Lockdown होने के वजह से लगभग सब कुछ ऑनलाइन हो गया है, बच्चो की पढ़ाई, ऑफिस के काम, कॉल सेण्टर वालो के काम तो सभी को एक ग्रुप के साथ एक साथ जुड़ने के लिए Zoom जैसे एप्प की जरुरत है ठीक उसी तरह गूगल ने अपना एक एप्प Google Chat मार्किट में लांच किया है। तो आइये में आपको आज बताऊंगा Google Chat क्या है, Google Chat App को कैसे इनस्टॉल करना है, Google Chat in hindi को कैसे इस्तेमाल करना है।
Important: गूगल ने Hangouts Chat को अब Google Chat का नाम दे दिया है और अभी आपको यह गूगल पर दोनों नामो से दिखेगा जब तक गूगल इसको पूरी तरह लागू नहीं कर देता।
Google Chat App क्या है
गूगल चैट, गूगल के द्वारा डेवेलोप किया हुआ RCS के मानक पर आधारित एक कम्युनिकेशन सॉफ्टवेयर है। इससे आप एक या एक से ज्यादा लोगो को मैसेज भेज सकते है और चैट रूम बनाकर कई लोगो से बात कर सकते है। गूगल चैट अप्प में चैटबॉट होने से ऑटो रिप्लाई करना आसान हो जायेगा। यह आपके जीमेल से अकाउंट से जुड़े होने के कारण आप अपने गूगल ड्राइव में सेव किये कंटेंट ( गूगल शीट, स्लाइड, डॉक्यूमेंट etc.) को भी शेयर कर सकते है।
गूगल ने फाइनली इस Google Chat App को Android और iOS और कंप्यूटर ब्राउज़र यूजर के लिए लांच कर दिया है। यह एप्प ठीक Slack और Microsoft Teams की तरह है। यह एप्प Hangouts और Google Meet का रिप्लेसमेंट है। यह एप्प फेसबुक, Telegram (Telegram से पैसे कमाए), Signal App की तरह ही है।
यह भी पढ़े: गूगल क्या है
यह भी पढ़े: सुन्दर पिचाई कौन है उनकी जीवनी के बारे में
यह भी जाने: गूगल को अपना डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन कैसे बनाना है
Google Chat को इस्तेमाल करने का तरीका
गूगल चैट को आप 2 तरीको से इस्तेमाल कर सकते है।
- डायरेक्ट मैसेज: किसी एक या छोटे ग्रुप से बातचीत करना: यदि आप किसी एक बन्दे या छोटे ग्रुप से बात करना चाहते है तो डायरेक्ट मैसेज का इस्तेमाल करें
- चैट रूम: यदि आप को पुरे टीम के साथ यानि की कई लोगो से बातचीत करनी है तो आप चैट रूम का इस्तेमाल कर सकते है इससे वे किसी भी समय हुई बातचीत को अपने कन्वर्सेशन हिस्ट्री में जाकर देख सकते है आप एक चैट रूम में 8,000 यूजर को एक साथ जोड़ सकते है और यह 28 भाषाओं को सपोर्ट करता है.
Google चैट को कैसे इनस्टॉल करे
आप चाहे तो गूगल चैट को PlayStore या iOS से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हो, या तो अपने मोबाइल में पहले से इनस्टॉल जीमेल एप्प में भी कॉन्फ़िगर कर सकते है इसके लिए आपको एप्प इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
वैसे मैं तो यही प्रेफर करूँगा की आप अपने जीमेल में ही कॉन्फ़िगर कर ले उससे आपको यह फायदा होगा की आपको अलग से इंस्टालेशन नहीं करना है और आपको एक ही प्लेटफार्म जीमेल पर ईमेल, चैट सब मिल जायेगा और आपके फ़ोन की मेमोरी भी बच जाएगी।
गूगल चैट को मोबाइल में कैसे इनस्टॉल करें
आप चाहे तो गूगल चैट को PlayStore से download कर के अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है। या पहले से इनस्टॉल जीमेल एप्प में ही कॉन्फ़िगर कर सकते है। इंस्टालेशन तो आसान है लेकिन आपको अपने Gmail App में कॉन्फ़िगर करना नहीं मालूम है तो मै आपको निचे स्टेप बताता हूँ।
जीमेल में गूगल चैट चालू करने का तरीका | (How to configure Google chat in Gmail):
स्टेप 1: अपने Laptop या Computer पर अपना Gmail पर login कर ले।
स्टेप 2: टॉप में दायें तरफ आपको सेटिंग देखने मिलेगा आप सेटिंग पर क्लिक करें उसके बाद “See All Setting” पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद आपको टॉप राइट में “चैट एंड मीट” पर क्लिक करके “Google Chat” ऑप्शन को ON कर देना है।
स्टेप 4: जैसे ही आप गूगल चैट ऑप्शन पर क्लिक करोगे आपका गूगल चाट चालू हो जायेगा आपको अपने जीमेल के लेफ्ट हैंड साइड में देख जायेगा।
Google chat को ब्राउज़र मे कैसे यूज़ करे
गूगल चैट को ब्राउज़र में https://chat.google.com/download/ लिंक से इनस्टॉल किया जा सकता है।
Conclusion
हमें पूरा उम्मीद है की अब आप अपने से गूगल चैट एप्प अपने मोबाइल में डाउनलोड कर पाएंगे। और यह भी जान गए होंगे की गूगल चैट को जीमेल में कैसे कॉन्फ़िगर करे। प्लीज कमेंट करिये और हमें बताइये।