RAM क्या होता है | Computer RAM in Hindi

RAM kya hai, RAM kaise kam karta hai

आप जब भी मोबाइल या कंप्यूटर लेने जाते है तो दुकान वाले से जरूर पूछते है भैया RAM कितने GB का है। आपके मन में हमेशा बहुत सारे सवाल होता है की RAM क्या है और कितने प्रकार की होती है | What is RAM in HINDI | RAM का क्या महत्व है | RAM क्या काम करता है | RAM कितने प्रकार का होता है, कौन सा RAM अच्छा होता है।

आइये आज हम आपको रैम के बारे में सारी डिटेल्स बताएँगे RAM का जन्म कब हुआ, हिस्ट्री ऑफ़ RAM इन हिंदी। कौन सा RAM लेने से मोबाइल या कंप्यूटर की स्पीड अच्छी हो जाएगी। क्या कंप्यूटर और मोबाइल का RAM एक ही होता है। क्युकी यह पोस्ट पूरा डिटेल में होने वाला है इसीलिए थोड़ा लम्बा हो सकता है आप टेबल ऑफ़ कंटेंट में टॉपिक के अनुसार भी क्लिक करके सीधा उस टॉपिक पर जा सकते है।

यहाँ पर में आपको स्क्रीनशॉट उदाहरण के साथ बताने वाला हूँ जिससे की आपको अच्छे से समझ आ सके

Computer RAM क्या है | RAM की परिभाषा

RAM का फुल फॉर्म Random Access Memory होता है। RAM एक हार्डवेयर डिवाइस (Memory Cheap) है जो सामान्यतः कंप्यूटर के Motherboard में इनस्टॉल होता है और CPU के इंटरनल मेमोरी के रूप में काम करता है। RAM आपके सिस्टम का एक महत्वपूर्ण डिवाइस होता क्योंके इसे Primary Memory या Main Memory भी कहा जाता है इसके बिना आपका कंप्यूटर बेकार है।

RAM एक वोलेटाइल मेमोरी है जिसका मतलब है की इसमें स्टोर हुई डाटा या इनफार्मेशन परमानेंट स्टोर नहीं होता है। जैसे की यदि आपने कोई भी एप्लीकेशन ओपन करके काम कर रहे है और अचानक से कम्प्युटर शट डाउन हो गया तो RAM में स्टोर सारी डाटा या इनफार्मेशन मेमोरी से मिट जाता है। RAM एक पॉवरफुल सुपर फ़ास्ट मेमोरी है जो कंप्यूटर को किसी भी एप्लीकेशन, OS, डाटा को फटाफट रन करने के लिए हेल्पफुल होता है। यह HDD (Hard Disk) , SSD (Solid-state Drive) जैसे ड्राइव से भी फ़ास्ट काम करता है।

आइये अब हम आपको एक उदहारण के जरिये RAM के बारे में इसका क्या काम होता है और इसका क्या इम्पोर्टेंस है बताते है।

उदाहरण 1: यदि आप नोटपैड या एक्सेल पर कुछ काम कर रहे है और आपने कुछ टाइप किया है और अभी तक उसको save नहीं किया है तो वो आपके RAM में स्टोर रहेगा यदि आप CTRL+S नहीं करते है और आपका सिस्टम बंद हो गया तो फिर आपका सारा मेहनत पानी में मिल जायेगा इसीलिए आपको CTRL+S करते रहना है ताकि आपके परमानेंट ड्राइव, हार्ड ड्राइव में सेव हो जाये।

उदाहरण 2 : जब आप कोई भी सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर या एप्लीकेशन कंप्यूटर, मोबाइल पर इनस्टॉल करते है तो वो आपके C ड्राइव यानि की हार्ड डिस्क पर इनस्टॉल होता है लेकिन जैसे ही आप इन सब सॉफ्टवेयर को ओपन करते है तो इनको रन होने के लिए कुछ स्पेस चाहिए होता है और वह वर्किंग स्पेस RAM देता है।

यदि आप नीचे स्क्रीनशॉट को देखेंगे तो इसमें मैंने कुछ सॉफ्टवेयर जैसे कि (Adobe Premiere Pro CC 2019, Firefox, Google Chrome, PowerPoint, Excel, Paint, etc..) मेरे सिस्टम पर ओपन है और यह सब सॉफ्टवेयर रन होने के लिए RAM में मेमोरी ले रहे है। Adobe Premiere Pro CC 2019: 256.5MB, Firefox: 172.7MB ले रहा है। यह मेमोरी स्पेस कम ज्यादा हो सकता है यह डिपेंड करता है आप उस एक्टिव एप्प के साथ क्या कर रहे है।

