Google Opinion Rewards क्या है । Google Opinion Rewards App से पैसा कैसे कमाए

Google Opinion Reward App se paise kaise kamaye

हेलो दोस्तों कैसे है आप सब, क्या आप भी मोबाइल से सर्वे करके पैसा कमाना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए मैं आप लोगो को बताऊंगा की Google Opinion Rewards App क्या है और Google Opinion App से कैसे कमाए और Google Opinion Rewards को कैसे डाउनलोड करें यह सब भी बताएँगे।

यदि हमें गूगल प्ले स्टोर से कुछ भी पेड एप्लीकेशन, गेम, बुक डाउनलोड करना होता है तो बहुत सारे तो वैसे फ्री में मिल जाते है लेकिन बहुत से ऐसे एप्लीकेशन, बुक, गेम है जिसके लिए हमें पैसे चुकाना होता है या फ्री के डाउनलोड किये हुए एप्लीकेशन में दुनियाभर के Ads शो करता रहता है जो हम सब को बहुत ही परेशान करता रहता है और उस Ads को हटाने के लिए आपको कुछ पैसा चुकाना पड़ता है लेकिन आप अपने गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स के जरिये कमाए हुए पॉइंट से पेड एप्प भी खरीद सकते है। ऑनलाइन पैसा कमाने का यूट्यूब से कैसे कमाए तरीका भी बहुत आसान है।

Google Opinion Reward क्या है | What is Google Reward App in Hindi

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड एप्प गूगल के द्वारा डेवेलोप किया हुआ अपना खुद का एप्लीकेशन है। यह एक सर्वे बेस्ड एप्लीकेशन है जिसमे कुछ सवालो के जवाब देने पर गूगल आपको क्रेडिट देती है। यह एप्लीकेशन गूगल के एक बिज़नेस गूगल सर्वे के द्वारा चलाया जाता है जहाँ पर बहुत सारे मार्किट रिसर्चर सर्वे क्रिएट करते है और गूगल उनको कुछ पैसा चार्ज करता है और उसी पैसे से हमें भी कुछ हिस्सा रिवॉर्ड के रूप में देता है।

Google Opinion Reward ज्वाइन की योग्यता क्या है

वैसे तो इस एप्प को कोई भी इनस्टॉल कर सकता है लेकिन गूगल के पालिसी के अनुसार जो 18 साल या उससे ऊपर है उसको ही सर्वे करना अलाउ है। एप्पल यूजर को अभी इंतजार करना पड़ेगा क्योकि इंडिया में अभी यह एप्प केवल एंड्राइड पर अवेलेबल है।

Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाएं?

गूगल रिवॉर्ड एप्प से पैसा कमाने के लिए आपको प्लेस्टोरे से इस एप्प को डाउनलोड करके अपने गूगल आईडी से कनेक्ट करना पड़ता है। यदि आप एंड्राइड यूजर है तो आपके प्ले स्टोर अकाउंट में per survey के हिसाब से क्रेडिट मिलेगा और यदि आप एप्पल यूजर हो तो रिवार्ड्स मनी को PayPal के जरिये सीधा अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो।

Google Opinion Rewards को कैसे डाउनलोड करें

गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स को आप Google Play एप्प स्टोर या एप्पल IOS से डाउनलोड कर सकते हो।

यह भी जाने: यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए, गूगल हिस्ट्री इन हिंदी

Google Opinion Rewards में अकाउंट कैसे बनाये

गूगल ओपिनियन एप्प को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने जीमेल अकाउंट से कनेक्ट करना पड़ेगा नीचे दिए गए images के अनुसार आप आप से कनेक्ट कर सकते है आपको सबसे पहले टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करके कनेक्ट करना है।  

  1. App इनस्टॉल करने के बाद आप जैसे ही ओपन करोगे फर्स्ट टाइम आपको टर्म एंड कंडीशन वाला पेज दिखेगा.
  2. और इसके एक्सेप्ट करते ही गेट स्टार्टेड वाला वेलकम पेज ओपन होगा
  3. और इसके बाद आपको आपके मोबाइल में लॉगिन ईमेल आईडी का ऑप्शन आएगा आपको सेलेक्ट कर लेना है
  4. और इसके बाद कुछ डिटेल्स जैसे की कंट्री उम्र ज़िप कोड और जेंडर पूछेगा यह सब आपको भरके फॉर्म सबमिट कर देना है
  5. इसके भरते ही आपको आपका पहला सर्वे भरने को मिल जायेगा और जैसे की सर्वे भरोगे आपको कुछ अमाउंट क्रेडिट हो जायेगा
Google Opinion Award kya hai

Google Opinion Rewards App से कमाए हुए पैसे को कैसे निकालें?

Google Opinion Rewards सर्वे करके जो भी पॉइंट मिलते है यदि आप एप्पल फ़ोन यूजर हो तो आप इस अमाउंट को PayPal के जरिये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे और एंड्राइड यूजर को यह पॉइंट प्ले स्टोर में वॉलेट जैसे क्रेडिट हो जायेगा और उसको आप कोई भी एप्प, गेम या बुक खरीदने में यूज कर सकते है इस अमाउंट को अपने अकॉउंट में ट्रांसफर भी किया जा सकता है लेकिन उसके लिए आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पड़ता है।

इस पॉइंट्स के वैलिडिटी 1 साल की होती है यानि की यदि आपने एक सर्वे 1 जनुअरी 2021 को किया तो उसका वैलिडिटी 1 जनुअरी 2022 तक ही रहेगा उसके बाद यह expire हो जाता है।

Google Opinion Rewards App History in Hindi 

Google Opinion Rewards एप्प अभी पूरे देश में नहीं बल्कि केवल 29 देशो में ही चल रहा है। GOR यह एप्प 2016 में गूगल में सबसे पहले स्विट्ज़रलैंड में चलाया था और 2017 में इसको एक्सटेंड करके 29 देशो में फैला चूका है।

Google Opinion Rewards App क्रेडिट कैसे रिडीम करें

GOR Apps से आप क्रेडिट कमा सकते हो और उसको आप अपने प्ले स्टोर में रिडीम कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको जरूरी है कि आपने जिस ईमेल से Google Opinion Rewards App पर अकाउंट बनाया था उसी ईमेल से प्ले स्टोर पर भी साइन इन होना चाहिए।

Conclusion

हेलो दोस्तों आप लोगो को कैसे लगा हमारा यह पोस्ट Google Opinion Rewards क्या है। मुझे पूरा उम्मीद है आपको इस एप्प के बारें ओवरव्यू मिल गया होगा तो आप प्लीज हमें कमेंट करके बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Need To Know About The Grammy Awards 2024 What Happens to Our Bodies After We Die? Highest donation by Indian celebrities for Ram Mandir 2024 10 WAYS TO MAKE EXTRA MONEY WITH YOUR 9-5 JOB विश्व का सबसे बड़ा मंदिर स्वर्वेद महामंदिर क्या और कहाँ है?