कोरोना वायरस की वैक्सीन 18 साल के ऊपर के लोगो के लिए अनिवार्य हो चूका है यदि आपको कही भी ट्रेवल करना है तो आपको दोनों डोज़ कम्पलीट होनी चाहिए, जब भी हम कोरोना भी वैक्सीन लेते है तो हमें Cowin App या वेबसाइट के जरिये वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना पढ़ता हैं। Government के वेबसाइट (MoHFW) के 22/Nov/2021 के डाटा के अनुसार, इंडिया में लगभग 55.1% (76,58,72,227) पापुलेशन ने अपना 1st डोज़ कम्पलीट कर लिया हैं और 29.9% (40,28,56,158) लोगो ने अपना 2nd डोज़ कम्पलीट कर चूका हैं, बहुत से लोगो के Covid सर्टिफिकेट में गलत इनफार्मेशन जैसे की Covid सर्टिफकेट में गलत नाम, Covid सर्टिफकेट में गलत उम्र, Covid सर्टिफिकेट में लिंग और जन्मतिथि को कैसे सुधारें के बारें में नहीं जानते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और Covid सर्टिफकेशन के कोई भी करेक्शन कैसे करें के बारें में पूरा जानकारी पाएं।
Covid Vaccine क्या हैं | What is Covid Vaccine in Hindi
Covid वैक्सीन, कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी के जीवाडु से लड़ने के लिए मेडिकल लैबोरेट्रीज द्वारा बनायीं गयी एक इंजेक्शन हैं। यह वैक्सीन लगवाने पर हमारी इम्यून सिस्टम को प्राकृतिक रूप से कीटाड़ुओं से हमारे शरीर को लड़ने की ताकत देता हैं।
Covid Vaccine Certificate में करेक्शन करने का स्टेप
कई लोगो ने जब वैक्सीन लेने के बाद अपना Covid का सर्टिफिकेट डाउनलोड किया तो कुछ लोगो परेशानियों के साथ गुजरे जैसे की नाम की स्पेलिंग का लगत छप जाना या फिर मेल फीमेल यानि गलत लिंग का छप जाना या डेट ऑफ़ बर्थ में गलती हो जाना ऐसे परेशानियों के साथ गुजरना पड़ रहा है लेकिन इस सब गलतियों को सही भी किया जा सकता है और उसके लिए आपको CoWin एप्प या वेबसाइट पर जाके Query raise करना पड़ेगा।
Covid Vaccine Certificate Correction Step A-Z
Step 1: Covid वैक्सीन सर्टिफिकेट में हुई गलती को सुधारने के लिये CoWin ऑफिसियल वेबसाइट (https://www.cowin.gov.in/) पर जाएं।
Step 2: जैसे ही CoWin वेबसाइट का होमपेज ओपन होगा आपको टॉप राइट साइड में “Support” पर क्लिक करके “Certificate Corrections” पर क्लिक करना पड़ेगा।
Step 3: Certificate Correction लिंक पर क्लिक करते ही एक नया वेब पेज ओपन हो जाता हैं जहा पर आपको आपका registered mobile number को एंटर करके “Get OTP” पर क्लिक करना हैं और इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा।
Step 4: आपके मोबाइल पर आया हुआ OTP एंटर करके “Verify & Proceed” पर क्लिक करना पड़ेगा।
Step 5: जैसे ही करेक्ट OTP डाल कर आप वेरीफाई करते हो आपको आपका डैशबोर्ड दिख जायेगा जहा से आप अपना सारा डेटा देख सकते है, टॉप राइट साइड में ” सर्टिफिकेट Correction” पर क्लिक करे या आप डायरेक्ट “Raise an issue” पर क्लिक करें।
Step 6: “Raise an issue” पर क्लिक करने पर आपको बहुत से ऑप्शन जैसे की आपका Covid vaccination certificate में Passport डिटेल्स ऐड करना यदि आपको विदेश में ट्रेवल करना है तो लेकिन अभी आपको फर्स्ट ऑप्शन “Correction in my Certificate regarding Name / Age / Gender / Photo ID” पर क्लिक करना है।
Step 7 & 8: जैसे ही आप ऊपर स्क्रीनशॉट दिखाए गए ऑप्शन कर क्लिक करते है आपको अगला वेब पेज ओपन हो जायेगा जिसमे की आप को उस मेंबर का नाम सेलेक्ट करना पड़ता है जिसका डाटा में सुधार करना है। और वह ऑप्शन सेलेक्ट करें जिसमे सुधार करना है जैसे की नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, जेंडर या फिर फोटो ईद और उसके बाद ध्यानपूर्वक डिटेल भरने के बाद “Continue” पर क्लिक कर दे तकरीबन 24 घंटे में सब डिटेल्स अपडेट हो जायेंगे।
यह ध्यान से पढ़े: किसी भी व्यक्ति के वैक्सीन सर्टिफिकेट में कितनी बार सुधार किया जा सकता है तो मैं आपको बता दूँ की किसी व्यक्ति के Covid वैक्सीन सर्टिफिकेट में केवल एक ही बार बदलाव किया जा सकता है।
FAQ:
कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद गवर्नमेंट के तरह से जो सर्टिफकेट मिलता है उसके यदि कोई गलती हो जाये तो उसको आप CoWin वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से लॉगिन करके सर्टिफिकेट में करेक्शन किया जा सकता है।
केवल एक ही बार आप अपने कोविड के सर्टिफिकेट में करेक्शन कर सकते है।
Conclusion
आपको हमारी यह जानकारी कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में सुधार कैसे करें अच्छा लगा होगा यदि आपके साथ भी ऐसा कुछ प्रॉब्लम हो गया है तो आप इसको बड़ी आसानी से सुधार सकते है मेरे ऊपर बताये हुए स्टेप Covid Vaccine Certificate Correction Step A-Z को समझकर।