COVID Vaccine for Kid India Appointment | 15-18 साल के बच्चे लिए COVID VACCINE कैसे बुक करें |

COVID Vaccine for Kid India Appointment

कोरोना के कारण पिछले दो सालो से कितने परिवार वालो ने अपनों को खोया है और कोरोना की पहली लहर उसके बाद दूसरी लहर में भी लाखो लोगो ने जान गवाई लेकिन गवर्नमेंट के अथक प्रयास और साइंटिस्ट लोगो ने आखिर COVID Vaccine इंडिया इन Hindi बना ही डाली लेकिन यह वैक्सीन केवल 18 साल से ऊपर के लोगो को ही लग सकता था इसीलिए गवर्नंट और लैब वालो के अथक प्रयास से 15 से 18 साल वाले बच्चो को भी कोरोना की वैक्सीन लग सकती है यदि आप भी 15-18 साल के बच्चो टिका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इस पोस्ट बच्चो को COVID Vaccine कैसे लगवाएं या बच्चो के लिए COVID VACCINE अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें को पूरा पढ़े।

जैसे की आप सब जानते है कोरोना की पहली लहर में बुड्ढ़े और दूसरी लहर में बच्चे और जवानो को ज्यादा चपेट में लिया था लेकिन 18 साल से ऊपर वालो को कोरोना की वैक्सीन लगने से राहत मिल गयी और Omicron के आने बाद माता पिता अपने बच्चो के बारें में सोचने लगे, UNICEF के एक्सपर्ट और WHO, AIIMS, MOHFW, IAP ने बिचार किया और बच्चो के लिए भी वैक्सीन निकाल दिया।

1 जेनुअरी 2022 से COVID Vaccine Registration for 15-18 Yr चिल्ड्रन का पहला चरण चालू हो रहा है जिसका ऑनलाइन रेजिस्टशन CoWIN एप्प के सहायता से हो जायेगा। Omicron जोकि कोरोना का नया वेरिएंट है उसके बढ़ते मामले से गवर्नमेंट ने बच्चो के लिए भी टिका लगने का आदेश दिया जिसके लिए उनके पास या तो आधार कार्ड या 10th का मार्कशीट होना चाहिए।

Covid Vaccine क्या हैं

Kids COVID वैक्सीन, कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी के जीवाडु से लड़ने के लिए मेडिकल लैबोरेट्रीज द्वारा बनायीं गयी एक इंजेक्शन हैं। यह वैक्सीन लगवाने पर हमारी इम्यून सिस्टम को प्राकृतिक रूप से कीटाड़ुओं से हमारे शरीर को लड़ने की ताकत देता हैं।

यह भी जाने: क्या आपने पहले Covid वैक्सीन लगवा चुके है और कोविद सर्टिफिकेट में करेक्शन करवाना चाहते है तो मेरे इस पोस्ट “COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट में हुई गलती को कैसे सुधारें” को पढ़े

Covid Vaccine Kids appointment process in Hindi

15-18 साल के बच्चो को COVID Vaccine लगवाने का process: सबसे पहले तो मैं यह बता दूँ की आप COVID वैक्सीन के लिए डायरेक्ट walk-in या फिर ऑनलाइन स्लॉट बुक करके जा सकते है। उसके लिए आपको CoWIN एप्प (COVID वैक्सिंग बुकिंग App) या वेबसाइट पर जाना होगा उसके लिए कोई दूसरा एप्प या वेबसाइट नहीं है। 2007 में या उससे पहले जन्मे बच्चो का टीकाकरण हो जायेगा।

Kids Covid Vaccine Appointment process:

  1. सबसे पहले आप CoWin एप्प या वेबसाइट को ओपन करें।

  2. CoWin वेबसाइट को ओपन करते ही आपको होमपेज पर ही “Vaccine for Children” टेक्स्ट शो होगा, उसके निचे ही “Book your Slot” पर क्लिक करें।

  3. क्लिक करने बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाल के ओटीपी वेरीफाई करना पड़ेगा उसके बाद आपको आपका डैशबोर्ड दिख जायेगा।

  4. डैशबोर्ड पर सबसे निचे “Add Member” पर क्लिक करें।

  5. वहाँ पर आपको कुछ इनफार्मेशन नाम, जेंडर, ईयर ऑफ़ बर्थ, फोटो प्रूफ ID जहाँ पर आप बच्चे का स्टूडेंट फोटो ID या आधार कार्ड चुन सकते है।

  6. मेंबर ऐड होने के बाद आपके बच्चे का नाम रिफरेन्स आईडी, सीक्रेट कोड जेनरेट हो जाता है और आप निचे “Schedule” पर क्लिक करें।

  7. Schedule पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन “Search by Pin” और “Search by District” ऑप्शन मिल जायेगा।

  8. अपना पिन डाल के आप फ्री या पेड दोनों का स्लॉट बुक करके आसानी से वैक्सीन लगवा सकते है।

FAQ:

क्या छोटे बच्चो के लिए COVID वैक्सीन लग सकता हैं?

जी हाँ 15-18 साल के बच्चो के लिए 1 जनुअरी 2022 से कोविद का टीकाकरण उपलब्ध हैं। 15 साल के निचे के बच्चे के लिए अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बना हैं।

15-18 साल बच्चे का कोविद वैक्सीन के लिए कौन सा ID प्रूफ लगेगा?

आधार कार्ड, स्टूडेंट फोटो ID कार्ड या फिर 10th का मार्कशीट भी गवर्नमेंट के अनुसार मान्य हैं क्योकि हो सकता हैं किसी के पास आधार कार्ड न हो

Conclusion

यदि आपने कोरोना की वैक्सीन अपने बच्चो जो की 15-18 साल के बिच हैं उनको नहीं दी हैं तो अभी आप इस पोस्ट COVID Vaccine for Kid India Appointment | 15-18 साल के लिए COVID VACCINE कैसे बुक करें के जरिये जान चुके होंगे तो इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स तक भी शेयर करिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Need To Know About The Grammy Awards 2024 What Happens to Our Bodies After We Die? Highest donation by Indian celebrities for Ram Mandir 2024 10 WAYS TO MAKE EXTRA MONEY WITH YOUR 9-5 JOB विश्व का सबसे बड़ा मंदिर स्वर्वेद महामंदिर क्या और कहाँ है?