Vector and Raster Image क्या होता हैं | Image File Type क्या हैं?

Raster and vector image in hindi

हर एक इमेज का इमेज फाइल टाइप अलग अलग रहता हैं और इस बात को समझाना जरुरी हैं की कौन सा इमेज फाइल टाइप, कहाँ पर यूज किया जाए नहीं तो आपका प्रिंट, वेब पेज, पोस्टर, इमेज, Logo सब की क्वालिटी ख़राब हो सकती है। हम जब कभी भी मोबाइल या कैमरा से फोटोज क्लिक करते है तो वह फोटो किसी न किसी डिजिटल फॉर्म में कन्वर्ट हो जाता हैं और जब कभी भी उन फोटो को एडिट करना पड़ता हैं तो एडिटिंग सॉफ्टवेयर उन फॉर्मेट के अनुसार फोटो को ओपन कर लेता हैं। अभी आपके दिमाग में बहुत सारे प्रश्न Image File type कितने प्रकार के होते हैं और Vector Image क्या होता है, Raster Image क्या होता है। और कौन सा इमेज फॉर्मेट बेस्ट होता हैं? आपको इन सब प्रश्नो का उत्तर इस पोस्ट में मिल जायेगा।

Image File Format क्या होता हैं?

एक इमेज को देखकर ऐसा पहचान पाना मुश्किल है की वह इमेज कौन से फॉर्मेट में है लेकिन उसके लिए आपको विंडोज एक्स्प्लोरर में जाके फाइल टाइप देखना पड़ेगा, हर एक इमेज फॉर्मेट का अपना अपना Advantage और Disadvantage होता है। जब भी सही फॉर्मेट की बात आती है तो अक्सर ब्लॉगर लोग पूछते है की कौन सी इमेज फॉर्मेट ब्लॉग्गिंग में करना चाहिए जिससे की इमेज क्वालिटी भी गन्दा न हो और इमेज की साइज भी काम हो जिससे की साइट की स्पीड स्लो न हो।

Image Format किसी भी इमेज के लिए यह तय करता है कि इमेज से रिलेटेड डाटा किस फॉर्मेट में स्टोर होगा। Normally डाटा Compressed, Uncompressed यानि Raster या Vector base किसी भी फॉर्मेट में स्टोर होता है। और इमेज डिजिटल डाटा को Rasterized करके PNG, TIFF, JPEG जैसे फॉर्मेट में करता है जिसको नार्मल कंप्यूटर पर देखा या प्रिंटर से प्रिंट किया जा सकें और यहीं Rasterization प्रोसेस एक नार्मल इमेज को डिजिटल डाटा से पिक्सेल के ग्रिड में कन्वर्ट करता हैं और यह ऐसा इसलिए किया जाता हैं क्युकि कंप्यूटर केवल बाइनरी नंबर समझता हैं।

आगे इस पोस्ट में कुछ टर्म्स बार बार यूज होने वाला है तो इन टर्म Raster Image और Vector Image क्या होता है, Lossy और Loosless क्या है? ध्यान से पढ़िए

Image File format कितने प्रकार के होते हैं?

Raster BasedJPEGGIFPNGTIFF
RAWPSDJPGBMP
Vector BasedEPSPDFSVGAI
WMFCDR
Image file type

यह भी जाने: JPEG, GIF, PNG, TIFF, RAW, PSD इमेज फाइल फॉर्मेट Raster Based इमेज होते है और PDF, EPS, SVG, AI इमेज फाइल फॉर्मेट Vector based फॉर्मेट इमेज होते है।

Raster Image और Vector Image क्या होता है इसको जानने से पहले आपको Lossy और Lossless क्या होता हैं के बारें में जानना बहुत चाहिए। इमेज कम्प्रेशन, इमेज की साइज को कम करने की एक प्रक्रिया है जिससे किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का स्पीड बढ़ाया जा सकता है। इमेज कम्प्रेशन के दो टाइप होते है Lossy और Lossless.

Lossy और Lossless Image compression क्या हैं?

Lossy: Lossy image कम्प्रेशन प्रोसेस में इमेज की साइज बहुत कम हो जाती है क्यूंकि इमेज से कुछ डाटा इनफार्मेशन को हमेशा के लिए हटा दिया जाता है जिससे इमेज की साइज छोटा हो जाता है। यदि उदाहरण दिया जाये तो .JPEG एक Lossy इमेज फॉर्मेट है।

Loosless: लोसलेस इमेज कम्प्रेशन प्रोसेस में इमेज की quality पर कोई फर्क नहीं होता लेकिन थोड़ा बहुत इमेज की साइज कम हो जाती है क्युकी Loosless algorithm में खाली image से अनवांटेड डाटा या एडिशनल डाटा को ही हटाया जाता हैं। उदाहरण “RAW, BMP, GIF और PNG” फाइल फॉर्मेट को Loosless बोल सकते हैं।