RAM (Computer Memory)

Volatile Memory क्या होता हैं | Volatile Memory in Hindi

RAM को वोलेटाइल मेमोरी क्यों कहते हैं, आइये हम बताते हैं की वोलेटाइल मेरोरी का मतलब है ऐसा मेमोरी जिसमें डाटा को सुरक्षित रखने के लिए पॉवर की जरुरत होती हैं इस प्रकार की मेमोरी में पावर काटने पर मेमोरी में स्टोर डाटा मिट जाएगी ठीक इसी नेचर का RAM होता हैं इसीलिए इसे वोलेटाइल मेमोरी कहा जाता हैं।

मोबाइल RAM क्या है: ठीक कंप्यूटर के RAM के तरह की मोबाइल RAM होता है बस यह आकर में छोटा होता है। और कंप्यूटर के राम से सस्ता और टिकाऊ होता है।

यह भी पढ़े और अपनी जानकारी बढ़ाये: 5 फेमस Global मोबाइल एप्प जिसको इंडिया में बनाया गया

RAM क्या काम करता है | Computer RAM Work in Hindi

RAM एक वोलेटाइल मेमोरी होता है जो आपके कंप्यूटर या मोबाइल पर हो रहे सारे प्रोसेस को आसानी और फ़ास्ट रन करता है और अपने मेमोरी में करंट डाटा, इनफार्मेशन को स्टोर करता है। जितना अच्छा आपका RAM उतना फ़ास्ट आपका computer वर्क करेगा। जैसे की जब आप कोई भी एक फाइल अपने हार्ड ड्राइव से ओपन करते है तो वह फाइल ओपन होक RAM पर ही प्रोसेस होता है। इसे Read-Write मेमोरी भी कहते है क्यों की RAM डाटा को READ-WRITE दोनों कर सकता है।

कंप्यूटर में RAM इम्पोर्टेन्ट क्यों है | RAM का महत्व

RAM के बिना आपका कंप्यूटर या मोबाइल चालू ही नहीं होयेगा। जब आपके कंप्यूटर में RAM नहीं रहता है या कुछ प्रॉब्लम रहता है तो कंप्यूटर चालू करते ही उसमे से ची-ची की आवाज आती है। राम कंप्यूटर का मैं मेमोरी होता है। RAM एक फ़ास्ट वोलेटाइल मेमोरी है जिसके वजह से आप अपने मोबाइल या PC पर मल्टीप्ल एप्लीकेशन एक साथ ओपन करके फ़ास्ट प्रोसेसिंग कर सकते है।

History of Computer RAM | कम्प्यूटर RAM का इतिहास

वैसे तो RAM का इतिहास बहुत पुराना है और बहुत बड़ा है लेकिन यहाँ हम आपको main पार्ट बताएंगे ।

सबसे पहले “Relays”, “Mechanical Counters” “Delay Lines” डिवाइस को कंप्यूटर के मेन मेमोरी फंक्शन में यूज किया गया था। इसके बाद ड्रम मेमोरी, ड्रम मेमोरी मेटल सिलिंडर कोटेड बड़ा सा रेकॉर्डबल फ्रोमैग्नेटिक मटेरियल से बना डिवाइस होता था और यह ड्रम रो एंड कॉलम के रूप में डाटा को Read एंड Write होता था।

सबसे पहला Random Access Memory (RAM) 1947 में जिसका नाम Williams Tube था। जिसमे CRT (Cathode ray tube) का इस्तेमाल हुआ था और इसके बाद 2nd मैग्नेटिक कोर मेमोरी जिसका अविष्कार 1947 में किया था। यह मेमोरी स्माल मेटल के छल्लो और रिंग से जुड़ने वाले तारो के माध्यम से काम करती थी और इस प्रक्रिया में per ring में एक Byte data स्टोर किया जा सकता था।

अभी जो हम लोग RAM यूज़ कर रहे है वह सॉलिड स्टेट मेमोरी होती है। जो 1968 में रोबर्ट देंनार्ड द्वारा बनाया गया था। जिसको RDAM के नाम से भी जाना जाता था। और इसमें डाटा को स्टोर करने के लिए ट्रांजिस्टर का उपयोग होता था।

धीरे धीरे टेक्नोलॉजी बढ़ते रहा और RAM का अपग्रेडेड वर्जन आते गया आजकल DDR3, DDR4 आ गया है ।

यह भी जाने: Telegram App से पैसे कैसे कमाए

RAM को Random Access Memory क्यों बोला जाता है?

