वैसे तो Online earning के बहुत सारे resources है लेकिन यूट्यूब उसमे से सबसे प्रसिद्ध है क्योकि YouTube एक फ्री प्लेटफार्म है जिसमे आपको बस इंटरनेट और वीडियो शूट करने के लिए एक एंड्राइड मोबाइल और थोड़ा बहुत वीडियो एडिटिंग आना चाहिए, जोकि लगभग सबके पास होता है। मोबाइल से पैसे कमाए यूट्यूब के द्वारा
YouTube ऑनलाइन कमाई एक ऐसा जरिया भी है जहा पर जो लोग पढ़े लिखे नहीं है लेकिन उनके अंदर कुछ टैलेंट है और कुछ करने का जज्बा है वो लोग भी YouTube से अच्छी कमाई कर सकते है और कर भी रहे है। अब आप लोग सोच रहे होंगे कि YouTube से पैसा कैसे कमाए और यूट्यूब से कितनी कमाई हो सकती है।
जितने भी successful ब्लॉगर है उनका एक या दो यूट्यूब चैनल जरूर रहता है। ऐसा क्यों है? क्योकि उससे उनको उससे प्रसिद्धि मिलती है और उनके ब्लॉग पर सोशल ट्रैफिक भी बढ़ता है। मैं उम्मीद करता हूँ आपको मेरा पोस्ट पढ़ने में अच्छा लगेगा।
क्या YouTube चैनल से पैसे कमा सकते है? जी हाँ जरूर कमा सकते है। आज मै उसी के बारे मे पूरा detail बताऊंगा।
How to earn money from YouTube in Hindi, (A complete guide YouTube से पैसे कमाने का) और YouTube Channel को promote करने के tips और tricks
मैं सबसे पहले आपको यूट्यूब के बारे में बताऊंगा फिर पैसे कमाने का तरीका। सब डिटेल्स आपको बताने वाला हूँ आप Table of Content देख कर अपने मनचाहा टॉपिक पर जा सकते है। पैसे कमाने वाला टॉपिक नंबर 4 पर है आप डायरेक्ट उसको पढ़ सकते है।
यदि आप यूट्यूब से कैसे पैसे कमाए जाते है कीवर्ड पर यूट्यूब में सर्च करेंगे तो बहुत सारे वीडियो और गाइडेंस आपको मिल जायेंगे।
YouTube क्या है? (What is YouTube in Hindi)
YouTube एक ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट है। जहाँ पर आप खुद का वीडियो फ्री में अपलोड कर सकते है या दूसरे का अपलोड किया हुआ वीडियो फ्री में देख सकते है।
YouTube पर बहुत सारे टीवी चैनल जैसे की News Channel, TV चैनल, Cartoon चैनल और बहुत सारे वीडियो कंटेंट ऑनलाइन मिल जाते है। बहुत से लोगो ने तो स्मार्ट टीवी आने के बाद तो केबल नेट का यूज ही बंद कर दिया है। यूट्यूब पर लगभग 300 घंटा प्रति मिनट अपलोड होता है (Source: Internet सोर्सेज ऐसा बताता है।) गूगल के बाद यूट्यूब 2nd नंबर का सर्च इंजन भी है।
यूट्यूब सभी प्लेटफार्म Android, Mac, Linux, Windows पर available है। YouTube पर आप लाइव जाकर लोगो से लाइव कमेंट के through बात भी कर सकते है। यूट्यूब पर आप लॉगिन करके वीडियो अपलोड, शेयर, मनपसंद वीडियो को लेटर watch कर सकते है। बहुत सारे एजुकेशनल वीडियो मिलेंगे जिससे की आप बहुत कुछ शीख पाएंगे।
लगभग बहुत सारी कंपनी अपना चैनल बना रखे है जिसमे की आप उन कंपनी के प्रोडक्ट, वीडियो क्लिप, टीवी प्रोग्राम, लाइव स्ट्रीम दिखाते है। दुनिया भर में बहुत सारे Vlogger है जो यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई करने अपना और अपने फॅमिली की responsibility उठा रहे hai.
