5 फेमस Global मोबाइल एप्प जिसको इंडिया में बनाया गया | Made in India App in Hindi

नमस्कार दोस्तों आप का स्वागत है एक बार फिर से हमारे पोस्ट फेमस इंडियन मोबाइल App के बारे मेंमेड इन इंडिया एप्प, आज हम आप को 5 ऐसे ऐप्प के बारे में बताएँगे जिसको इंडिया में बनाया गया है और यह जान के प्राउड फील होता है कि इन ऐप्प्स को पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है।

नीचे पूरी टॉप 5 App लिस्ट दिया गया है और उन सब App के बारे में डिटेल भी बताया गया है। इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए क्योकि आपको इससे मोटिवेशन मिलेगा और ऐसे एप्प्स का इस्तेमाल भी करना चालू कर देंगे।

Top 5 Indian App | टॉप 5 भारतीय मोबाइल App

(1) Paytm

Paytm एप्प क्या है यह तो आप सबको मालूम ही होगा, Paytm की शुरुवात भारत देश से हुआ था यह एक बहुत ही जल्द एक फेमस App बन चूका था। जबभी किसी को पैसा चुकाना पड़ता था तो सब यही कहते है Paytm कर दे भाई और Paytm का स्लोगन है “Paytm karo” , Paytm ही एक ऐसा App है जिसने यहाँ तक की एक छोटे दुकानदार को भी बैंकिंग सीखा दिया।

यह भी जाने: गूगल को किसने बनाया

Paytm का पूरा नाम क्या है यदि नहीं जानते है तो “Pay Through Mobile” पेटीएम का फुल फॉर्म है। आइये अब हम आपको Paytm को किसने बनाया Paytm का मालिक कौन है के बारे में देते है, इस ऐप्प के संस्थापक “विजय शेखर शर्मा “ जी है जो अलीगढ (उत्तर प्रदेश) जिले के है। पेटीएम का हेडक्वार्टर Noida शहर में है। Paytm की पैरेंट कंपनी “One 97 Communication Limited” ने अगस्त 2010 को Paytm को लांच किया था।

Paytm India App: Paytm App Owner

Paytm एक मल्टीनेशनल e-commerce payment system और financial technology कंपनी है। Paytm जब 2010 में लॉच हुआ था तो इस App से केवल मोबाइल और डिश टीवी का रिचार्ज होता था, 2013 में कंपनी ने और विस्तार किया और डाटा कार्ड रिचार्ज, लैंडलाइन, पोस्टपेड बिल का भुगतान भी accept करने लगा था।

अभी 2021 में आप Paytm से लगभग हर एक जगह पेमेंट किया जा सकता है जैसे की चाहे वो मोबाइल रिचार्ज, यूटिलिटी बिल, ट्रेवल, ट्रैन बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, मूवी टिकट बुकिंग, इवेंट बुकिंग, इन्शुरन्स प्रीमियम, शॉप्स, टोल प्लाजा, मेट्रो टिकट बुकिंग, पार्किंग, छोटे दुकानदार (फल, सब्जी, चाय, पान) का पेमेंट, चालान, रेंट पेमेंट, लोन पेमेंट, एजुकेशन, गैस पेमेंट कर सकते है यहाँ तक की बहुत सारे मंदिर में ऑनलाइन डोनेशन का QR कोड भी लगा के रखा गया है।

Paytm लगभग 16 countries और 11 भाषाओँ में उपलब्ध है। 2017 में Paytm एक ऐसा अप्प हो गया था जिसको 100 मिलियन लोगो ने डाउनलोड कर रखा था। Paytm ने अभी वॉलेट को Paytm बैंक account में कन्वर्ट कर दिया है।  

(2) Zomato Food delivery app

जोमाटो App क्या है: जोमाटो App इंडियन फ़ूड डिलीवरी App है। जब भी घर बैठे हमें कुछ खाने का आर्डर करना रहता है तो हमें जोमाटो App याद आता है क्योकि इस App पर लगभग बहुत सारे रेस्टोरेंट लिस्टेड है और जोमाटो पर फ्री में डिलीवरी हो जाती है और साथ ही साथ हमेशा कुछ न कुछ बैंक के तरह से कैशबैक ऑफर मिल जाता है।

