How to lock and unlock Aadhar Card | आधार कार्ड को लॉक अनलॉक कैसे करें

How to lock and unlock Aadhar Card आधार कार्ड को लॉक अनलॉक कैसे करें

आधार कार्ड एक बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट है जिसका इस्तेमाल हर एक सरकारी या प्राइवेट कामों के लिया किया जाता है चाहे वो आपको ट्रैन में सफर करना है, मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना या फिर बैंक में खाता खुलवाना इन सब के काम आता है लेकिन यदि आपका आधार कार्ड कहीं पर खो गया है तो आप उसे लॉक कर सकते है ताकि उसका कोई गलत इस्तेमाल न कर पाएं तो यदि आपको Aadhar Card lock/unlock: आधार कार्ड को लॉक अनलॉक कैसे करें स्टेप्स नहीं मालूम है तो मेरे इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

सबसे पहले आपको यह बता दूँ की आधार कार्ड लॉक दो प्रकार का है पहला जहां पर आपका आधार कार्ड नंबर को ही लॉक कर दिया जाता है और दूसरा जहाँ पर खाली बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन को लॉक किया जाता हैं। आधार कार्ड हर एक भारतीय का महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चूका हैं, क्योंकि आधार कार्ड के जरिये आप सब काम जैसे की मोबाइल का सिम खरीदना, कॉलेज का फॉर्म भरना सब जगह काम आ जाता है यहाँ तक की आधार कार्ड के जरिये आप अपना आधार नंबर और बायोमेट्रिक के जरिये पैसा किसी भी CSC या माइक्रो बैंक ब्रांच से निकल सकते है। तो इसी बॉयोमीट्रिक्स को आप चाहे तो UIDAI website के जरिये लॉक या अनलॉक कर सकते है तो फिर बिना अनलॉक किये बिना आपका आधार कार्ड या बॉयोमीट्रिक्स कहीं पर काम भी नहीं करेगा। बच्चो का आधार कार्ड बनवाने के लिए इस पोस्ट Child Aadhar card: बच्चो का आधार कार्ड घर बैठे कैसे बनवाएं को पढ़े

Aadhar कार्ड को लॉक करने के पहले क्या करें

आधार कार्ड को लॉक करने से पहले आपको VID यानि वर्चुअल आईडी generate करना सबसे जरुरी हैं। क्योकि आधार नंबर को एक बार लॉक करने के बाद अनलॉक करने के लिए VID की जरुरत पड़ेगी, इसलिए यदि आप VID generate नहीं किया है तो आप SMS सर्विस के द्वारा वीआईडी जेनेरेट कर लें उसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन से GVID space last 4 या 8 digit of UID dalkar इसको भेज देना है 1947 पर, उदहारण GVID 4567 और सेंड करें 1947 पर या दूसरा मेथड: आप आधार के ऑफिसियल वेबसाइट पर “My Aadhar” सेक्शन में जाके “VID generator” ऑप्शन को क्लिक करें फिर अपना फुल आधार कार्ड नंबर और OTP डालकर VID प्राप्त कर पाएंगे।  

आधार कार्ड को लॉक क्यों करें | Why to lock Aadhar card

आधार कार्ड को लॉक इसलिए करना चाहिए जिससे की आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कही पर भी ना हो पायें। वैसे बिना बायोमेट्रिक वेलिडेशन के आपके खाते से कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता। लेकिन मेरी एक सलाह है आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल जैसे की ट्रैन में सफर करना या होटल बुकिंग या और भी किसी इल्लीगल कामो में कर सकता है इसीलिए आपको अपना कोई भी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट किसी को नहीं देना चाहिए। बिना मोबाइल नंबर अपडेट किया आधार में आप आधार को लॉक या अनलॉक नहीं कर सकते है क्योकि OTP कि आवश्यकता होती हैं तो इसीलिए यदि आपने अभी तक अपना मोबाइल नंबर अपने आधार से नहीं जोड़ा हैं तो नजदीकी सेण्टर पर जाके सिर्फ 50 रुपया देकर नंबर अपडेट करा लें।

कोई भी जिसके पास वैलिड आधार है बायोमेट्रिक लॉक अनलॉक फैसिलिटी को यूज़ कर सकता हैं, बायोमेट्रिक लॉक होने के बाद यदि कोई भी किसी का आधार कार्ड यूज़ करना चाहेगा तो फिर एक ऑथेंटिकेशन नहीं हो पायेगा और वहां पर Error code 330 आ जाता हैं।

आधार कार्ड को लॉक करने का तरीका

आधार कार्ड लॉक और अनलॉक करने का दो तरीका है। 1. वेबसाइट के द्वारा 2. SMS service के जरिये