यह भी जाने: YouTube के दो पहलु है:
वीडियो बनाने वाला (Video Creator): ऐसे लोग जो खुद के इंटरेस्ट का वीडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करते है।
वीडियो देखने वाला (Video Viewer): ऐसे लोग जो अपने शौक के हिसाब से वीडियो को बस देखते है।
YouTube को कब और किसने बनाया ( Founder of YouTube)
YouTube को American e-commerce company PayPal के तीन कर्मचारी Steve Chen, Chad Hurley और Jawed Karim ने 14 February 2005 में की थी और बाद में इसको Google ने खरीद लिया।
YouTube कैसे चालू हुआ (History of YouTube in hindi)
आइये मैं आपको YouTube का अविष्कार किसने किया बारे में बताता हूँ। वैसे तो गूगल sources के द्वारा इसके कई तथ्य मिलते है। YouTube के जुडी रोचक बातें
- यूट्यूब को वैलेंटाइन डे के दिन 2005 में Steve Chen, Chad Hurley और Jawed Karim ने किया था।
- 2004 में हिन्द महासागर में आयी सुनामी के वीडियो क्लिप ऑनलाइन न मिलने पर जावेद करीम ने एक ऐसा प्लेटफार्म बनाने का सोचा जहाँ पर कोई भी वीडियो अपलोड और स्टोर कर सके।
- मीडिया के अनुसार स्टीव चेन और हर्ले ने 2005 के सुरुवाती महीनो में एक अपार्टमेंट में डिनर करते समय कुछ फोटोज़ और वीडियो बनाये थे और उसको शेयर करने में दिक्कत आने पर उनके मन में यूट्यूब का आईडिया आया था।
- YouTube एक डेटिंग वेबसाइट थी लेकिन आज दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन विडियो साइट बन गई है।
- गूगल ने यूट्यूब को 18 महीने बाद ही 9 अक्टूबर 2006 को 1 अरब 65 करोड़ डॉलर देकर खरीद लिया था।
- यूट्यूब पर फर्स्ट वीडियो 23 अप्रैल 2005 को जावेद नाम के चैनल से अपलोड किया गया था। यह चैनल खुद ही यूट्यूब के मालिक जावेद करीम का था।
- “Me At the Zoo” title का वीडियो सबसे पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था जिसमे जावेद अपने दोस्तों के साथ चिड़ियाघर गए थे।
YouTube से पैसे कैसे कमाए 2022
YouTube से पैसे कैसे कमाए full guide in hindi आपको ‘YouTube पार्टनर कार्यक्रम’ (YPP) में आवेदन करके उसका हिस्सा बनना होगा।
यूट्यूब में एक अच्छा ओरिजिनल कंटेंट तैयार करके आप Google AdSense और उसके अलावा दूसरे तरीको से पैसे कमा सकते है। तो आइये हम लोग बात करते है YouTube से पैसे कमाने का तरीका 2022
Fact: जितने ज्यादा सब्सक्राइबर्स और व्यूज उतने ज्यादा पैसा कमाने का मौका…..
YouTube पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करके
YouTube पार्टनर कार्यक्रम से कमाई करने के तरीके: आइये पहले जानते है YPP क्या है, और उसको Qualify करने का टर्म एंड कंडीशंस क्या है और उसके बाद कमाई के तरीके
YouTube Partner Program क्या है?
