नमस्कार दोस्तों, क्या आप एक नए ब्लॉगर है और आपके ब्लॉग पर अभी ट्रैफिक नहीं आती है तो फिर आपको 2022 में अपने साइट को कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रमोट करना पड़ेगा जहाँ से आप 20-40% का सोशल ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर ला सके, एक सर्वे के अनुसार दुनिया में 2.89 मिलियन लोग है जो फेसबुक जैसे प्लेटफार्म को यूज़ करते है जहां से ब्लॉगर लगभग 20-30% का सोशल मीडिया ट्रैफिक अपने ब्लॉग पोस्ट को दुसरो तक शेयर करके पातें हैं, तो यदि आपके वेबसाइट पर कोई यूजर आता है और उसको कोई पोस्ट पढ़ के अच्छा लगे और वो उस पोस्ट को दुसरो तक शेयर करना चाहे तो उसके लिए सोशल मीडिया शेयर का ऑप्शन होना बहुत जरुरी तो यदि आपको नहीं मालूम इन प्लगइन के बारें में तो इस पोस्ट Top 5 Best Social Media Plugin for WordPress site in हिंदी को पूरा पढ़े।
हर एक ब्लॉगर जब ब्लॉग पोस्ट लिख लेता है तो उसको अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर नहीं करता है जिसके कारण लोग आपके साइट पर नहीं आते है और आपकी ट्रैफिक और सर्च वॉल्यूम कम होने के वजह से गूगल में आपके पोस्ट को भी रैंक करना बंद कर देता है क्युकी गूगल को लगता है कि आपके ब्लॉग पोस्ट में दम नहीं है इसीलिए हमें आर्गेनिक ट्रैफिक के साथ साथ सोशल मीडिया का ट्रैफिक भी लेकर आना बहुत जरुरी है। यदि आप सोच रहे है कि अपने ब्लॉग पोस्ट को कहाँ कहाँ प्रमोट करें तो मेरे इस पोस्ट अपने ब्लॉग पोस्ट को यूजर तक कैसे Promote करें पहले पढ़ें।
सोशल मीडिया शेयर प्लगइन ऐसे प्लगइन होते है जो ब्लॉग पर लिखे हुए पोस्ट, इमेज और वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे की Facebook, Twitter, LinkedIn, WhatsApp, Pinterest इत्यादि प्लेटफार्म पर एक बटन के मदद से शेयर करने के काम आते है।
- Smash Baloon Plugins
- AddToAny Share Plugins
- Shared Count
- Sassy Social Share
- Mash Share
यहाँ पर में 5 सोशल मीडिया प्लगिन्स के बारें में संछिप्त में बताऊंगा।
1. Smash Baloon Plugins
Smash Balloon एक बहुत ही मशहूर सोशल मीडिया प्लगिन्स है, जिसको तकरीबन 16 लाख यूजर ने इनस्टॉल कर रखा है। मैं आपको इस प्लगइन के कुछ 3 खास उपयोगिता बताऊंगा जिसके लिए इस प्लगिन्स को इनस्टॉल करना चाहिए।
- Easy Setup: स्मैश बलून प्लगइन को इनस्टॉल और सेटअप करना बेहद ही आसान है जहाँ पर यूजर फेसबुक यूट्यूब, पिनटेरेस्ट इंस्टाग्राम आदि जैसे सोशल मीडिया आइकॉन को अपने वेबसाइट के थीम के अनुसार कस्टमाइज वे में लगा सकते है.
- Responsive: यह प्लगिन्स मोबाइल और वेब दोनों वर्जन में काफी रेस्पॉन्सिव है और आपके वेबसाइट के पेज स्पीड और यूजर एक्सपेरिएंस को कोई एफेक्ट होने नहीं देता है.
- Feed from Social Media Account: इस प्लगइन के जरिये इंस्टग्राम पर शेयर किये हुए फोटोज आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट पर शो कर सकते है यूट्यूब चैनल और भी दूसरे सोशल मीडिया के फीड्स वेबसाइट पर लाके यूजर एक्सपेरिंस बड़े जा सकता है और भी ज्यादा जानकारी के लिए स्मैश बलून की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते है.
AddToAny share button वर्डप्रेस पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शेयर प्लगिन्स है जिसको यूज़ करके लाखो लोग अपने एक्सिस्टिंग यूजर के जरिये ट्रैफिक ड्राइव कर रहे है। AddToAny प्लगइन ही ऐसा पहला सोशल शेयर प्लगिन्स है जिसको 2006 में लांच किया गया था इस प्लगिंग को वर्डप्रेस, Drupal, जुमला और भी बहुत सारे CMS प्लेटफार्म पर यूज किया जाता है। Facebook, Twitter, Pinterest, WhatsApp, LinkedIn, Tumblr, Reddit, WeChat जैसे फेमस सोशल मीडिया प्लेटफार्म मौजूद है। इस प्लगइन को सेटअप करना बहुत ही आसान और चाहे किसी भी डायरेक्शन हॉरिजॉन्टल और वर्टीकल किसी भी दिशा में सोशल मीडिया शेयर आइकॉन ऐड किये जा सकते है। इस tool को इनस्टॉल करके बिना किसी रजिस्ट्रेशन के सीधा यूज किया जा सकता है।
- Lightweight and Efficient Plugins
- Floating Share Bars: फ्लोटिंग सोशल शेयर बटन वर्टीकल और होरिजेंटल दोनों ही पोजीशन में मोबाइल या डेस्कटॉप वर्शन के लिए लगाया जा सकता है.
