VPN क्या होता है | VPN कैसे काम करता है

VPN क्या होता है

नमस्कार आप लोगो का स्वागत है www.truetechniques.com में हम लोग बात करते है VPN के बारे में और जानेंगे VPN क्या होता है (What is VPN in Hindi) और इसे क्यों यूज किया जाता है। (What is VPN and how does it works in hindi)

टेक्नोलॉजी के दुनिया में आजकल सभी लोग Internet का इस्तेमाल करने लगे है। सभी लोग online transaction भी करते है तो VPN के बारे में जानना भी जरुरी है। जब कभी भी हम लोग कॉफी शॉप में जाते है और उनका Wi-Fi यूज करते है वो एक Public Network होता है। जोकि हम लोगो के लिए safe नहीं है। बहुत बार हम लोगो को न्यूज़ में देखने मिलता है की किसी किसी का पूरा का पूरा अकाउंट हैक हो गया । क्या आपने कभी सोचा की वो किसने किया। मेरे ख्याल से एक हैकर ने आपकी सारे डाटा को read करके अपने सिस्टम में save कर लिया है।

जब भी आप कोई App अपने मोबाइल से इनस्टॉल करते है, तो अपनी पूरी पर्सनल डिटेल्स उस Website और App को देते है। इसीलिए हमें कभी भी अपनी Personal Details किसी से शेयर करने के पहले 10 बार सोच लेना चाहिए और Always Trusted App पर ही पूरी डिटेल्स शेयर करना चाहिए और आपको गूगल पर About VPN in Hindi के बारे में जानना चाहिए।

जैसे जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता गया बहुत सारे Companies ने VPN Network को develop किया। कुछ App और Website है जो फ्री में VPN सर्विस देते है लेकिन उसमे आपको कुछ लिमिटेड सर्विस ही मिलेगा।

आये अब हम जानते है की VPN क्या होता है और क्यों यूज किया जाता है।

What is VPN in Hindi | VPN क्या होता है

VPN का पूरा नाम “Virtual Private Network” है। यह एक networking technology है जो हमारे Private & Public Network को प्रोटेक्ट करता है।

इसको यूज करने से हम अपने प्राइवेट डाटा को लीक होने से बचा सकते है। क्युकी VPN हमारे IP Address को गोपनीय रखता है। जिससे हमारा एड्रेस भी गोपनीय हो जाता है।

जब हम किसी VPN Service Provider से Paid Services लेते है तो वो हमें एक IP Address और User Name & Password provide करते है।

डायग्राम में आप देख सकते है की कैसे एक user VPN यूज करके इंटरनेट एक्सेस कर रहा है। जिससे की कोई भी वो चाहे हैकर हो, सर्विस प्रोवाइडर, सरकार कोई भी उसका IP Address नहीं ट्रैक कर पायेगा।

VPN Tunnel Structure, VPN kya hai, VPN in Hindi
VPN Tunnel Structure

VPN एक सिक्योर टनल (सुरंग) जैसा है जो हमारे Computer device और Internet के बीच काम करता है। हमारे सभी इंटरनेट ट्रैफिक इस tunnel के through होकर जाता है और हमें online snooping , hacking से प्रोटेक्ट करता है।

इस टेक्नोलॉजी का यूज मोस्टली IT Organization , Government , Businessman , Bank में किया जाता है। क्योकि उनके sensitive data को hack होने से सेव किया जा सके। एक नार्मल पर्सन भी VPN का यूज कर सकता है उसके लिए उसे कुछ App download करना पड़ेगा। या PC पर ब्राउज़िंग करने करने के लिए कुछ सर्विसेज लेना पड़ेगा।

VPN का अविष्कार कब और किसने किया | Who invented VPN in hindi

VPN को सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट के (Mostly सभी sources के अनुसार Gurdeep Singh-Pall) 1996 में बनाया था। उस टाइम वो अपने रिमोट एम्प्लोयी जो की ऑफिस के बाहर से इंटनेट एक्सेस कर के ऑफिस का ड्राइव ओपन करते थे उसको सिक्योर करने के लिए बनाया था। इसके यूज करने से उनको बहुत फायदा हो रहा था तो दूसरे कंपनी भी इसका इस्तेमाल करना चालू कर दिया।