YPP, यूट्यूब के द्वारा बनाया गया एक प्रोग्राम है जिसके तहत Videos Creators अपने videos अपलोड करके अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते है और YPP प्रोग्राम को qualify करने के कुछ खास नियम है जो YPP प्रोग्राम को बेहतर बनाये रखने के लिए यूट्यूब के द्वारा बनाये गए है।
यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम qualify करने के term एंड conditions
YPP प्रोग्राम को qualify करने के लिए आपके चैनल पर 4,000 घंटे का वैलिड पब्लिक वाच और कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स पिछले 12 महीने में होना चाहिए।
यूट्यूब कंपनी आपके चैनल की समीक्षा करते है ताकि यह पक्का हो सके की इस प्रोग्राम से अच्छे क्रिएटर्स जुड़ें और वो इन सबका फायदा पा सकें। और यूट्यूब कंपनी लगातार आपके चैनल की क़्वालिटी की जांच करते रहते है ताकि आप कोई यूट्यूब के नियम को तोड़ ना सके।
जैसे ही आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वाच हो जाता है आपको खुद ही यूट्यूब के तरफ से ईमेल आएगा उसके बाद आप AdSense पर अपना अकाउंट बनाके अपने चैनल को मोनेटाइज कर लीजिये।
YouTube पार्टनर कार्यक्रम से कमाई करने के तरीके
इस प्रोग्राम के तहत एक ही नहीं ~4-5 तरीके है कमाने के जो मैं आप लोगो को नीचे बताऊंगा।
- Ad से होने वाली आय
- Channel को ज्वाइन कराके (Not Subscribe)
- मर्च शेल्फ (Merchandise – उत्पाद) के द्वारा
- Super Chat और Stickers से होने वाली आय
- YouTube Premium से होने वाली आय
विज्ञापन (Ads) से होने वाली कमाई: जब आप YPP प्रोग्राम के लिए qualify हो जाते है तो आपके Niche के हिसाब से YoutTube आपके वीडियोस पर Ad लगा देता है। और जब भी कोई व्यूअर उस Ad को 10,25,30 सेकंड तक देखता या उस Ad पर क्लिक करता है तो आपके उस Ad के CPC के हिसाब से पैसे AdSense Account में जुड़ जाते है।
यह भी पढ़ें: CPM, CTR, CPC, CPL और CPA क्या होता है?
- यूजर की उम्र 18 साल होनी चाहिए या कोई कानूनी फॅमिली मेंबर्स जिसकी उम्र 18 से ऊपर हो।
- आपका वीडियो साफ सुथरा होना चाहिए जैसेकी कोई गलत भाषा का प्रयोग, आपत्तिजनक सीन, एडल्ट कंटेंट, अपमान, भड़काने चौकाने वाले सीन या भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।
Ad से कमाई शुरू करने के कुछ शर्ते:
Channel को ज्वाइन कराके (Not Subscribe): दर्शक हर महीने चैनल की सदस्य्ता लेकर आपके चैनल को ज्वाइन कर सकते है जिससे की उनको तमाम Badges, Emoji और और चैनल के मालिक के द्वारा दूसरे फायदे जैसेकि चैनल ज्वाइन करने वालो को कुछ स्पेशल टिप्स, लाइव चैट उनके कमेंट को जरूर रिप्लाई करने आदि जैसे सर्विसेज अपने तरफ से दे सकते है।
चैनल को ज्वाइन कराके पैसे कमाने के कुछ शर्ते:
- उम्र कम से कम १८ की होनी चाहिए।
- आप ऐसे देश में रहते हो जहा यह सुविधा उपलब्ध हो।
- चैनल के 30,000 से ज़्यादा सदस्य हों।
Product Sell या मर्च शेल्फ (Merchandise) के द्वारा:
यदि आप खुद के कुछ ब्रांड्स के मर्चंडाइज़ (उत्पाद) यूट्यूब पर अपने Viewers को बेच कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। उदहारण: T-Shirt, कॉफी मग, साड़ी, डिज़ाइनर ड्रेस, टी शर्ट प्रिंट, फ्रीलांसिंग और बहुत से प्रोडक्ट। किसी T-शर्ट, मग प्रिंटिंग कंपनी से टाई उप करके भी प्रोडक्ट सेल कर सकते है।
मर्च शेल्फ के कुछ शर्ते:
- उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए
- आपके चैनल पर 10,000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए
Super Chat और Stickers से होने वाली आय: सुपर चैट और स्टीकर को अपने चैनल पर एक्टिवेट करके भी पैसा कमा सकते है। जब आप यह सर्विस एक्टिव रखते है अपने चैनल पर और कोई दर्शक आपको कमेंट करता है सुपर स्टीकर या चैट लेकर तो उसको कुछ पाइए गूगल को देना पड़ता है और उस पैसे में आपका भी कमीशन रहता है। आपका मैसेज सबसे ऊपर पिन रहेगा।