यह भी पढ़े: यूट्यूब से पैसा कामना हुआ आसान 2021 में

जोमाटो एप्प बहुत ही आसानी से आप प्लेस्टोरे या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। Food doesn’t have a religion. It is a religion’ कहकर Zomato पूरे देश में फ़ैल चूका है। जोमैटो कंपनी की शुरुवात दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा जोकि दोनों दोस्त है, ने मिलकर किया था। जोमैटो कंपनी की शुरुवात साल जुलाई 2008 में Foodiebay के नाम से हुई थी। 18 January 2010 में Foodiebay का नाम बदलकर Zomato रख दिया।

Zomato App Owner

जोमैटो कंपनी अभी तकरीबन 24 देश और लगभग 10,000 शहर में बिज़नेस कर रहा है। जोमैटो का कोई फुल फॉर्म नहीं है। दीपिंदर गोयल ( फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ) और गौरव गुप्ता ( को-फाउंडर और चीफ ऑपरेशनल ऑफिसर ), मोहित गुप्ता ( फ़ूड डिलीवरी बिज़नेस इन चीफ एक्सेक्यूटिव ऑफिसर ) और गुंजन पाटीदार ( इंजीनियरिंग हेड ) और आकृति चोपड़ा ( चीफ फाइनेंसियल अफसर ) का साझा ( समावेश ) होता है।

जोमाटो से कैसे आर्डर करे क्या आपको मालूम है नहीं तो हम आपको बता दे की आप अपने मनपसंद का रेस्टोरेंट भी सेलेक्ट कर सकते है या फ़ूड जैसे की चाइनीज़, पिज़्ज़ा, तंदूरी बस आपको फ़ूड आइटम नाम डालना है और इसके बाद आपको रेस्टोरेंट नाम दिखायेगा जोमाटो आप रेस्टोरेंट की रेटिंग्स देख के ऑनलाइन खाना बुक कर सकते है। यह ध्यान जरूर दे की खाना बुक करते समय आप प्रोमो कोड और बैंक ऑफर के कोड को अप्लाई करने से भारी डिस्काउंट मिल जायेगा ।

(3) Teen Patti

Teen Patti क्या है, तीन पत्ती एक इंडियन कार्ड (ताश) गेम है इसके बारे में करीब सब लोगो को पता होगा। तीन पत्ती खेल से बहुत लोगो ने बहुत पैसे कमाए है इस खेल को जुआ भी कह सकते है यदि आप यह गेम को इनस्टॉल करना चाहते है तो प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी इसको आप अपने रिस्क पर खेल सकते है हमारा ब्लॉग आपको कभी भी किसी जुआ खेलने के लिए उत्साहित नहीं करता है।

सौरभ अग्रवाल ने 2006 में Octro नाम की एक कंपनी बनायीं थी और यह कंपनी आज एक बहुत बड़ी गेम बनाने वाली कंपनी बन चुकी है, इनका पहला ऑफिस नॉएडा में था। Teen Patti और Rummy यह दोनों गेम जो की Octro द्वारा बनाया गया है काफी फेमस हो चूका है।

Teen Patti Game: CEO Saurabh Aggarwal

तीन पत्ती गेम इंडिया के साथ साउथ एशिया में भी बहुत फेमस है। तीन पत्ती गेम इंग्लिश गेम एप्प “Three-card Brag” और पोकर एप्प से इन्फ्लुएंस होक डेवेलप किया गया था। तीन पत्ती गेम रिलीज़ होते ही तकरीबन 2 साल के अंदर 10 मिलियन के जायदा लोगो के मोबाइल में इनस्टॉल हो गया था।

Octro कंपनी का सबसे फेमस गेम Teen Patti है उसके बाद Indian Rummy, Tombola , Carrom, Poker है। Teen Patti गेम में आप अपने फ्रेंड्स को इन्विते भेज कर भी डिजिटल रूप से खेल सकते है। Teen पट्टी अभी हिंदी, इंग्लिश, गुजराती और मराठी भाषा मे available है।

(4) Flipkart

आप लोगो में से तकरीबन सभी लोगो ने फ्लिपकार्ट से कुछ न कुछ ख़रीदा ही होगा और आपको मालूम होगा की फ्लिपकार्ट क्या हैफ्लिपकार्ट एक E-Commerce कंपनी है जिसको सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने अक्टूबर 2007 में दिल्ली से केवल 4 लाख में स्टार्ट किया था जो की आज 5 बिलियन से जयादा का revenue generate कर रही है। फ्लिपकार्ट का मुख्यालय बैंगलोर में है। सचिन और बिन्नी बंसल IIT दिल्ली से स्टूडेंट थे। यह फ्लिपकार्ट वेबसाइट सबसे पहले अमेज़न की तरह बुक सेल्लिंग के लिए बनाई गयी थी लेकिन अभी फ्लिपकार्ट A ke लेकर Z sab चीज़े बेचती है।

