Windows 11 के बारें में पूरी जानकारी | Windows Release date

Windows 11 kya hai

हेलो दोस्तों कैसे है आप लोग, यदि आप Windows 11 के बारे में जानना चाहते है तो आप सही पोस्ट पर आये है। तो मैं आज आप लोगो को बता दूँ की Microsoft ने Windows 11 लांच कर दिया है। आज में आपको इस पोस्ट में यही Windows 11 कब रिलीज़ होगा, Windows 11 रिलीज़ डेट, Windows 11 फीचर्स इन हिंदी, आपको विंडोज 11 इनस्टॉल करने के लिए आपके सिस्टम requirement क्या होना चाहिए, यही सब आज इस पोस्ट में बताऊंगा आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।

माइक्रोसॉफ्ट के CEO Satya Nadella 24 जून 2021 को Windows 11 को लांच कर दिया है लेकिन यह पूरी तरह मार्केट में साल 2021 के अंत तक आ जायेगा। लगभग दुनिया में बिलियन कंप्यूटर ऐसे है जिसमे विंडोज 10 इनस्टॉल है, तकरीबन 6 साल बाद माइक्रोसॉफ्ट ने दुनिया का सबसे एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 को लॉंच कर दिया है। आइये में आपको विंडोज 11 के बारे में हिंदी में पूरी जानकारी दे देता हूँ।

Windows 11 क्या है | What is Windows 11 in Hindi

विंडोज 11 को 24 जून 2021 को ऑनलाइन इवेंट के जरिये लॉच किया गया है और यदि यूजर के कंप्यूटर में विंडोज 10, 8 या 7 इनस्टॉल है तो विंडोज 11 ऑटोमेटिकली दिसंबर 2021 तक इन यूजर के सिस्टम में अपग्रेड हो जायेगा ऐसा नेट के सोर्सेज से कहा जा रहा है लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने अब तक ऐसा कुछ कहा नहीं है। विंडोज 11, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे महत्वपूर्ण अपडेट है। विंडोज 11 को माइक्रोसॉफ्ट ने पूरी तरह एक अलग डिज़ाइन किया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में नए थीम्स, फीचर्स और ग्राफिक्स अपडेट मिलेगा। विंडोज 11 को ग्राफिकल लुक, icon, गेमिंग, एनीमेशन, नई स्टार्ट मेनू, और स्पीड को ध्यान रखके डेवेलोप किया गया है। यह विंडोज केवल 64 बिट को सपोर्ट करेगा।

विंडोज 11 को ठीक विंडोज 10 के आधार पर ही बनाया गया है जिससे की यूजर को अपना विंडोज अपग्रेड करने में कोई परेशानी ना हो पाए। जितने भी सॉफ्टवेयर आपके विंडोज 10 को सपोर्ट करता था वो सब विंडोज 11 में भी करेगा। आपको यह भी बता दूँ की विंडोज ऑपरेटिंग का पहला संस्करण 1985 में आया था। विंडोज 11 में आपको स्टार्ट मेनू वाला आइकॉन सेण्टर में दिखेगा जो की MacOS वाला लुक दे रहा है।

विंडोज 11 के नए फीचर्स क्या है

विंडोज 11 को इनस्टॉल या अपग्रेड करने से पहले उसके नए फीचर्स के बारें में जानना बहुत जरुरी है इसीलिए इस पोस्ट को जरूर पढ़े। विंडोज 11 को टोटली नए जनरेशन को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है जिससे की यूजर एक्सपीरियंस बढ़ा पाए।

