयरिंग कर सकते है। टेलीग्राम App ठीक व्हाट्सप्प की तरह एप्प है लेकिन इसके और बहुत से फीचर की वजह से यह बहुत कम ही समय में फेमस होने वाला App बन गया है। तकरीबन 500 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर और 10 मोस्ट डौन्लोड होने वाला एप्प है। टेलीग्राम App से वीडियो और फाइल्स (doc, ज़िप, mp3) फॉर्मेट के सेंड कर सकते है। व्हाट्सप्प की तरह ग्रुप भी बना सकते है और इसकी यह खास बात है कि आप 200,000 लोगो को जोड़ सकते है।

टेलीग्राम App कब लॉच हुआ

टेलीग्राम 14 अगस्त 2003 को iOS और 20 अक्टूबर 2013 को एंड्राइड वर्जन के लिए लॉच किया गया था। टेलीग्राम का मुख्य ऑपरेशनल सेण्टर दुबई में है

यह भी पढ़े: क्या आप जानते है Signal App क्या है।  

टेलीग्राम App किस देश का company है

टेलीग्राम एप्प को दो भाई Nikolai और Pavel Durov ने 2013 में रूस से स्टार्ट किया गया था लेकिन वहाँ के लोकल गवर्नमेंट के नियम pressure को देखते हुए इसको अभी दुबई में शिफ्ट कर दिया गया है।

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए | टेलीग्राम से पैसे कमाने का विधी

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको चैनल क्रिएट करना पड़ेगा और उस चैनल को प्रमोट करके ज्यादा से ज्यादा सदस्य जोड़ने होंगे। यदि आप पैसे कमाने के लिए बिलकुल भी सीरियस है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing जिसको ऑनलाइन कमाई कि दुनिया का बादशाह माना जाता है यह बहुत ही आसान और बेहद लाभदायक तकनीक है। जैसे कि ब्लॉग्गिंग में Niche होती है ठीक उसी तरह आप चाहे तो टेलीग्राम पर अपना मल्टीप्ल चैनल बना सकते है या मिक्स प्रोडक्ट के भी चैनल बना सकते है। आइये हम उदहारण लेते है Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate का आप इन वेबसाइट पर जाकर Sign Up करके कुछ नियमो का पालन करके आसानी से एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ सकते हो।

आप कोई भी केटेगरी के प्रोडक्ट को जोड़ करके उसका एफिलिएट लिंक जेनेरेट करके आप अपने टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट कर सकते है और यदि कोई भी यूजर आपके उस लिंक से खरीदारी करता है तो आपको अच्छी कमाई हो सकती है बस आपको बराबर अट्रैक्टिव डील हर 15-20min पर अपने यूजर तक पहुंचते रहना पड़ेगा।

लिंक शॉर्टनर सर्विस

लिंक शॉर्टनर पैसा कमाने का बहुत ही बढ़िया मेथड है पैसे कमाने का आपलोगो को यूट्यूब पर बहुत सारे टूटोरियल वीडियो मिल जायेंगे। लिंक शॉर्टनर वेबसाइट एक्चुअली लम्बे यूआरएल को शार्ट कर देते है और जब भी आप कोई वायरल मैसेज, वीडियोस, इमेजेज या अपने ब्लॉग के पोस्ट को शार्ट करके अपने व्हाट्सप्प, टेलीग्राम, फेसबुक पर लिंक शेयर करते है और जब कोई भी इस लिंक को ओपन करता है तो सबसे पहले उसको कुछ सेकंड का Ad देखने को मिलेगा उसके बाद वो एक्चुअली यूआरएल ओपन होती है। बहुत से लोग है जो गूगल AdSense account बैन हो जाने पर महीने का 20-30k कमा रहे है बाद URL शॉर्टनर से। शॉर्टनर की पूरी कमाई देपेंद करती है की आप की पेज किस कंट्री में ओपन हो रही है US, UK का CTR रेट काफी अच्छा है तो आप टारगेट करे की हिन्दीभाषी कोई है यदि जो USA में रहता है तो आप उनको लिंक शेयर करके बोल सकते है की यही लिंक आगे भी फॉरवर्ड कर दे या सोशल मीडिया के थ्रू US, UK बेस्ड पर्सन को टारगेट कर सकते है।

खुद के प्रोडक्ट को बेचकर | Sell own product

आप अपने लोकल मार्केट से कम प्राइस में कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, फैनी ड्रेसेस, आर्टिफीसियल ज्वेलरी खरीद कर के उसको एक रिज़नेबल प्राइस में बेच सकते है उसके लिए आपको बस अपने प्रोडक्ट का फोटो लेकर उसका डिस्क्रिप्शन अपने टेलीग्राम चैनल पर डाल सकते है। इस तरह के बिज़नेस में भी आपको डायरेक्ट बहुत फायदे होते है क्योकि पब्लिक आपके ऊपर ज्यादा ट्रस्ट करके ज्यादा से ज्यादा बिज़नेस दे सकती है।