VPN कैसे काम करता है | How does VPN works

  • जबभी हम कोई वेबसाइट गूगल पर सर्च करते है तो रिक्वेस्ट सबसे पहले हमारे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (आईडिया एयरटेल) के सर्वर पर जाता है. उसके बाद गूगल हमें उस वेबसाइट के सर्वर पर लेके जाता है और वेबसाइट ओपन हो जाता है।

ये जानने से पहले आइये जानते है without VPN के हमारा internet कनेक्शन कैसा काम करता है।

आइये अब जानते है VPN के through:

  • जब हम VPN के through वेबसाइट open करते है तो हम VPN प्रोवाइडर के सर्वर के through जाते है।
  • VPN service provider हमें एक यूनिक IP Address जोकि उस पर्टिकुलर सर्वर का होता है उसे हमें प्रोवाइड करता है।
  • अब जब हम ब्राउज़िंग करेंगे तो हमारा IP Address ट्रैक न होकर VPN provider का होता है।
  • अपना इंटरनेट कनेक्शन अपने डिवाइस और कनेक्टेड सर्वर के बीच में Encrypt हो जाता है।
  • VPN se privately internet access हो जाती है और कोई भी हमारा डाटा और एक्टिविटी ट्रैक नहीं कर सकता।

VPN का यूज क्यों करना चाहिए?

VPN का ऑफिसियल यूज

VPN का ओरिजनली यूज ऑफिसेस के लिए स्टार्ट हुआ था। VPN के through सेंट्रल ऑफिस के फोल्डर को securely एक्सेस कर सकते है अपने घर से।

VPN के पर्सनल यूज

VPN का personal यूज कब कब करना किये निचे दिए डायग्राम से आप समझ सकते है।

VPN ka personal yuj

Price differentiation में भी यूज किया जाना चाहिए ।

प्राइस differentiation: यह शायद आप लोग पहले नहीं सुने होंगे तो आइये आज इसको भी जान जाइये आप। जब हम किसी भी ट्रेवल वेबसाइट पर बार बार फ्लाइट टिकट देखते है तो प्राइस फ्लक्चुएट होता रहता है। वो हमारे IP Address को ट्रैक करके प्राइस show करता है । जैसे की आप suppose US में है तो प्राइस high शो करेगा but वही किसी दूसरे small country में है तो वहा पर वही ticket का price low बता सकता है। क्युकी VPN के थ्रू location hide हो जाता है।

कुछ वेबसाइट होती है जो अपने ISP के द्वारा blocked होता है या उसको उस country में allow नहीं होता है तो VPN के थ्रू उसको एक्सेस कर सकते है।

कभी कभी Netflix या और कोई OTT App पर Video stream करने पर नहीं open होता है वो उस country में block होता है but VPN से हम stream कर सकते है।

क्या VPN यूज करके भी कोई हमें ट्रेस कर सकता है ?

हाँ (Yes), हम कोई illegal activity करेंगे तो VPN provider से थ्रू पकडे जा सकते है। Technology के दौर में बहुत सारे दूसरे method है जो अपने IP Address को encrypt करने आपको पकड़ सकते है।

क्या VPN का यूज legal है?

इसका यूज बिलकुल legal है, बस कुछ देश जैसे की China, Russia, इराक & North Korea के government ने बैन लगा रखा है। बाकी बहुत सारे देश में उसे कर सकते है।

VPN लीगल है लेकिन उसके भी बहुत सारे term &condition होते है। जैसे की कोई भी कॉपीराइट items copyright ही रहेगा जाहे वो आप VPN के through ही न कर रहे हो।

आइये हम VPN के बारे में जानकारी होने के बाद जानते है की इसको install कैसे करना है। (VPN in Hindi)

Computer या laptop में VPN कैसे install करे | How to Set Up a VPN on Windows

आइये आज हम आप लोगो को बताते है की PC पर VPN कैसे यूज करे। और उसके लिए आज मै live example लेता हूँ best VPN service provider www.expressvpn.com का।

स्टेप 1: Login www.expressvpn.com और अपने जरुरत के हिसाब से paid plan choose करे। Plan लेने के बाद Sign In करे अपने user name और password से।