यह भी पढ़े: COVID वैक्सीन में हुई गलती को कैसे सुधारना है

Raster Image क्या होता हैं? | What is Raster Image in Hindi

Raster Image ऐसे image को कहते है जो छोटे छोटे square boxes को मिलाकर बनते हैं और उसी square dots को Pixel कहते हैं, प्रत्येक Square बॉक्सेस कोई न कोई RGB कलर रखते हैं। रास्टर इमेज का फाइल साइज वेक्टर के मुकाबले ज्यादा होता हैं क्यों की कई सारे dots मिलकर एक image बनते हैं। Raster Image को जितना ज़ूम करते हैं वह Image उतना ही distorted (गन्दा) दिखने लगते हैं क्यूंकि उस इमेज का Pixel साइज बढ़ जाता हैं।

Raster image example: निचे स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि दिया हुआ इमेज पिक्सेलेटेड इमेज है। यदि आप इमेज को ज़ूम करके देखोगे तो ऐसा लगेगा इमेज छोटे छोटे बॉक्स को मिलाकर बना हैं।

Raster Image को कब यूज़ करते हैं? | Use of Raster image

Raster Image एक Pixel बेस्ड इमेज फॉर्मेट होता है जिसको Website Design, Mobile APP, Banner Ads, Email Graphics, Photography, Digital painting या Illustration Related Work को क्रिएट करना है तो उस टाइम image को raster image फॉर्मेट में बनाया जाता है।

Raster Image बनाने के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर यूज़ किया जाता हैं। Raster image software

Raster based image के लिए मोस्टली सबसे ज्यादा Photoshop Software का यूज किया जाता है। लेकिन इसके अलावा After Effects, Procreate, Corel, GIMP जैसे सॉफ्टवेयर में भी रास्टर इमेज को बनाया जाता है।

Vector Image क्या होता हैं? | What is Vector Image in Hindi

Vector Image ऐसे इमेज को कहते हैं जो Path, Curve Line, Start & End Point dots को मिलाकर बनते हैं। Vector Image एक Mathematical Algorithm पर काम करता हैं। वेक्टर बेस्ड इमेज को चाहे कितना भी ज़ूम किया जा सकता हैं क्युकी इसमें quality पर कुछ फर्क नहीं पड़ता हैं क्युकी Vector image resolution independent यानी की रेसोलुशन रहित होते हैं। इसीलिए ऐसे इमेज को चाहे जितना भी ज़ूम किया जाये उसकी quality सेम मेन्टेन रहती हैं।

यदि आप ऊपर इमेज को देखेंगे तो यह एक non-pixalated इमेज है और ज़ूम करने पर Pixelated भी नहीं होगा केवल थोड़ा बहुत Quality कम दिखेगी लेकिन यदि वही आप Illustrator से किसी इमेज को PDF या SVG में सेव करते है तो Quality भी मेन्टेन रहेगी।

Vector Image को कब यूज़ करते हैं? | Use of Vector image

Vector graphics को मोस्टली प्रिंट डिज़ाइन के लिए जाना जाता हैं। Logo design, Illustration work, Brochures, T-shirt का डिज़ाइन, Poster, Banner, Icon इन सब टाइप के मीडिया को क्रिएट करने के लिए वेक्टर ग्राफ़िक्स का यूज किया जाता हैं। क्यूंकि वेक्टर ग्राफ़िक्स को कितना भी बड़ा और छोटा किया जाये लेकिन इमेज की क्वालिटी नहीं जाती इसीलिए इन सबको प्रिंट डिज़ाइन के लिए यूज किया जाता हैं।

Vector Image बनाने के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर यूज़ किया जाता हैं। Vector image software

Vector based image के लिए मोस्टली सबसे ज्यादा Adobe Illustrator, Coral Draw जैसे सॉफ्टवेयर का यूज किया जाता है। लेकिन इसके अलावा After Effects, Procreate, Corel, GIMP जैसे सॉफ्टवेयर में भी रास्टर इमेज को बनाया जाता है।

Conclusion

इस पोस्ट में हमने आपको ग्राफ़िक्स इमेज के बारें में बताया है हमें उम्मीद है की यदि आप भी Graphic Designing के छेत्र में नए है तो यह पोस्ट जहाँ पर मैंने रास्टर इमेज क्या है, वेक्टर इमेज क्या होते है और रास्टर और वेक्टर इमेज बनाने के लिए कौन सी सॉफ्टवेयर यूज किया जाता हैं के बारें में बताया हैं यही आप इस पोस्ट को अपने student, collogues को शेयर करते हैं तो वो भी इस पोस्ट से रूबरू हो सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Need To Know About The Grammy Awards 2024 What Happens to Our Bodies After We Die? Highest donation by Indian celebrities for Ram Mandir 2024 10 WAYS TO MAKE EXTRA MONEY WITH YOUR 9-5 JOB विश्व का सबसे बड़ा मंदिर स्वर्वेद महामंदिर क्या और कहाँ है?