YouTube Premium से होने वाली कमाई: अभी यूट्यूब ने प्रीमियम करके एक नया प्रोग्राम बनाया है जिसकी सदस्य्ता लेने पर users को कोई वीडियो देखते समय कोई भी Ad नहीं दिखता है। जब प्रीमियम के सदस्य आपके चैनल पर कोई वीडियो देख रहे है तो आपको यूट्यूब कुछ पैसा देता है क्योकि Viewers को आपका चैनल पसंद आ रहा है।
Note: इन सभी तरीको से जो भी पैसे आपके AdSense अकाउंट में आते है उसमे से गवर्नमेंट रूल से इनकम टैक्स कट के आपको पैसे मिलेंगे।
Sponsorship Video करके
स्पॉन्सरशिप वीडियो पाने के लिए पहले आपको अपना चैनल को पॉपुलर करना पड़ेगा, सब्सक्राइबर्स और व्यूज बढ़ाने पड़ेंगे। मार्केट में बहुत सारी कंपनी है जो अपने ब्रांड को फेमस करने के लिए टीवी Ad के अलावा आजकल YouTubers लोग को भी Ad देते है और Youtubers उनके प्रोडक्ट की रिव्यु अपने वीडियो के start या end मे डाल के उस प्रोडक्ट के बारे में थोड़ा बात कर देते है जिससे की उनके ब्रांड को भी पॉपुलैरिटी मिलती जाती है।
Affiliate Marketing करके या Brand Influencer बनके
यह ऑनलाइन कमाई का सबसे बड़ा और सफल जरिया है, थोड़े टाइम में ही इस जरिए से ढेर सारा कमा सकते है। किसी प्रोडक्ट की unboxing, review करके आप उस प्रोडक्ट की Affiliate link अपने description में डाल देते है और यदि viewers आपके लिंक पर क्लिक करके उस product को खरीदता है तो आपको कमिशन के रूप में कुछ पैसा मिलता है।
Product Replacement करके
उदाहरण के तौर पर समझाऊंगा जैसे की आपने किचेन रेसेपी वाला चैनल खोल रखा है तो आप उनके ब्रांड का सामान यूज करके अपना वीडियो बना सकते है। इसको एक तरह से Brand Endorsement बोल सकते है।
Online Tutorial videos बनाके
आज के दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन मार्केटंग ऑनलाइन टूशन भी हो गयी है आप अपने नॉलेज के अनुसार किसी भी बिषय पर वीडियो बनाकर लोगो को अट्रैक्ट कर के पेड कोर्सेस बेच सकते है।
यूट्यूब से कैसे करें घर बैठे कमाई, बहुत ही आसान तरीके से समझें पूरी प्रक्रिया अब आप समझ ही चुके होंगे। तो आइये बात करते है कुछ Pro एंड Cons की ……………..
इतना % यूट्यूब हमारे कमाई से लेता है
45:55 के रेसिओ मई यूट्यूब लेता है अपना मुनाफा: आज भी आपके चैनल पर कोई भी Ad चलता है और उस Ad से आपको कमाई होती है तो उसमे 45% यूट्यूब का होता है। उदहारण: यदि मान के चले आपने 10 डॉलर दिन का कमाया है तो उसमे 4.5 डॉलर यूट्यूब का और 5.5 डॉलर आपका। (Source: Google )
YouTube Channel को promote करने के tips और tricks
अगर आप भी अपने सपनो को पूरा करना चाहते है तो पेशेंस जो की सबसे जरुरी है उसके साथ-साथ कुछ रणनीति तैयार करना पड़ेगा।
YouTube Channel Name: चैनल का नाम सिंपल और Niche रिलेटेड रखे जिससे की यूजर को अच्छे से नाम याद और नाम से ही मालूम चल जाना चाहिए की चैनल किस रिलेटेड बना है।
Awesome home page design: चैनल का होम पेज बहुत अच्छे तरीके से डिज़ाइन और optimize करे जिससे की यूजर आपके होम पेज पर आये तो वीडियोस पर जरूर देखे।
Focus on quality NOT quantity: बहुत सारी वीडियो ही अपने चैनल पर अपलोड कर देना बहुत बड़ी बहादुरी का काम नहीं है हमेशा 100% Quality पर ध्यान दे, ऐसा वीडियो बनाये जो आपके subscribers को अच्छा लगे। Clear voice, Clear picture और editing की quality अच्छी रखे।
Channel Trailer: अपने चैनल का एक आकर्षक ट्रेलर बनाये जो की 30-50seconds का होना चाहिए। बहुत सारे कस्टमाइज्ड वेबसाइट (Renderforest, Veed, etc.) जैसे उपलब्ध है जहा पर ट्रेलर बनाये जा सकते है।
Awesome Thumbnail & Title: यह सबसे महत्वपूर्ण स्टेप्स है क्योकि Thumbnail ही आपके वीडियो का पहला लुक होता है जो हर एक Youtubers को करना पड़ता है, Eye-catching thumbnail बनाये और टाइटल भी सिंपल एंड क्रिस्प रखे। थंबनेल बनाने के लिए आप Canva वेबसाइट का प्रयोग कर सकते है।
Awesome tagline: आपने चैनल का नाम रख लिया अब बारी आती है Tagline कि जो कि बेहद जरुरी है, कई बार users को tagline इतना attract करता है कि वो आपके चैनल को सब्सक्राइब कर लेते है। जैसे कि मेरे यूट्यूब चैनल का tagline है “A place to explore about technology”.