स्टेप 2: विंडोज ExpressVPN Apps को downloads करें।

स्टेप 3: Login के बाद अपने प्रोफाइल से Activation code copy करे क्योकि यह हमें जरुरत पड़ेगी जब हमारा App download हो जायेगा तो।

स्टेप 4: ExpressVPN App को ओपन करे और “Set up ExpressVPN” ऑप्शन पर क्लिक करे। और अपना Activation Code enter डाले और Sign In करे और लांच एप्लीकेशन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: Server location सेलेक्ट करे और कनेक्ट पर क्लिक करे। यदि कनेक्ट होने में कुछ प्रॉब्लम आ रही है तो लोकेशन चेंज ऑप्शन पर क्लिक करे और फिर कनेक्ट करें कोई भी 160 लोकेशन में से। ExpressVPN कंपनी के पास टोटल 160 सर्वर (90 countries) है।

हम यहाँ पर VPN server का full list दे रहे है। Link: https://www.expressvpn.com/vpn-server

Mobile में VPN कैसे install करे | How to Set Up VPN on Mobile

Download करे ExpressVPN App को Playstore से या ExpressVPN के वेबसाइट से। इसके बाद same process follow करना पड़ेगा जैसे की PC/Laptop के लिए करते है। VPN को आप PC, Mobile के अलावा और भी बहुत सरे देवीकेस में install करके यूज कर सकते है। जैसे की PlayStation, Apple TV, Smart TV, Router, Chrome extension , Mozilla extension ।

VPN का alternative option TOR है। उसके बारे में आपको next post में बात करेंगे।

आइये अब हम लोग VPN के Advantages और disadvantages के बारे मे बात करते है।

VPN के advantages क्या है।

  • आपके Confidential data को हैक होने से बचता है। और ऑनलाइन सिक्योरिटी को बढ़ाता है।
  • आप बेझिझक कही पर भी browsing किसी भी WiFi से कर सकते है।
  • आपके Confidential data को हैक होने से बचता है। और ऑनलाइन सिक्योरिटी को बढ़ाता है।
  • Blocked website को भी access कर सकते है।
  • इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ट्रैक नहीं कर पायेगा कि आपने कौन सी वेबसाइट ब्राउज किया है।
  • मान लीजिये नेटफ्लिक्स का कोई भी web सीरीज आपके कंट्री में बैन है तो आप उसको VPN की मदद से देख सकते है।
  • Anonymously कुछ भी download कर सकते है torrent से या किसी और वेबसाइट से।
  • गेमिंग के लिए बहुत भी बहुत अच्छा है।
  • ऑनलाइन Price Discrimination के लिए अच्छा है।

VPN के disadvantages क्या है।

  • क्युकी VPN डाइरेक्ट वेबसाइट सर्वर से कनेक्ट नहीं होता तो आपकी स्पीड स्लो हो जाती है. इसीलिए हमेसा गुड स्पीड वाला VPN लेना चाहिए
  • पर्सनल यूज से लिए महंगा पड़ता है। यह भी तो एक disadvantage ही है मेरे ख्याल से।
  • Wrong VPN यूज करने से आपकी data security loss हो सकती है।
  • सभी Devices VPN सपोर्ट नहीं करता है।

Conclusion

मैंने आपको VPN क्या है (What is VPN in hindi)  के बारे में approx. सब जानकारी दे दी है और में ये आशा करता हूँ की आप लोग को मेरे इस पोस्ट से VPN के बारे मे जानकारी मिल गयी होगी। सबसे खास बात यह है की ये मेरे website का पहला पोस्ट है और उम्मीद करता हूँ आगे भी ऐसे ही पोस्ट लिखता रहूंगा। आप लोग प्लीज अपना कमेंट जरूर करे उससे मुझे मोटिवेशन मिलेगी।

2 thoughts on “VPN क्या होता है | VPN कैसे काम करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024 Full Updates You Need To Know About The Grammy Awards 2024 What Happens to Our Bodies After We Die? Highest donation by Indian celebrities for Ram Mandir 2024 10 WAYS TO MAKE EXTRA MONEY WITH YOUR 9-5 JOB