Bulli Bai App case: Bulli Bai App क्या हैं?

Bulli Bai App case: Bulli Bai App क्या हैं

हमारे समाज में पढ़ लिखकर गलत काम करने वाले बहुत है क्योकि उनको बहुत ही जल्दी पैसा कमाकर आमिर बनना चाहते हैं ऐसी का ठीक उदाहरण Bulli Bai App Case: Bulli Bai App क्या हैं | what is bulli bai app in hindi है। इंटरनेट और टीवी पर इस एप्लीकेशन को बनाने वाले पर क़ानूनी करवाई की शक्त मांग की जा रही है क्योकि यह एक अवैध एप्लीकेशन है जिसको गवर्नमेंट ने आलरेडी बैन लगा रखा है। Bulli App के बारें में डिटेल्स जानने के लिए इस पोस्ट के नीचे सेक्शन को पढें।

Bulli Bai App क्या हैं

Bulli Bai App Github नाम के वेबसाइट पर होस्ट किया गया था। Bulli Bai एप्प पर दूसरे ओपन सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे ट्विटर, फेसबुक आदि से महिलाओं की तस्वीरें और डिटेल्स चुराकर बुल्ली एप्प पर लगाकर उन फोटोज की ऑनलाइन बोली लगाई जाती थी। इस एप्प को ओपन करने पर यूजर को एक रैंडम मुस्लिम महिला की पिक्चर दिखाई जाती थी और इसे “Bulli Bai of the day” बुल्ली बाई कहा जाता था। इस एप्प के जरिये मुस्लिम महिला को अपमानित किया गया है। इस एप्प में निशाना उन मुस्लिम महिला जो की काफी राजनितिक फील्ड, सोशल मीडिया, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्त्ता, वकील आदि में फेमस है। बुल्ली बाई एप्प को ट्विटर पर एक फेक अकाउंट बनाके प्रमोट किया जा रहा था जिसको गवर्नमेंट के आदेश पर अभी बंद कर दिया गया है और आरोपी की पूछताछ चल रही है।

आप भी ऐसा सोच रहे होंगे की ऐसे कैसे कोई गिटहब जो की माइक्रोसॉफ्ट का प्रोड्कट है उस पर कुछ भी बनाकर अपलोड कर देता है क्योंकि इसी प्लेटफार्म पर इसके पहले सुल्ली डील अप्प भी अपलोड करके ऐसा गन्दा काम किया गया था तो गिटहब क्या है उसके बारें में भी आपका जानना बेहद जरुरी है।

GitHub क्या है – Github in Hindi

Github एक वेब बेस्ड या क्लाउड बेस्ड इंटरफ़ेस है या एक प्रकार का ओपन सोर्स प्लेटफार्म है जहाँ पर डेवलपर अपने किसी भी कोडिंग का वर्जन सेव करते है और यह कोडिंग कई दूसरे डेवेलपर्स के साथ शेयर करके एक साथ में ही कई सारे changes कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर डेवेलपर्स GitHub का इस्तेमाल करके कोई भी एप्प या वेबसाइट क्रिएट करके अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर भी कर सकते हैं।

Bulli Bai App download कैसे करें

बुल्ली बाई एप्प आपको नतो प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर मिलेगा इसकी .APK फाइल होती थी जो इंटरनेट पर मिल जाएगी। लेकिन अभी विवाद होने के कारण इंटरनेट से इस एप्लीकेशन के सारे डाउनलोड करने के तरीके ब्लॉक कर दिया है।

Bulli Bai App पर क्या होता है?

बुल्ली बाई एक मोबाइल एप्लीकेशन है जहां पर इस एप्प को ऑपरेट करने वाले लोग सोशल मीडिया से फेमस मुस्लिम महिलाओं का फोटो चुराकर उस एप्प पर शेयर करते थे और उन फोटोज पर कमेंट और बोली लगती थी।

बुल्ली एप्प के बारें में आप जान चुकें है तो फिर एक ऐसा ही एप्प सुल्ली डील करके आया था उसके बारें में थोड़ा सा संछिप्त में जा लें।

Sulli Deal क्या था

सुल्ली डील जुलाई 2021 का मामला है यह भी ठीक बुल्ली बाई एप्प जैसा ही कांसेप्ट था जहाँ पर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से फोटो चुराकर उन फोटो की बोली गयी जाती थी लेकिन विवाद में आने के बाद इस एप्प को भी बैन कर दिया गया है।

Bulli Bai App का मालिक कौन है

बुल्ली एप्प का मुख्य मास्टरमाइंड कौन है वो तो नहीं पता चल पाया है लेकिन न्यूज़ चैनल के अनुसार नीरज बिश्नोई जो की एक इंजीनियरिंग का स्टूडेंट, रहने वाला आसाम का और भोपाल में पढाई कर रहा था उसने ही बुल्ली एप्प को बनाया और ट्विटर पर प्रमोट कर रहा था।

Conclusion

समाज में महिलाओं की इज्जत हमेशा रखनी चाहिए क्युकी महिला ही हमारे समाज को लेकर, परिवार को लेकर चलती है। तो अभी तक आप भी Bulli Bai App case: Bulli Bai App क्या हैं के बारें में जान चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here