हम जब भी मोबाइल यूज़ करते है और इंटरनेट का यूज करते ही है लेकिन गुस्सा तभी आता है जब हमें 4G स्पीड होने के बाद भी इंटरनेट की स्पीड का सामना करना पड़ता है। इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए Elon Musk का नाम तो सुना ही होगा ऐसा कहा जाता है कि Elon Musk ऐसा काम करते है जिससे दुनिया हैरत में आ जाएं, Tesla कार कंपनी के मालिक वही है उन्ही की कंपनी SpaceX ने भारत में Starlink नाम की एक फ़ास्ट इंटरनेट सर्विस भारत में लाने वाले है। Starlink का कनेक्शन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन बहुत जरुरी है लेकिन उसके पहले आपका यह जानना बहुत जरुरी है कि Starlink क्या है, Starlink कैसे काम करेगा और भारत में Starlink आने में कितना टाइम लगेगा, Starlink का इंडिया में सेटअप लगाने के लिए कितना पैसा देना पड़ेगा के बारे में बताऊंगा।
Starlink स्टारलिंक इंटरनेट क्या है | What is Starlink in hindi
स्टारलिंक एक इंटरनेट ब्रॉडबैंड की सुविधा है जिसको SpaceX कंपनी ने 2015 में डेवेलोप करना चालू कर दिया था और 2019 में शुरुवाती प्रोटोटाइप सैटेलाइट्स को ऑर्बिट में लॉच भी कर दिए गया था, सैटेलाइट से ब्रॉडबैंड इंटरनेट देने के लिए सैटेलाइट्स को लोअर अर्थ ऑर्बिट (LEO) यानि 550 से 1200 किलोमीटर ऊपर में ही स्थापित किया है, ताकि हाई-स्पीड इंटरनेट मिल सके और लेजर के जरिए डेटा ट्रांसमिट करते हैं तथा यह फाइबर ऑप्टिक ब्रॉडबैंड की तरह ही है, जिसमें लाइट की स्पीड से डेटा ट्रैवल करता है। SpaceX ने अभी तक तकरीबन 1737 (May 2021) सैटेलाइट्स को छोड़ रखा है और यह हज़ारों सैटेलाइट्स नेटवर्क मिलकर जो नेटवर्क बनाते है उसको ही स्टारलिंक कहा जाता है। कंपनी का लक्ष्य 2027 तक लगभग 42,000 सैटेलाइट्स को छोड़ना है और कस्टमर का विस्तार करना है।
स्टारलिंक इंटरनेट और ब्रॉडबैंड इंटरनेट में क्या अंतर है?
स्टारलिंक इंटरनेट सीधा Satellite के जरिये जुड़कर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करेगा जबकि नार्मल ब्रॉडबैंड में समुन्द्र के निचे लम्बे लम्बे तार दौड़ाये जाते है एक दूसरे जगह को कनेक्ट करने के लिए और इसके कारण इंटरनेट स्लो होता है, और Satellite के सीधा जुड़ने से यह भी फायदा रहेगा कि अब हर जगह गांव गांव भी इंटरनेट कि सुविधा मिल जाएगी सबको।
Starlink Internet का दूसरा नाम क्या है?
स्टरलिंक इंटरनेट को Satellite इंटरनेट कह सकते है।
Starlink Internet का मालिक कौन है?
स्टारलिंक इंटरनेट का ओनर दुनिया के एक बेहतरीन और सबसे आमिर माने जाने वाले Elon Musk है जिनकी कंपनी Tesla Car का नाम आपने सुना ही होगा।
SpaceX कंपनी का पूरा नाम क्या है?
SpaceX का पूरा नाम Space Exploration Technologies Corp. (SpaceX) है जोकि स्पेस और एयरोस्पेस से रिलेटेड सर्विस प्रोवाइड करता है।
स्टरलिंक इंटरनेट लगवाने में कितना खर्च जायेगा | इंडिया में स्टरलिंक सर्विस की कितनी कीमत है
अभी तक आपने स्टारलिंक क्या है के बारें में जाना अब मैं आपका यह डाउट इंडिया में स्टारलिंक सर्विस की कितनी कीमत है या इंडिया में कितना पैसा देना होगा Starlink के लिए तो इस पोस्ट को पढ़े।
मेरे हिसाब से यह सर्विस काफी महंगा है यदि देखा जाएं तो Starlink की इंडिया में pre-booking $99 (7,400 रुपया) में किया या सकता है, SpaceX कंपनी का कहना है उसको अभी तक इंडिया से भी आर्डर आना चालू हो गया था। $99 डॉलर पाय करने पर आपको कंपनी के तरह से कुछ किट जैसे की टर्मिनल सपकेक्स, Dishy McFlatface (डिशी मैकफ्लैटफेस), वाई-फाई राउटर, पावर सप्लाई, केबल और एक माउंटिंग ट्राइपॉड दिया जाता है। और सर्विस न यूज़ करने पर आपका पैसा फुल रिफंड किया जायेगा ( रिफंड की पूरी जानकारी के लिए Starlink की वेबसाइट पर जाएं)
क्या इंडिया में स्टारलिंक इंटरनेट कनेक्शन मिल जायेगा | Starlink in India
स्टारलिंक का pre-booking तो आप करा सकते हो लेकिन मेरी सलाह यदि रहेगा की अभी कोई भी बुकिंग चालू नहीं है और जब तक भारत सरकार के तरफ से स्टारलिंक को लाइसेंस नहीं मिल जाता SpaceX अपने इस प्रोजेक्ट को भारत में नहीं ला पायेगा।
स्टारलिंक से भारत में इंटरनेट पर कितना स्पीड मिलेगा?
Starlink अभी पूरी तरह फुल लांच नहीं हुआ है लेकिन स्टारलिंक की सॅटॅलाइट इंटरनेट स्पीड तकरीबन 50MBPS से 150MBPS के बिच रहेगा। क्युकी यह सॅटॅलाइट इंटरनेट सेवा है जिसने low-latency रहेगा और यह तकरीबन 20 मिली सेकण्ड्स से 40 मिलिसेकण्ड्स का समय लेता है। कुछ अमेरिकन न्यूज़ के अनुसार कुछ लोगो ने जब स्पीड टेस्ट किया तो स्टारलिंक इंटरनेट 100MBPS डाउनलोड और 15-30MBPS का उपलोड स्पीड दे रहा था यह एक एवरेज स्पीड है। जबकि इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने वाली बेस्ट कंपनी Ookla ने कहा था कि स्टारलिंक कि स्पीड ब्रॉडबैंड से स्पीड के बराबर पहुंच गयी है।
Starlinks इंटरनेट कैसे काम करता है?
स्टारलिंक इंटरनेट सॅटॅलाइट सिस्टम के माध्यम से काम करता है जहाँ पर सैटेलाइट्स को लोअर अर्थ ऑर्बिट (LEO) यानि 550 से 1200 किलोमीटर ऊपर में स्थापित किया गया है। स्टारलिंक इंटरनेट को यूज करने के लिए एक रिसीवर की जरूरत होती हैं जो सॅटॅलाइट से डाटा रिसीव और भेज सके जिससे इंटरनेट काफी स्पीड से ट्रेवल करके लोगो तक पहुंच सके।
स्टारलिंक इंटरनेट को एक्सेस करने के लिए डिश टीवी के जैसे ही एंटेना और राऊटर आपके घर पर लगेगा फिर आप उसको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप या टीवी में कनेक्ट कर सकते है साथ ही स्टरलिंक का एक एप्प होगा जहा पर आपको लॉगिन करके सारी सेटिंग करनी पड़ेगी।
Bharat में स्टारलिंक कब लांच होगा?
इंडिया में स्टारलिंक इंटरनेट की पूर्ण रूप से सेवा दिसंबर 2022 से 2 लाख एक्टिव टर्मिनल के साथ लॉच करने का लक्ष्य रखा गया है।
भारत के अलावा और किस कंट्री में स्टारलिंक इंटनेट की सेवा चालू है?
भारत में अभी स्टारलिंक की सेवा आने में टाइम लगेगा लेकिन कुछ देश “US, Canada, UK, Germany, New Zealand, Australia, Austria, France, Netherlands, Belgium, Ireland, Denmark, Chile, Portugal, Switzerland, Poland, Italy, Mexico, Croatia, Sweden, Greece जैसे देशो में चल रहा है।
FREQUENTLY ASKED (FAQ)
WiFi राऊटर / पावर सप्लाई, केबल्स और बेस (पाइप एडाप्टर, वोल्केनो माउंट, फ्लशिंग माउंट, ग्राउंड पोल माउंट, केबल रूटिंग किट, मसोनरी रूटिंग किट) मिलता है।
Conclusion
इस पोस्ट को पूरा पडने के लिए धन्यवाद अभी भारत में स्टारलिंक तो आया नहीं है लेकिन Starlink जहाँ भी लांच हुआ है अभी तक सारे लोगो फ़ास्ट इंटरनेट स्पीड के मजे ले रहे है दुनिया बहुत ही एडवांस हो चुकी है तो इंडिया भी क्यों नहीं रहेगा। इस पोस्ट में मुझे पूरा उम्मीद है आपको Starlink क्या है, Starlink कैसे काम करेगा और भारत में Starlink आने में कितना टाइम लगेगा, Starlink का इंडिया में सेटअप लगाने के लिए कितना पैसा देना पड़ेगा पढ़कर अच्छा लगा होगा।