- Image Share Buttons: यदि आपका इमेज से रिलेटेड को वेबसाइट है तो उस टाइम पर यह प्लगइन आपके काम आ सकता है क्यों की आप अपने इमेज के ऊपर सोशल मीडिया शेयर आइकॉन लगा कर किसी के साथ आसानी से शेयर कर सकते है.
- Share Count: शेयर काउंट के मदद से आपको यह मालूम चल जायेगा को आपका पोस्ट कितनी बार यूजर द्वारा शेयर किया जा चूका है.
शेयर्ड काउंट एक फ़ास्ट और इजी वर्डप्रेस के लिए सोशल मीडिया प्लगिन्स है। इस प्लगिन्स को इनस्टॉल करने के बाद आपका यूजर आपके पोस्ट को Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, LinkedIn पर बड़ी आसानी से शेयर करके आपके वेबसाइट के ट्रैफिक को बड़ा सकते हैं। इस प्लगिन्स में भी बहुत सारे सोशल मीडिया बटन अलग अलग स्टाइल में मिल जाते है और उसका प्लेसमेंट अपने वेबसाइट और पोस्ट के अनुसार कर सकते है। इस प्लगिन्स के जरिये आपको एक साथ सारे सोशल मीडिया का काउंट देखने को मिल जायेगा।
Sassy Social Media Share Plugins अपने यूनिक बटन स्टाइल और अलग अलग तरीके से customization फीचर के लिए काफी अच्छा माना गया हैं इस प्लगइन के जरिये आप तकरीबन 100+ नेटवर्क का सर्विस। आप कंटेंट लिखने के पहले और बाद (जैसे की मेरे वेबसाइट के पोस्ट में हैं) और पहले सोशल मीडिया प्लगइन को लगाया जा सकता हैं जिससे यूजर यदि टॉप में पोस्ट स्टार्ट करते समय शेयर करना भूल गया तो निचे दिए शेयर बटन से शेयर कर पायेगा।
Sassy Social Share Plugins के कुछ अच्छे फीचर्स और विशेषताएं:
- 100 से ज्यादा सोशल मीडिया शेयरिंग प्लेटफार्म सर्विस
- फ्री में आइकॉन को कस्टमाइज करने का ऑप्शन
- Icons को चाहे Square, Rectangular, Round किसी भी शेप में चेंज करने का ऑप्शन
- Icons का बैकग्राउंड और Logo कलर चेंज करने का ऑप्शन भी मिल जाता है
- सोशल मीडिया आइकॉन को किसी भी आर्डर में अपने इक्छा अनुसार चेंज करना
- लाइटवेट कोड
Mash Share एक मॉडर्न सोशल मीडिया शेयर फ्री प्लगइन हैं, सोशल मीडिया प्लगइन बटन इनस्टॉल करने के बाद सोशल मीडिया काउंट फंक्शन के जरिये यह चेक कर सकते हैं कि आपका पोस्ट कितनी बार किसी ने शेयर किया हैं या साथ ही साथ यदि आपको यह दिखाना हैं कि आपका यूजर ज्यादा है तो यहाँ पर आप कस्टमाइज करके अपने से यूजर कि संख्या डाल सकते हैं। यह प्लगइन Mashable’s ( एक ऑनलाइन पढ़ने ) के स्टाइल में बना हैं।
Conclusion
सोशल मीडिया से 30% ट्रैफिक लाने पर आपके वेबसाइट को एक अच्छी रैंकिंग मिल सकती है लेकिन उसके लिए आपको Top 5 Best Social Media Plugin for WordPress site in हिंदी पढ़ना पढ़ेगा तो आपने इस पोस्ट को पढ़ लिया है तो आप मेरे इस पोस्ट के निचे या टॉप में दिए हुए सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक करके शेयर कर दीजिये और कमेंट कर दें की आपको यह पोस्ट कैसा लगा।
- Full list of games coming out in 2024
- Aadhar Card New Portal launch – अब घर से बैठे ही कर सकेंगे यह काम
- This Week 5 OTT Releases Web Series & Movies You Can Watch On The Weekend
- How to Secure Your Bank Accounts | How to secure your bank account from hackers
- Which Hosting Server is Cheaper and Best for Website | Cheap web hosting 2024