रैम को “रैंडम एक्सेस” कहा जाता है क्योंकि किसी भी स्टोरेज लोकेशन को सीधे एक्सेस किया जा सकता है। मान लीजिये आपका सिस्टम में 8GB का RAM लगा है और जैसे ही आप सिस्टम चालू करते हो और एप्लीकेशन रन करते हो तो आपका मेमोरी बहुत से पार्ट में बँट जाता है और यदि आपने सबसे पहले पॉवरपॉइंट ओपन किया, बाद में एक्सेल ओपन किया उसके बाद वर्ड ओपन किया और वर्ड पर काम करना चालू कर दिया अब यदि आपको पॉवरपॉइंट में जाना है तो आपका RAM रैंडम्ली मेमोरी देकर पॉवरपॉइंट को तुरंत ओपन कर देगा। ऐसा नहीं है कि आपको पहले वर्ड क्लोज करना है फिर एक्सेल उसके बाद हो आप पॉवरपॉइंट पर जा सकते है।

उदाहरण: मान लीजिये आपने 20 एप्लीकेशन एक साथ ओपन कर रखा है तो आपका RAM 20 पार्ट में हो गया और यदि आपको 18 पार्ट पर जाना है तो आपका RAM Randomly 18 पार्ट पर चला जायेगा ऐसा नहीं की 1..2..3. ऐसा जायेगा।

RAM कितने प्रकार का होता है | Types of RAM in Hindi

आपने अभी जान लिया RAM क्या है अब मैं आपको बताऊंगा की RAM कितने प्रकार का होता है। RAM मुख्यतः 2 प्रकार के होते है। और यह दोनों वोलेटाइल होते है क्योकि यह दोनों पावर ऑफ होने के बाद डाटा खो देते है।

  1. Dynamic RAM (DRAM)
  2. Static RAM (SRAM)

(1) Static Ram | Static Random Access Memory

Static का हिंदी में मतलब स्थिरता होता है तो आप समझ ही गए होंगे कि जब तक बिजली का प्रवाह आपके CPU में हो रहा है तभी तक आपका डाटा सेव है नहीं तो RAM से बिजली जाते ही मिट जाएगा। Static RAM एक ऐसा RAM है जो प्रत्येक Bit को स्टोर करने के लिए लैचिंग सर्किटरी (फ्लिप-फ्लॉप) का उपयोग करती है। SRAM, DRAM कि अपेक्षा काफी फ़ास्ट और महंगा होता है और यह CPU के Cache memory और internal register  के लिए यूज किया जाता है।

SRAM चिप 6-transistors मैट्रिक्स को यूज करता है बिना कोई कैपेसिटर्स के, इस मेमोरी को डाटा याद रखने के लिए कोई बार-बार रिफ्रेश करने की जरुरत नहीं पड़ती है। SRAM के भी 2 टाइप होते है आइये हम आपको बताते है।

SRAM को 1990 ज्यादा यूज में लाया गया और मुख्यतः यह Digital cameras, routers, printers, LCD screens में यूज किया जाता है।

SRAM के प्रकार | Types of SRAM in Hindi

SRAM भी 2 प्रकार का होता है

  1. Non-Volatile SRAM (NV-SRAM)
  2. Pseudo SRAM (PSRAM)

Static RAM की विशेषताएं | Characteristic of Static RAM in Hindi

  • इसमें ज्यादा डाटा को स्टोर करने की क्षमता नहीं होती है इसीलिए इसे कैश मेमोरी में यूज होता है
  • बड़ा साइज और मंहगा भी होता है
  • इस चिप की लाइफ का लम्बी होती है
  • यह ऐस्टेटिक मेमोरी है इसीलिए इसे बार-बार रिफ्रेश नहीं करना पड़ता है
  • ज्यादा पावर लेता है
  • SRAM, DRAM से फ़ास्ट होता है