Flipkart Company Owner

यह दोनों लोग दोस्त थे और कॉलेज फिनिश होने के बाद अमेज़न कंपनी में काम कर रहे थे जहाँ पर उन्होंने इस बिज़नेस को सीखा और आईडिया लेकर आये। फ्लिपकार्ट के आने के बाद ऑनलाइन बिज़नेस में बूम आ गया और ऑनलाइन शॉपिंग का दौर यही से शुरू हो चूका था आज आप बस एक क्लिक पर अपने घर पर कुछ भी माँगा सकते है और वो भी बिना किसी डिलीवरी चार्ज के। जैसा मैंने बताया शुरुवात में किताबे बेचने से शुरू हुआ यह वेबसाइट आज कंप्यूटर, लैपटॉप, ग्रोसरी, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स, कैमरा, टीवी, मेकअप आइटम, जिम का सामान के लेकर हर एक चीज जो आपको चाहिए आप यहाँ से आर्डर कर सकते है।  

(5) Gaana

यदि आप गाना सुनने के शौकीन है तो Gaana.com एक बहुत अच्छा इंडियन App है। Gaana.com इंडिया का एक largest music स्ट्रीमिंग एप्प और वेबसाइट है। इस एप्प को 200 मिलियन लोगो यूज कर रहे है। इस एप्प को अप्रैल 2010 में टाइम्स इंटरनेट के द्वारा किया गया था।

Gaana.com पर लगभग आपको सभी इंडियन और इंटरनेशनल गाने मिल जायेंगे। यह एप्प यूजर को फ्री और पेड दोनों वर्जन का ऑप्शन देता है। फ्री वर्जन में आपको गाना डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा और गाना सुनते समय बीच बीच में Ads सुनने को मिलेंगे जबकि पेड वर्जन में आपको गाना डाउनलोड करने का ऑप्शन और Ads फ्री गाना सुनने को मिलेगा।

Gaana.com पर आपको 21 इंडियन लैंग्वेज जैसे की ( हिंदी, बंगाली, मराठी, आसामी, भोजपुरी, इंग्लिश, कन्नड़, उडिआ, उर्दू, पंजाबी, तमिल, मैथिलि, मलयालम, तेलगु, नेपाली) में गाना सुन सकते है। Gaana.com जब शुरू हुआ था तब इस वेबसाइट पर आप बस गाना सुन सकते थे लेकिन अब आप इस एप्प पर पॉडकास्टिंग, शॉर्ट्स वीडियो टिकटोक जैसे वाली वीडियो भी देख सकते है। Gaana.com पर पहले सब्क्रिप्शन लेना महंगा पड़ता था लेकिन अभी सस्ता हो गया है आप यदि इस पर डेली लॉगिन करते है तो आपको coin मिलेंगे जिसको एप्प सब्क्रिप्शन खरीदते समय यूज कर सकते हो।

Frequently asked question FAQ

Paytm App का मालिक कौन है?

Paytm App का मालिक और सीईओ विजय शेखर शर्मा है

Zomato App का मालिक कौन है?

Zomato App का मालिक सीईओ दीपिंदर गोयल और पंकज चड्डा है।

Teen Patti का मालिक कौन है?

तीन पत्ती जिसको डिजिटल ताश का खेल बोल सकते है इसके मालिक CEO सौरभ अग्रवाल जी है।

Flipkart का मालिक कौन है?

Flipkart के मालिक सीईओ बिन्नी बंसल और सचिन बंसल जो की दोनों दोस्त है।

Gaana.com का मालिक कौन है?

Ganna.com के मालिक सीईओ का नाम Times Internet Group है।

Conclusion

हमें पूरा उम्मीद है की आप लोगो को हमारे यह पोस्ट 5 इंडियन फेमस एप्प पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमें आपको कंपनी के बारे में और उसके मालिक के बारे में बता है आप लोगो को बहुत पसंद आया होगा तो प्लीज कमेंट करे और बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024 Full Updates You Need To Know About The Grammy Awards 2024 What Happens to Our Bodies After We Die? Highest donation by Indian celebrities for Ram Mandir 2024 10 WAYS TO MAKE EXTRA MONEY WITH YOUR 9-5 JOB