स्पॉन्सरशिप करके | Paid Promotion

ऐसी बहुत सारे कंपनिया है जो अपने प्रोडक्ट, App, वेबसाइट को बढ़ावा देने के लिए पेड या स्पांसर प्रमोशन करवाती है। लेकिन इस मेथड के लिए आपकी लिंक और प्रोफाइल बहुत मजबूत होनी चाहिए। स्पॉन्सरशिप इतनी आसानी से नहीं मिलता उसके लिए आपके ब्लॉग या यूट्यूब चॅनेल और टेलीग्राम चैनल पर अच्छा खासा ट्रैफिक होना चाहिए।

Referral Bonus के जरिये से

मार्केट में बहुत सारा Earning App आ गया है, दिन पे दिन हर एक मोबाइल App बनते जा रहे है लेकिन उसको डाउनलोड बहुत ही काम लोग करते है तो आप जैसे की NexMoney, GooglePay, PhonePe, Dream11, LimeRoad और भी बहुत सारे App है जिसको यदि आपके लिंक या रेफेरल कोड से कोई ज्वाइन करेगा तो उसको अच्छा खासा बोनस अमूत मिलेगा।

यूट्यूब चैनल का प्रमोशन करके

यदि आपका खुद का यूट्यूब चैनल है और आपको अपना वाच टाइम और सब्सक्राइबर्स बढ़ाने है तो टेलीग्राम एक बढ़िया जरिया हो सकता है बस आपको एक रिक्वेस्ट की जरुरत है और यदि आपके चैनल का कंटेंट अच्छा रहा तो फिर देर सारा पैसा कमा सकते है यूट्यूब के जरिये।

  यह भी पढ़े: गूगल क्या है

अगर आपके घर का कोई सदस्य कॉलेज का स्टूडेंट है या यदि आपका लिंक कॉलेज के पास कोई स्टेशनरी शॉप से है तो आप प्रोजेक्ट नोट बनाके टेलीग्राम चैनल के माध्यम से पैसा कमा सकते है, बहुत से स्टूडेंट ऐसे है जो चाहते है की उनको बना बनाया नोट्स कही से मिल जाये और प्रोजेक्ट नोट बनाना न पड़े तो यदि एक नोट्स तैयार कर लिए तो उसको ज़ेरोक्स करके सेल कर सकते है।।

Tutorial बनाके भी उसको वीडियो या e-book फॉर्मेट में बेचा जा सकता है।

Sell Telegram Channel

बहुत से लोग है जिनको अपने नए ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए एक सक्सेसफुल ऑडियंस टार्गेटेड टेलीग्राम चैनल चाहिए होता है आप चाहे तो उन लोगो के कांटेक्ट करके अपने टेलीग्राम चैनल की बोलि लगा सकते है।

Telegram Bots बनाकर

टेलीग्राम Bot एक रोबोट की तरह होता है और यह एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन होता है जो टेलीग्राम के साथ रन होता है। कुछ लोग है जो कुछ क्रिएटिविटी और टेक्निकल स्किल को यूज करके पैसा कमा रहे है।

Telegram Assistant

बहुत सारे ऐसे लोग भी है जिनके पास 5-6 टेलीग्राम चैनल होने के वजह से ठीक से ऑपरेट नहीं कर पाते तो यदि आप एक अच्छे टेलेग्रामेर हो तो उनको महीने पर या कंमिशन बेस्ड ज्वाइन कर सकते है। ( आप ने सुना होगा प्रतिदिन 2-3 घंटा मोबाइल से मैसेज करके महीने का 15-20 हजार कमाए वाला Ads).

Conclusion

सबसे पहले तो आप लोगो का धन्यवाद इस पोस्ट को पूरा पढ़ने का, मुझे पूरा उम्मीद है की आप लोगो को यह मेरा पोस्ट टेलीग्राम से पैसा कैसे कमाए अच्छा लगा होगा। और भी बहुत सारे पोस्ट जैसे की यूट्यूब से पैसा कमाए, CPC, CPL और CPA क्या होता है जैसे बेहतरीन पोस्ट मिलेंगे आप इस पोस्ट को पद के भी अपने कमाई के जरिये को दोगुना बना सकते है।

One thought on “Telegram से पैसे कैसे कमाए Full guide | Earn money from Telegram in Hindi 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Need To Know About The Grammy Awards 2024 What Happens to Our Bodies After We Die? Highest donation by Indian celebrities for Ram Mandir 2024 10 WAYS TO MAKE EXTRA MONEY WITH YOUR 9-5 JOB विश्व का सबसे बड़ा मंदिर स्वर्वेद महामंदिर क्या और कहाँ है?