विंडोज 11 के कुछ नए फीचर्स

  • Internet Explorer को हटाकर उसके बदले Microsoft Edge ब्राउज़र को यूज किया गया है।
  • Cortana को भी अभी फर्स्ट बूट प्रोसेस में टेम्पोरररी बेसिस पर हटा दिया गया है।
  • 5G सपोर्ट: विंडोज 11 5G सपोर्ट करेगा लेकिन उसके लिए 5G मॉडेम कनेक्ट करना पड़ेगा।
  • DirectX12 सपोर्ट करेगा लेकिन उसके लिए चिप और मेमोरी क्षमता अच्छा होना चाहिए।
  • डार्क मोड और लाइट मोड एक्टिवेट किया गया है तो आप रात में डार्क मोड ऑन करके अच्छे से काम कर सकते है।
  • मल्टीपल App: विंडोज एंड्राइड एप्प जैसे की टिकटोक व्हाट्सप्प यह सब भी आप मल्टी विंडो करके अपना काम करते हुए देख पाएंगे।
  • नई स्टार्ट मेनू : स्टार्ट मेनू लांचर अब सेण्टर में रहेगा इसके पहले लेफ्ट में रहता था और इसके साथ ही साथ टास्क बार आइकॉन को भी सेण्टर में मूव कर दिया गया है।
  • मोशन ग्राफ़िक: यदि आपका कंप्यूटर एक्सेलेरोमीटर को सपोर्ट करता है तो विंडो लॉक स्क्रीन में पराल्लास मोशन ग्राफ़िक्स इफ़ेक्ट जुड़ जायेगा।
  • टेबलेट मोड: विंडोज 11 में टेबलेट मोड भी दिया है जिससे की आसानी से टैब पर काम किया जा सकता है।
  • मल्टीटास्किंग: विंडोज 11 में अलग अलग स्पेन लेआउट दिया गया है जिससे की आप आसानी से मल्टीप्ल एप्लीकेशन को एक ही मॉनिटर पर रन कर सकते है। यानि की साइड में आप हॉटस्टार पर मैच देखो और दूसरे साइड में दूसरे एप्लीकेशन पर काम भी करो।
  • माइक्रोसॉफ्ट टीम मीटिंग: विंडोज 11 में माइक्रोसॉफ्ट टीम मीटिंग को इनबिल्ट रखा गया है जिसके द्वारा आप किसी के साथ चैट या वीडियो कॉल आसानी के कर सकेंगे।
  • Widget: विंडोज 10 से भी अपग्रेडेड विजेट इस नए वर्जन विंडोज 11 में देखने को मिलेगा जैसे की न्यूज़ और मौसम न्यूज़ आपका मीटिंग रिमाइंडर आदि आप इस विजेट में ऐड कर सकते है।
  • Game: विंडोज 11 में गेमिंग यूजर को खास फीचर्स मिलेंगे जैसेकिAutoHDR फीचर्स से कलर्स और कंट्रास्ट अच्छे हो जाएगी और DirectStorage Xbox से डायरेक्ट कनेक्ट होने से गेम की लोडिंग स्पीड अच्छी हो जाएगी।
Windows 11 ke naye features and look (Image Source: Microsoft.com)

Windows 11 System requirements | विंडोज 11 के लिए सिस्टम requirement कैसा होना चाहिए 

यदि आपके कंप्यूटर पर विंडोज 10 अच्छे से चलता है तो आपको फिर चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है लेकिन कुछ बेसिक requirement है जो Windows 11 के लिए जो आपको पूरे करना पड़ेगा, यदि आपका कंप्यूटर या लैपटॉप में जरुरत से कम रैम और प्रोसेसर है तो फिर आपको नया कंप्यूटर या लैपटॉप लेना पड़ेगा।

विंडोज 11 को इनस्टॉल करने के लिए निचे लिस्ट में दी गयी सिस्टम requirement आपके सिस्टम में होनी चाहिए

RAM:4 GB या उससे ऊपर विंडोज 11 के और भी फीचर्स को एक्सेस करने के लिए
Storage:Minimum 64 GB या उससे ऊपर विंडोज 11 के और भी फीचर्स को एक्सेस करने के लिए
Processor:A compatible 64-bit processor (x86-64 or ARM64) with at least 1 GHz clock rate and at least 2 cores
System firmware:UEFI, सिक्योर बूट कैपेबल
Graphics card:DirectX 12 या उसके बाद के वर्जन WDDM 2.0 ड्राइवर के साथ कम्पेटिबल है
Display:High definition (720p) display that is greater than 9” diagonally, 8 bits per color channel
TPM:Trusted Platform Module, (TPM) version 2.0
Internet connection: इंटरनेट कनेक्शन और माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट सेटअप और अपडेट करने के लिए
Windows 11 install karne ke liye basic requirement

ऊपर दी गयी सिस्टम रेकवायर्मेंट यदि आपके सिस्टम में है तो आप इस ऑपरेटिंग सिस्टम को इंसटाल तो कर पाएंगे लेकिन इसके और भी एडवांस फीचर को यूज करने के लिए आपको और अधिक रैम, प्रोसेसर आदि का यूज लगेगा।

क्या विंडोज 11 आपके कंप्यूटर पर सपोर्ट करेगा या नहीं कैसे जानें

यदि आपको आज जानना है की आपका कंप्यूटर या लैपटॉप विंडोज 11 के लिए रेडी है या नहीं तो, इसके लिए आप चाहे तो अपना सिस्टम रेकवायर्मेंट मैन्युअली देख सकते है या इस Windows PC Health Checkup सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते है, यह सॉफ्टवेयर आप माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करके इनस्टॉल करिये और रन कर सकते है। यह PC हेल्थ चेकउप सॉफ्टवेयर बता देगा की विंडोज 11 आपके सॉफ्टवेयर में इनस्टॉल हो जायेगा या नहीं। निचे स्क्रीनशॉट देखिये आपको पता लगेगा जैसे की मेरा सिस्टम में सपोर्ट नहीं करेगा और उसकी वजह है प्रोसेसर।

Windows 11 PC Health Checkup

Conclusion

मुझे पूरा उम्मीद है की अब आपको Windows 11 क्या है, Windows 11 का पूरा फीचर्स क्या है के बारें में जान चुके होंगे। और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो कमेंट जरूर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here