1. वेबसाइट के द्वारा Aadhar Card लॉक करने का स्टेप:

1. आधार कार्ड को लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना पड़ेगा इसके बाद “My Aadhar” सेक्शन पर क्लिक करे इसके बाद 3rd कॉलम में ऑप्शन “Aadhar Lock and Unlock Service” पर क्लिक करें।

How to lock and unlock Aadhar Card | आधार कार्ड को लॉक अनलॉक कैसे करें

2. नए पेज पर डिटेल जैसेकि 12 अंको का आधार नंबर, फुल नाम, पिन कोड और सिक्योरिटी कोड (कैपचा कोड) डालकर सेंड OTP पर क्लिक करें।

How to lock and unlock Aadhar Card | आधार कार्ड को लॉक अनलॉक कैसे करें

3. जैसे ही आपने करेक्ट OTP डाला एक फ़्लैश मैसेज आएगा नए पेज पर की आपका आधार सक्सेस्स्फुल्ली लॉक कर दिया गया हैं।

2. SMS के द्वारा Aadhar Lock करने का स्टेप

आधार कार्ड को वेबसाइट के जरिये और SMS सर्विस दोनों के जरिये लॉक और अनलॉक कर सकते हैं उसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कुछ स्पेसिफिक फॉर्मेट में 2 बार SMS सेंड करना पड़ता हैं।

SMS 1: सबसे पहला अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से GETOTP <4-digit आधार कार्ड का नंबर> लिखकर आपको 1947 पर भेज देना है जहा से रिवर्ट में 6 अंको का OTP वापस आएगा। SMS 2: दूसरा SMS ठीक उसी टाइम LOCKUID <4-digit आधार कार्ड का नंबर> <6-digit का प्राप्त OTP> डालना होता है और इसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जायेगा

ध्यान दें: यहाँ पर आपको बस 2 बातों का ध्यान रखना है पहला की आपका VID pre-generate होना चाहिए नहीं तो लॉक allowed नहीं है और दूसरा यदि एक ही मोबाइल नंबर से कई लोगो का आधार जुड़ा है और उनमें से किसी 2 लोगो का लास्ट 4 डिजिट आधार नंबर सेम है तो फिर आपको LOCKUID <8-digit आधार कार्ड का नंबर> <6-digit का प्राप्त OTP> 1947 पर भेजना होगा।

आधार कार्ड को Unlock करने का तरीका

जैसे की आपने ऊपर आधार कार्ड को लॉक करने का 2 तरीका (Website, SMS) के बारें में पढ़ा ठीक आधार को अनलॉक करने का वही तरीका है लेकिन उसके लिए SMS के फॉर्मेट में कुछ changes है।

1. वेबसाइट के द्वारा Aadhar Card कैसे अनलॉक करें

1. UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपको ठीक “My Aadhar” सेक्शन में जाकर “Aadhar Lock and Unlock Service” पर क्लिक करना है।

How to lock and unlock Aadhar Card | आधार कार्ड को लॉक अनलॉक कैसे करें

2. इसके बाद अनलॉक VID पर क्लिक करें और अपना वर्चुअल ID (VID) नंबर डालकर Sent OTP पर क्लिक करें और करेक्ट OTP डालने पर आपका आधार कार्ड एक बार फिर से अनलॉक हो जायेगा।

2. SMS के द्वारा Aadhar Unlock करने का स्टेप

जैसा की SMS के द्वारा लॉक होता है वैसे अनलॉक भी हो जाता है उसके लिए आपको 2 SMS भेजने पड़ते हैं।

SMS 1: पहला SMS आपको GETOTP <VID का लास्ट 6 digits> 1947 पर सेंड करना हैं।

SMS 2: दूसरा SMS UNLOCKUID <VID का लास्ट 6 digits> <6 डिजिट्स का प्राप्त OTP> आपको 1947 पर भेज देना है।

Conclusion

आधार कार्ड खो जाने पर कभी कभी हमें un-security लगती है हमें आधार कार्ड को लॉक करना पड़ता है तो अब तक आप मेरे इस पोस्ट How to lock and unlock Aadhar Card | आधार कार्ड को लॉक अनलॉक कैसे करें को पूरा पढ़ चुके है, इस पोस्ट को शेयर और कमेंट करके हमें जरूर बताएं की आपको कैसा लगा।

यह भी पढ़े:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024 Full Updates You Need To Know About The Grammy Awards 2024 What Happens to Our Bodies After We Die? Highest donation by Indian celebrities for Ram Mandir 2024 10 WAYS TO MAKE EXTRA MONEY WITH YOUR 9-5 JOB