(2) Dynamic RAM | Dynamic Random Access Memory

जैसा कि डायनामिक शब्द से आप लोग जान ही गए होंगे शक्तिमान (Dynamic = शक्तिमान, क्रियाशील, ऊर्जाशील), यह रैम एक प्रकार कि रैंडम एक्सेस सेमीकंडक्टर मेमोरी होती है जो डाटा को प्रत्येक बिट में एक मेमोरी सेल में छोटे से कपैसिटर और ट्रांजिस्टर के मदद से रखती है। और यह दोनों मेटल ऑक्साइड सेमीकंडेर तकनीक पर आधारित होते है।

DRAM एक मुख्य प्रकार का RAM है यह कंप्यूटर का मुख्य रूप का Main मेमोरी है। द्राम एक ऐसा राम है जिसको डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, सर्वर्स, वर्कस्टेशन्स, वीडियो गेम कंसोल में यूज किया जाता है।

DRAM के प्रकार | Types of DRAM in Hindi

DRAM के बहुत सारे प्रकार है लेकिन मुख्यतः 4 प्रकार के DRAM ज्यादा मार्किट में यूज किये जाते है।

  1. Synchronous DRAM (SDRAM): सिन्क्रोनस रैम CPU क्लॉक स्पीड के साथ मेमोरी स्पीड को सिंक करता है ताकि कंट्रोलर CPU क्लॉक साइकिल को जान सके इस तरह CPU एक हो बार में अधिक निर्देशों को निष्पादित कर सकता है।
  2. Double Data Rate SDRAM (DDR SDRAM): डबल डाटा रेट सदराम क्लॉक रेट पर आंतरिक रूप से डबल चौड़ाई का उपयोग करता है और प्रत्येक क्लॉक किनारे पर एक आधे को स्थानांतरित करने के लिए डबल डाटा रेट इंटरफ़ेस को अपनाता है और DDR2, DDR3, DDR4 इसके अलग अलग वर्जन है।
  3. Extended data out DRAM (EDO DRAM): यह रैम पिछले सायकल के डाटा को सक्रीय रखते हुए नया एक्सेस चक्र शुरू कर सकता है और इंटेल पेंटियम जैसे माइक्रोप्रोसेसर पर मेमोरी से मेमोरी पड़ने का समय काम करता है।
  4. वीडियो रैम: यह मुख्यतः ग्राफ़िक फ्रेम बफर को स्टोर के काम में आता है। Graphics Double Data Rate Synchronous Dynamic RAM (GDDR SDRAM, GDDR2, GDDR3, GDDR4, GDDR5)

Dynamic RAM की विशेषताएं | Characteristic of Dynamic RAM in Hindi

  • इसको आसानी से अफ़्फोर्ड किया जा सकता है
  • इसको बार बार रिफ्रेश करने की जरुरत होती है
  • इसकी लाइफ सॉर्ट होती है
  • SRAM के अपेक्षा स्लो होता है
  • काम पावर कन्जुम करता है

कौन सा RAM लेना चाहिए नया कंप्यूटर मोबाइल लेते समय | Which RAM is better in Hindi

सबसे पहले मै आपको बता दूँ की मोबाइल में कितना रैम लेना चाहिए उसके बाद कंप्यूटर या लैपटॉप के बारे में बताऊंगा। वैसे तो आजकल कोई भी मोबाइल लीजिये उसमे 4GB रैम तो रहता ही है लेकिन यदि आप 8GB का रैम वाला मोबाइल लेते हो तो और अच्छा रहेगा यह बिलकुल निर्भर करता है आपके यूसेज के ऊपर, आजकल जिस किसी का मोबाइल देखो काम से काम 20 एप्लीकेशन तो रहता ही रहता है और उसमें कुछ हैवी गेम्स भी होते है तो यदि आप गेमिंग के शौक़ीन है तो कोई भी मोबाइल लेने से पहले उसका प्रोसेसर और दूसरा रैम चेक कर के ही ले। यदि आप हैवी गमर हो तो 16GB का रैम वाला मोबाइल लेना।

अब आइये हम आपको कंप्यूटर या लैपटॉप लेते समय कितना GB रैम लेना उचित रहेगा उसके बारे में बता दूँ, क्योकि RAM मोबाइल और PC दोनों का ही Main मेमोरी होता है और एक अच्छा राम होने से आपके मोबाइल और PC की स्पीड अच्छी बानी रहेगी और हैंग होने के चान्सेस काम होंगे। वैसे आपके काम पर निर्भर है की आप किस टाइप का सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन अपने कंप्यूटर या मोबाइल में चलाते है। यदि आप नार्मल सॉफ्टवेर अपने PC पर चलते है तो 4GB रैम काफी होगा लेकिन यदि आप ग्राफिक्स या फोटोशॉप जैसा कुछ सॉफ्टवेयर चला रहे है तो आपको 8GB रैम चाहिए, यदि आप वीडियो गेम और वीडियो एडिटिंग जैसा कुछ सॉफ्टवेयर (Adobe प्रीमियर प्रो) चला रहे है तो minimum 16GB रैम लगेगा।

ज्यादा RAM होने से क्या फायेदा होते हैं?

ज्यादा RAM लेने से आपको मल्टीप्ल एप्लीकेशन पर काम करते समय या गेम खेलते समय कोई परेशानी नहीं आएगी। आप कोई भी एप्लीकेशन पर आसानी से स्विच हो सकेंगे।

क्या Phone और PC के RAM में कोई अंतर होता है

स्मार्टफोन और कंप्यूटर के रैम के कई अंतर है।

  • कंप्यूटर या लैपटॉप में आम तौर पर एक या एक से अधिक सॉकेट होता है और रैम चिप एक प्लगएबले कार्ड के कनेक्ट होता है जिससे की आप जब चाहे निकल कर काम या ज्यादा जीबी का रैम लगा सकते है लेकिन मोबाइल का रैम सीधे मोठेर्बोर्ड के सोल्डेड रहता है तो आप ऐसा नहीं कर सकते है
  • कंप्यूटर में लगने वाला रैम डीडीआर २ या डीडीआर ३ होता है जबकि मोबाइल का रैम LPDDR3 होता है
  • कंप्यूटर का राम १.५वॉल्ट्ज पर चलता है जबकि मोबाइल का १.२वोल्टज पर
  • LPDDR का full form होता है Low power Double data synchronous RAM. वहीँ PCDDR का full form होता है standard Double data synchronous RAM

FAQs रैम के बारे में

Que: RAM का पूरा नाम क्या है | RAM का फुल फॉर्म

Ans: Random Access Memory | रैंडम एक्सेस मेमोरी

Que: RAM कितने प्रकार के हैं? | Types of RAM in Hindi

Ans: RAM दो प्रकार की होती है
1. SRAM
2. DRAM

Que: रैम का क्या मतलब होता है?

Ans: RAM एक हार्डवेयर डिवाइस (Memory Cheap) है जो सामान्यतः कंप्यूटर के Motherboard में इनस्टॉल होता है और CPU के इंटरनल मेमोरी के रूप में काम करता है। RAM आपके सिस्टम का एक महत्वपूर्ण डिवाइस होता क्यों की इसे Primary Memory या Main Memory भी कहा जाता है इसके बिना आपका कंप्यूटर बेकार है।

आज आपने क्या सिखा?

मुझे मालूम है की आप लोगो यो यह मेरा पोस्ट कंप्यूटर RAM क्या है थोड़ा लम्बा लगा होगा लेकिन मैंने पूरा रिसर्च करके आपको पूरी जानकारी देने को कोशिस की है ऐसा कोई भी हिंदी वेबसाइट आपको नहीं दे सकता। आप हमें कमेंट करके जरूर बताये की आपको यह पोस्ट What is RAM in Hindi कैसा लगा।

हम लोगो के मन में हमेशा से यह प्रश्न रहता है की क्या मोबाइल का RAM और कम्यूटर का RAM एक ही होता है इसकी भी जानकारी हमने पोस्ट में आपको दे दी है। दिन पर दिन एक से एक ग्राफिक वाले सॉफ्टवेयर और गेम्स आते जा रहे है तो हमे राम को हमेशा अपग्रेडेड ही लेना है।

यह भी पढ़े:

Telegram App से पैसे कैसे कमाए Full गाइड

Google को अपना डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन कैसे बनाये अपने ब्राउज़र पर

Made in India App in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Need To Know About The Grammy Awards 2024 What Happens to Our Bodies After We Die? Highest donation by Indian celebrities for Ram Mandir 2024 10 WAYS TO MAKE EXTRA MONEY WITH YOUR 9-5 JOB विश्व का सबसे बड़ा मंदिर स्वर्वेद महामंदिर क्या और कहाँ है?