Amazon.com जो की देश की दूसरी सबसे बड़ी e-commerce वेबसाइट हैं वहाँ से तो आप पैसे देकर शॉपिंग कर लेते हो लेकिन क्या आपने सोच की Amazon.com पर quiz खेलकर भी पैसे कमाएं जा सकते हैं तो आज इस पोस्ट Amazon Quiz Answer Today को पूरा पढ़ें, और आप भी quiz खेलना स्टार्ट कर दीजिये। Amazon par डेली कई तरीके का quiz होता रहता हैं जहाँ पर आपको कुछ सवालो का जवाब देकर 10 से 15 हज़ार रूपये का इनाम लकी विनर के Amazon Pay वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया जाता हैं।
Amazon Quiz क्या है ?
अमेज़न quiz, Amazon App के द्वारा डिज़ाइन एक quiz होता है जहाँ पर रजिस्टर्ड यूजर कुछ 5-10 सवालों के सही जवाब देकर 10 से 15 हज़ार आपके अमेज़न पे वॉलेट में मिल सकता है। यह क्विज में मुख्यतः जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स से ऑप्शनल प्रश्न पूछे जातें है जहाँ पर यूजर को सही जवाब देने होते है और यदि आपका सारा जवाब सही रहा और आपका नाम लकी विनर के रूप में शामिल किया गया तो फिर आपको इनाम का पैसा आपके अमेज़न पे अकाउंट में टैक्स कट करके ट्रांसफर कर दिए जातें है। यह quiz daily 8 बजे सुबह से लेकर रात के 12 बजे तक चलता है।
यह भी पढ़े: ऑनलाइन सर्वे काके कैसे कमाएं
Amazon Quiz कैसे खेलें ?
अमेज़न क्विज खेलें के लिए आपको अमेज़न एप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने मोबाइल फ़ोन या टेबलेट में इनस्टॉल कर पड़ता है इसके बाद आपने यदि पहले से अमेज़न पर signup कर रखा है तो डायरेक्ट लॉगिन कर सकते है या फिर नई अकाउंट बनाकर लॉगिन कर लें। लॉगिन करने के बाद आपको अपने एप्प के सर्च बार में “Fun Zone” टाइप करके सर्च करना पड़ेगा और सर्च करके फन जोन सेक्शन को सेलेक्ट कर के क्विज को सेलेक्ट करके सही आंसर देकर सबमिट कर दें।
Amazon Quiz Answer today 12-01-2022 Answer
Ans: UAE
Ans: AB De Villiers
Ans: Air Asia India
Ans: Kangaroo
Ans: Yu-Gi-Oh
Conclusion
Amazon App download करके मुझे पूरा उम्मीद है की आप लोग भी डेली अमेज़न क्विज का हिस्सा बनते है और देर सारा पैसा जितने का opportunity लेकर चल रहे है आप मेरे इस पोस्ट Amazon Quiz Answer: 12-01-2022 के अमेज़न quiz का उत्तर क्या है? को डेली पढ़िए यहाँ पर में आपके लिए डेली अपटेड क्वेश्चन आंसर अपडेटेड करता रहूँगा।
यह भी पढ़े: