हेलो दोस्तों, व्हाट्सप्प एक बहुत ही पॉपुलर चैटिंग अप्प है जिसको दुनिया में करोडो लोग यूज करते है और आप भी उनमे से एक होंगे लेकिन क्या आपको किसी का स्टेटस नहीं दिख रहा है या आप आपके दोस्त, गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को कॉल या मैसेज नहीं कर पा रहे हो तो और आप उस अगले बन्दे के पूछ भी नहीं सकते हो की क्या तुमने मुझको ब्लॉक कर रखा है क्या? व्हाट्सप्प में कुछ ऐसे ट्रिक्स है जिससे आप मालूम कर पाओगे की सामने वाले ने आपको ब्लॉक कर रखा है क्या। तो इस पूरे टिप्स एंड ट्रिक्स को समझने के लिए मेरे इस पोस्ट WhatsApp पर किसने किया है ब्लॉक कैसे पता करें।
WhatsApp पर किसने किया है ब्लॉक कैसे पता करें का टिप्स एंड ट्रिक्स
व्हाट्सप्प के ब्लॉक करने का फीचर्स तो बना दिया है लेकिन सामने वाले को कैसे नोटिफिकेशन मिले की आपको किसी ने ब्लॉक किया है उसका कोई फीचर्स नहीं बनाया है और ना ही जब आप किसी को ब्लॉक करते हो तो सामने वाले को कोई भी नोटिफिकेशन जाता है।
Last online status not seen | लास्ट ऑनलाइन स्टेटस टाइम का न दिखना
यह भी पढ़े: व्हाट्सप्प पर स्टीकर कैसे डाउनलोड करें।
यदि आपको किसी ने व्हाट्सप्प पर ब्लॉक कर रखा है तो आपको उसका लास्ट सीन दिखाई नहीं देगा या अपडेटेड लास्ट सीन नहीं दिखाई देगा इसका एक रीज़न ब्लॉक भी हो सकता है और दूसरा रीज़न यह भी हो सकता है की उस बन्दे ने अपनी प्राइवेसी सेटिंग में बदलाव करने किसी को भी अपना लास्ट सीन न दिखाई दे ऐसा सेटिंग कर रखा हो।
Profile Picture showing old one | पुराना प्रोफाइल पिक्चर का ही दीखते रहना
यदि आप किसी के द्वारा आप व्हाट्सप्प पर ब्लॉक्ड है तो आपको उस बन्दे का प्रोफाइल पिक नहीं दिखेगा हालाँकि यदि यदि उस बन्दे ने आपको उस टाइम ब्लॉक किया है जब उसका कोई प्रोफाइल पिक है व्हाट्सप्प पर तो आपको वहीं इमेज हमेशा दिखेगा नाकि उसका कोई अपडेटेड फोटो।
अगर किसी व्यक्ति ने आपको WhatsApp पर ब्लॉक कर दिया है, तो आप उनकी प्रोफाइल पिक्चर नहीं देख पाएंगे। हालाँकि, यदि आप उस व्यक्ति का प्रोफ़ाइल चित्र देख पा रहे हैं और इसी बीच आपको ब्लॉक कर दिया गया है, तो हो सकता है कि आप उस यूजर की अपडेटेड प्रोफ़ाइल फोटो न देख पाएँ।
Single Tick in chat window | Single tick का दिखना
यदि आपको किसी ने ब्लॉक कर रखा है और जब भी आप उसको मैसेज भेजते है और मैसेज डिलीवर होने पर सिंगल टिक ही दिख रहा है तो इसका मतलब है की उसने आपको ब्लॉक कर के रखा है। और वही यदि 2 ब्लू टिक या नार्मल टिक देखने को मिलता है तो इसका मतलब है की ब्लॉक नहीं किया है।
यह भी पढ़े: यूट्यूब से खूब देर सारा पैसा कमाने का आसान तरीका
Calling WhatsApp not reachable | WhatsApp कॉल का न लगना
यदि आपका नंबर किसी के WhatsApp App में ब्लॉक है तो आप उस बन्दे को न तो ऑडियो कॉल और न ही वीडियो कॉल कर पाएंगे।
Not able to add in any new group | किसी नए ग्रुप में Add न कर पाना (MUST TRY STEP)
यदि आपको किसी ने गुस्से से ब्लॉक कर रखा है तो आप उसको किसी भी नए ग्रुप में ऐड नहीं कर पाएंगे तो समझ जाइये इसका मतलब है की आपको किसी ने ब्लॉक कर रखा है। इस मेथड को टेस्ट करने के लिए आप 8-10 लोगो का एक नया ग्रुप बनाये और यदि वह बंदा आपको ब्लॉक करके रखा है तो आप उसको ऐड नहीं कर पाएंगे।
WhatsApp status not seen | WhatsApp स्टेटस का न दिखना
ऐसा हो नहीं सकता की आज के दौर में डेली कोई स्टेटस न लगाता हो तो यदि आपको भी किसी अपने दोस्त यार का स्टेटस काफी दिन से नहीं दिख रहा है तो इसका एक मतलब यह भी हो सकता है आपको उस बन्दे ने ब्लॉक करके रख दिया है। लेकिन यहाँ पर भी एक्सेप्शन हो सकता है की वो आपको अपना स्टेटस नहीं दिखाना चाहता तो और बस अपने स्टेटस से हाईड कर के रखा हो।
Conclusion
ऐसे बहुत से क्रिटिकल समय आते है जब आप कुछ टेक्निकल चीजों की जानकारी न रखते हुए अपने किसी खास से गुस्सा हो जाते है की उसने आपको WhatsApp पर ब्लॉक कर रखा है या नहीं, लेकिन आप अभी तक मेरे इस पोस्ट व्हाट्सप्प पर आपको किसी ने ब्लॉक किया है या नहीं कैसे जाने के बारें में पूरा पढ़ लिया है अब आपको जानकारी हो गयी है तो आप इस पोस्ट को दुसरो तक शेयर करें।
FAQ:
1. Last online status not seen | लास्ट ऑनलाइन स्टेटस टाइम का न दिखना
2. Profile Picture showing old one | पुराना प्रोफाइल पिक्चर का ही दीखते रहना
3. Single Tick in chat window | Single tick का दिखना
4. Calling WhatsApp not reachable | WhatsApp कॉल का न लगना
5. Not able to add in any new group | किसी नए ग्रुप में Add न कर पाना (MUST TRY STEP)
6. WhatsApp status not seen | WhatsApp स्टेटस का न दिखना