Reply to every comments: जब भी कोई सब्सक्राइबर्स आपके वीडियो को देखकर कमेंट करता है तो इसका मतलब है की उसने पूरा वीडियो देखा है और आपको appreciate करना चाहता है या कोई सवाल पूछना चाहता है अपना पूरा प्रयाश करे हर एक कमेंट को रिप्लाई करने का। यह एक बेस्ट तरीका है सब्सक्राइबर्स बढ़ाने ka.
Use Social Media Platform: शुरुवात में आपको आपके नए चैनल पर Organic ट्रैफिक नहीं आने वाला इसीलिए आपको पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा लेकर वीडियो पर व्यूज एंड सब्सक्राइबर्स लाना पड़ेगा। जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे की Quora, Facebook, Telegram, WhatsApp, Signal, YouTube, Instagram, Pinterest, Twitter, LinkedIn, WeChat, Snapchat
Blog with same YouTube channel name: एक ब्लॉग बनाये अपने यूट्यूब चैनल के नाम से और article write करके उस आर्टिकल में अपने YouTube वीडियो का link add करे वहां से भी आपको रेफेरल ट्रैफिक आएगा।
Comment on other Youtubers: बहुत सारे same Niche ब्लॉग, Q&A ब्लॉग और other यूट्यूब चैनल पर जाके कमेंट और question का answer देकर एक बड़ी संख्या में व्यू और सब्सक्राइबर्स बड़ा सकते है।
SEO of YouTube channel: Most Important step नए Youtubers को नहीं मालूम होगा की गूगल की तरह यूट्यूब भी अल्गोरिथम पर काम करता है इसीलिए SEO (Search Engine Optimization) बहुत जरुरी है क्योकि इससे ही आपको आर्गेनिक ट्रैफिक मिलता है और आपकी वीडियो फर्स्ट रैंक पर आता है। (How to Rank YouTube Videos in 2022) Video title mei
- वीडियो टाइटल में ट्रेंडिंग कीवर्ड का यूज करे
- डिस्क्रिप्शन लिखते समय कीवर्ड यूज करे
- वीडियोस का लेंथ कम से कम 10 मिनट रखे और सब्सक्राइबर्स बढ़ाये जिससे की यूट्यूब चैनल की अथॉरिटी बढ़ेगी और रैंकिंग भी।
- जब भी आप विडियो अपलोड करो तो आप टैग्स का इस्तेमाल करो, अपनी विडियो से रिलेटेड टैग का उपयोग कर सकते हो
- वीडियो फाइल का नाम चेंज करके अपने सब्जेक्ट रिलेटेड नाम रखे जैसे की “Unboxing 3110 tripods.mp4”
Conclusion
मुझे पूरा उम्मीद है की आप लोगो को यह पोस्ट पसंद आया होगा मैंने यूट्यूब के कैसे कमाए 2022, यूट्यूब से कमाने के क्या क्या जरिये है उसके बारे में डिटेल्स से बताने की पूरी कोशिश की है आप लोग Like और कमेंट जरूर कीजिये और बेशक कोई डाउट या हेल्प चाहिए तो हमें कमेंट में बताये हम पूरी कोशिश करेंगे की आपकी पूरी हेल्प की जाये।
3 thoughts on “YouTube से पैसे कैसे कमाए | How to earn money from YouTube in 2022 Hindi”