क्या आप भी ऑनलाइन मोबाइल से गेम खेलने के शौकीन है और PUBG गेम खेल कर बोर हो चुके है और एक नया गेम गरेना फ्री फायर खेलना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए जिसमें मैं आपको फ्री फायर गेम क्या है, फ्री फायर गेम को कैसे जीते और गरेना फ्री फायर गेम कहा से डाउनलोड कर सकते है, के बारें में बताऊंगा। इसमें हम Free Fire online कैसे Download करें के बारें में भी बतायेंगे। आज के समय में फ्री फायर गेम एंड्राइड यूजर की पहली पसंद है अपने अच्छे ग्रापिक्स और यूनिक फीचर के कारण यह गेम काफी ज्यादा लोकप्रिय हुई है।
Garena Free Fire game क्या है Wikipedia?
गरेना फ्री फायर गेम इंडिया में फ्री फायर के नाम से फेमस है। गरेना गेम को एंड्राइड और एप्पल यूजर दोनों को डाउनलोड कर सकते है। इस गेम को पुरे वर्ल्ड में फेमस गेम PUBG के तरह ही डिज़ाइन किया गया है। क्युकी लगभग PUBG खेलना पुरे इंडिया में बैन लग चूका था। गरेना फ्री फायर गेम को गरेना नाम के एक कंपनी ने प्रकाशित और 111dot स्टूडियो नाम की कंपनी ने डेवेलोप किया है। ही बनाया है, पुबज बंद होने के बाद यह गेम इतना डाउनलोड हुआ की इस गेम को “Best Popular Vote Game” का अवार्ड 2019 में गूगल के गूगल प्ले स्टोर वालो के तरफ से मिला था।
Garena Free Fire Game को कब लांच किया गया था ?
गरेना फ्री फायर गेम 20 नवंबर 2017 को बीटा रिलीज़ हुआ था और 4 दिसंबर 2017 को मार्किट में ऑफिशियली लांच कर दिया था। एंड्राइड यूजर ही इस गेम को सबसे ज्यादा डाउनलोड करने वाले है।
Free Fire Game किस तरह का गेम है ?
यदि आपने PUBG खेला है तो आप इस गेम को भी बहुत आसानी से खेल सकते है। गेमिंग कि दुनिया में यह गेम बहुत ही लोकप्रिय survival शूटिंग वाला गेम हो चूका है, फ्री फायर battleground गेम में 50 से अधिक खिलाड़ी होते हैं जहा पर आप अकेला या ग्रुप बनाकर किसी एक आईएलएंड पर पैराशूट कि मदद से उतारते हैं। आपके साथ उतरे हुए सभी खिलाडी का मकशद यही होता है अपने आप को दूसरे के वॉर से बचाना और दूसरे को मारकर लास्ट तक जिन्दा रहना हर 10 मिनट में आपको अलग अलग आइलैंड पर गेम लेकर जायेगा और पैराशूट से उतरते ही फाइटर दूसरे खिलाड़िओ को मारने के लिए आर्म्स, हथियार और उपकरणों कि तलाश करते हैं और फिर तरह तरह कि गाड़ियों को use करके आइलैंड के कोने कोने जाना, झाड़ियों में छिपना और जो जीतता है उसे बूयाह (BOOYAH) दिया जाता हैं। गेम को और हार्ड और मजेदार करने के लिए हर थोड़े समय बाद एक सेफ जोन का अलार्म बजता है जिसकी बॉउंड्री के भीतर ही आपको रहना पड़ता है और यदि आप उस बॉउंड्री के बाहर है तो खुद ही मर जायेंगे इसीलिए आपको 10 मिनट तक के लिए बॉउंड्री में ही रहकर खेलना होता है।
फ्री फायर गेम के आइलैंड का नाम क्या क्या है इसके बारें में भी में आपको डिटेल से बता देता हूँ निचे के पोस्ट को जरूर पढ़े लोकप्रिय आइलैंड के बारें में जानने के लिए।
Free Fire Game में कितने आइलैंड है | Free Fire Game आइलैंड का क्या नाम हैं
इस गेम में वैसे 3 तरह के बैटल फील्ड है लेकिन नए संस्करण से 4 हो चुके है जिसमें की सबसे लोकप्रिय लैंड बरमूडा है।
1: बरमूडा (Bermuda)2: परगेटारी (Purgatory)3: कलाहारी (Kalahari)4: बरमुडा रीमास्टर्ड
Free Fire Game ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें
फ्री फायर को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, फ्री फायर को एंड्राइड यूजर प्लेस्टोरे से और एप्पल फ़ोन यूजर iOS से डाउनलोड कर सकते है।
प्लेस्टोरे में जाकर “Free Fire” टाइप करने पर आप को निचे के जैसा इमेज दिखेगा जहा पर आप इनस्टॉल बटन को क्लिक करके गेम को इनस्टॉल करके गेमिंग करना चालू कर सकते है।
यदि आप फ्री फायर गेम को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर डोलोड करना चाहते है तो गेरेना के ऑफिसियल वेबसाइट https://ff.garena.com/index/hi/ पर से कर सकते है।
यह भी पढ़े: गूगल का Snippet फीचर्स क्या है
Free Fire का मालिक कौन है?
फ्री फायर को Forrest Xiaodong Li (CEO of Garena) ने बनाया है इनको Li या Forrest Li के नाम से भी जानते है लोग। Li ने 2009 में एक गेमिंग कंपनी चालू किया जिसका नाम रखा गेरेना। फ्री फायर के अलावा गेरेना कंपनी के और भी फेमस गेम्स है जैसे की Call of Duty, League of Legends, Arena of Valor (AOR), Free Fire, Speed Drifters. 2017 में फ्री फायर गेम को बनाया गया था।
Forrest Li का जन्म चीन में हुआ था और यह चीन के एक बिल्लिओनेरे बिज़नेस है। Li ने अपनी डिग्री शंघाई जिआओटोंग यूनिवर्सिटी से किया और बाद में Stanford Graduate School of Business से MBA कर लिया।
Conclusion
फ्री फायर दुनिया का सबसे लोकप्रिय गेम हो चूका है, इस पोस्ट में मैंने आपको फ्री फायर क्या है और फ्री फायर को कैसे डाउनलोड किया जाता है के बारें में बताया है आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और कमेंट में अपनी राय जरूर बताएं।