नमस्कार दोस्तों जब भी हमें कोई प्रेजेंटेशन बनाना होता है तो प्रेजेंटेशन बनाते समय नार्मल एक्सेल डाटा को Visualize करने के लिए उस डाटा को चार्ट में कन्वर्ट करना पड़ता है क्यूंकि एक नार्मल टेबुलर डाटा को एक विसुअल पिक्चर का रूप देने से ऑडियंस का अट्रैक्शन और प्रेजेंटेशन इफेक्टिव हो जाता है माइक्रोसॉफ्ट ऐक्स्ल में ऐसे चार्ट बनाने के बहुत से ऑप्शन है और उसमें से ही एक Pie Chart क्या होता है, Pie Chart क्यों बनाते है, Pie Chart कैसे बनाते है और Pie Chart बनाने के लिए कौन सा डाटा की जरुरत होती हैं। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप भी एक्सेल में चार्ट बनाने में माहिर हो सकेंगे।
Excel Pie Chart क्या है | Pie Chart in Hindi
Pie Chart एक सर्कुलर ग्राफ होता है जिसमें Excel के नार्मल डाटा को सर्कुलर फॉर्म में कन्वर्ट करके डाटा को छोटे छोटे स्लाइस के रूप में प्रदर्शित किया जाता है और उसी छोटे छोटे स्लाइसेस को मिलकर एक पाई चार्ट बनता है। पाई चार्ट को सर्किल चार्ट के नाम से भी जाना जाता हैं। एक पाई चार्ट का पूरा सर्किल 360 डिग्री और 100% वैल्यू से पूरा होता है।
Pie Chart क्यों बनाते है
जब भी किसी डाटा को एक सर्कुलर ग्राफ और डाटा को % फॉर्म के रूप में दिखाना होता है तो पाई चार्ट बनाते हैं क्योकि पाई चार्ट में डाटा के अनुसार बड़े छोटे स्लाइसेस प्लाट होते हैं और विसुअल प्रेजेंटेशन भी अच्छे तरीके से हो जाता हैं जैसे की यदि आप एक प्रेजेंटेशन बना रहे हो जिसमें आपको कुछ compare करना हैं तो आप उस टाइम पाई चार्ट का चुनाव कर सकते हैं और डाटा के हिसाब से अलग अलग स्लाइसेस में डाटा रिप्रेजेंट कर सकते हैं। एक्सेल में Pie बनाते समय यह जरुरी नहीं की डाटा परसेंटेज में हो, डाटा न्यूमेरिकल नंबर में भी हो सकता है पाई चार्ट जब बनता है तो उस टाइम एक्सेल का प्रोग्राम आटोमेटिक % कैलकुलेट करके पाई चार्ट की संरचना कर देगा।
Pie Chart बनाने के लिए कौन सा डाटा की जरुरत होती हैं।
पाई चार्ट को माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (MS-Excel) या माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट (MS-PowerPoint) में बनाया जा सकता है बड़ी आसानी से, और पाई चार्ट को बनाने के लिए आपको बस 2 चीज की जरूर है जैसे की डाटा लेबल्स और न्यूमेरिक डाटा की।
उदाहरण में टॉप में दिए पाई चार्ट में भिन्न भिन्न कंट्री में हुए परसन्टेज डाटा को शो करने के लिए पाई चार्ट बनाया गया है जहाँ पर आप देख सकते है की पाई का पहला सर्किल 0 डिग्री से चालू होकर 360 डिग्री तक जा रहा है और टोटल categories के परसेंटेज को ऐड करेंगे को 100% आता है।
Pie Chart कैसे बनाते है | Step to create Pie Chart in Hindi
पाई चार्ट को बनाने के लिए Microsoft Excel या Microsoft PowerPoint को यूज कर सकते है। पाई चार्ट बनाने के लिए बस आपको केटेगरी लेबल और नंबर डाटा की जरुरत होती है जिससे यह चार्ट आराम से बन जायेगा।
MS-Excel में Pie chart बनाने का Steps
स्टेप 1: पाई चार्ट बनाने के लिए सबसे पहले डाटा को एक Excel TAB में कही पर भी रखें। और जैसे मैंने बताया Pie Chart बनाने के लिए बस 2 कॉलम (Category और नंबर) की जरुरत होती है तो उसी तरह डाटा को एक्सेल में सजाना पड़ेगा।
स्टेप 2: Data तैयार हो जाने के बाद उस Data को सेलेक्ट करके Excel में दिए हुए Insert TAB पर क्लिक करना करके चार्ट सेक्शन पर क्लिक करके पाई चार्ट वाला ऑप्शन चुनना पड़ेगा।
स्टेप 3: पाई चार्ट पर क्लिक करते ही एक्सेल में सेलेक्ट हुए डाटा के अनुसार पाई चार्ट रेडी हो जायेगा और बस यूजर को डाटा लेबल्स को अच्छे से सही जगह पर organize करना पड़ता है जिससे की एक दूसरे डाटा लेबल्स का ओवरलैपिंग न हो पाए।
उदहारण के लिए निचे दिए हुए इमेज में यूजर ने ऑनलाइन काम करके कुछ पैसा कमाया है और उसे अभी यह जानना है की approx. उसने कितना percentage कौन सी केटेगरी से कमाया है तो उस टाइम पाई चार्ट बना के मालूम किया जा सकेगा। निचे आउटपुट देखकर मालूम चल रहा है की यूजर ने AdSense से 28%, Sponsorship से 13% और Affiliate से 54% तथा 5% Guest Post से कमाया हैं।
Excel Pie Chart के प्रकार
एक्सेल में नार्मल पाई चार्ट के अलावा 3D Pie Chart, Pie-of-Pie Chart, Bar of पाई, और Doughnut Chart पाई चार्ट के अलग प्रकार हैं जिसको यूजर के डाटा और लॉजिक के हिसाब से एप्रोप्रियेट चार्ट टाइप को सेलेक्ट करके बनाया जा सकता हैं।
Conclusion
एक्सेल में पाई चार्ट बनाना काफी आसान है मुझे पूरा उम्मीद है की आप लोगो को एक्सेल में पाई चार्ट कैसे बनाये, एक्सेल पाई चार्ट कितने प्रकार से होते है अच्छे से समझ आ चूका होगा।