क्या आप भी सोच रहे है की ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए, तो आज मैं आपको ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कैसे कमाए उसी के बारें मैं डिटेल्स से बताऊंगा। बहुत से लोगो ने लोकडाउन मे जॉब न मिलने की वजह से Online earning के ऊपर निर्भर हो चुके है। आजकल गूगल पर जहाँ पर भी सर्च करो आपको बस यही टॉपिक मेक मनी ऑनलाइन, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए, टेलीग्राम से पैसा कैसे कमाए आदि ऐसे टॉपिक मिल जायेंगे।
Be careful! वैसे तो मार्किट में बहुत सारे रिसर्च कंपनी है जो आपसे सर्वे तो करा लेती है लेकिन आपको पैसे नहीं देती या तो फिर फ्राड कर देते है तो मेरी यही सलाह है की आप यदि ऑनलाइन पैसे कमाने का सोच रहे है तो सिर्फ ट्रस्टेड लोग या जेन्युइन वेबसाइट पर ही रजिस्टर करें। जैसे की गूगल का खुद का अपना एप्प है गूगल रिवार्ड्स, इससे भी आप पैसा कमा सकते हो आप इस पोस्ट को पढ़ सके है। यह सब एप्प ट्रस्टेड एप्प है।
मैंने खुद रिसर्च किया है और वही ज्ञान आप लोगो को आज देने वाला हूँ। तो आप इस पोस्ट को पूरा समझिये और पैसा कमाइए। शायद आपको यह पोस्ट लम्बा लगे लेकिन यह जानकारी आपको बहुत ज्यादा ही फायदा मिलेगा लेकिन आप इन सब चीजों को अप्लाई करेंगे तब आप $1 से लेकर $10 तक एक दिन का कमा सकते है।
ऑनलाइन सर्वे क्या है | What is Online Survey
Online सर्वे को internet सर्वे भी कहा जाता है, ऑनलाइन सर्वे में कुछ प्रश्न के उत्तर देकर आपको उसके बदले कुछ पैसे मिलते है उसको ही पेड ऑनलाइन सर्वे कहा जाता है। मार्किट में बहुत सारे ऐसे वेबसाइट है जो पेड सर्वे वाला सर्विस देते है।
Online survey कैसे क्रिएट किया जाता है
ऑनलाइन सर्वे क्रिएट करने के लिए आपको कोई भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखने की जरुरत नहीं है क्योकि मार्किट में ऐसे वेबसाइट या सॉफ्टवेयर आ चूका है जिसके माध्यम से आप सर्वे क्रिएट कर सकते है, उदहारण के तौर पर आप Google Docs (Google Forms) का हेल्प ले सकते है क्योकि यह ट्रस्टेड और फ्री है।
Online Survey करके कितना कमाया जा सकता है
ऑनलाइन सर्वे करके महीने का 10-20 हजार कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको दिन का कम से कम 3 घंटा निकलना पड़ेगा यानि की पार्ट टाइम काम करना पड़ेगा और आपको सिर्फ एक ऑनलाइन पेड सर्वे वेबसाइट से नहीं बल्कि 5-10 साइट्स पर जाकर अपना रेजिस्टशन करके कामना पड़ेगा, मेरी सलाह यही रहेगी की आप ट्रस्टेड वेबसाइट पर ही सर्वे के लिए अपना अकाउंट बनाये। यदि आप ज्यादा पैसा कमाने की सोच रहे है तो फिर आप सर्वे के साथ साथ यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए और टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए और शटरस्टॉक से भी पैसा कमाने वाला पोस्ट देख कर इन तीनो को एक साथ इम्प्लीमेंट कर सकते है।
Online Survey कंपनी काम कैसे करते है
यदि कोई भी कंपनी कुछ बड़ा करना चाहती है या कोई नया प्रोडक्ट निकलना चाहती है तो सबसे पहले ब्रांडिंग के लिए मार्किट सर्वे करवाती है और जानना चाहती है तो उसका यह प्रोडक्ट कैसा चल पायेगा इसके लिए मार्किट में बहुत सारे रिसर्च कम्पनीज है जिनके पास डेटाबेस में आलरेडी इन्फॉमेशन होता है या तो वो फिर सर्वे फॉर्म को क्रिएट करती है और सर्वे करवा लेते है।
Top 5 बेस्ट ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट इन हिंदी
मैंने आपको ऑनलाइन पैसा कैसे कमाना है के बारे में बता ही दिया अब आपको आईडिया मिल गया होगा तो अब बात कर लेते है की कौन कौन सी टॉप 5 सर्वे वेबसाइट है जिसपर हम विस्वाश कर सकते है। आगे बढ़ने से पहले एक सुझाव दूंगा को आप सर्वे के कमाने के लिए अपना एक नया ईमेल बना लीजिए और अपने पर्सनल ईमेल को मैशप मत करिये।
1: ySense
ySense एक बहुत ही ट्रस्टेड और फेमस वेबसाइट है जिसको बहुत सारे लोगो का ट्रस्ट है, इस वेबसाइट में आप रजिस्ट्रेशन करके नाकि सर्वे से ही बल्कि दूसरे चीज जैसे की टेस्टिंग प्रोडक्ट्स, वाचिंग Videos या फिर दूसरे किसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना।
ySense वेबसाइट को पहले ClixSense के नाम से भी जाना जाता था यह 2007 में अमेरिका में लांच हुआ था और इसका हेडकॉर्टर भी अमेरिका में है। ySense वेबसाइट पहले PTC (Paid to Click) मॉडल पर काम करता था लेकिन नाम चेंज होने के बाद इनका मॉडल प्लान भी चेंज हुआ और अब ये GPT (Get to Paid) पर काम करते है।
इनका रेफरल प्रोग्राम भी है यदि आप अपने किसी फ्रेंड को इस वेबसाइट पर रेफेर करते है तो आपके फ्रेंड के एक सर्वे कम्पलीट होने पर आपको 20-30% का सर्वे प्राइस बिड में से मिल सकता है। सर्वे या कोई भी टास्क कम्पलीट करने पर आपको आपका पैसा PayPal, Skrill और Payoneer या E-Gift के थ्रू दे दिया जाता है।
2: Toluna
Toluna वेबसाइट भी एक ट्रस्टेड वेबसाइट में से एक है यहाँ पर भी ठीक आप 10-20 मिनट में एक सर्वे पूरा करके पैसा कमा सकते है। और साथ ही साथ यह एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट जैसा भी है जहाँ पर आप एक दूसरे से कनेक्ट भी हो सकते है।
Toluna वेबसाइट भी आपको पैसा PayPal, Skrill और Payoneer या E-Gift के थ्रू दे दिया जाता है।
3: PrizeRebel
इस वेबसाइट में मिनिमम 2 पौंड का withdwral हो सकता है। यह बेस्ट वेबसाइट है सर्वे के लिए क्योकि आप जैसे ही 2 डॉलर आपके अकाउंट में हुआ आप इस पैसे को PayPal, Skrill और Payoneer के जरिये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। PrizeRebel एक फ्री मेम्बरशिप वाला वेबसाइट है जिनका कई मार्किट रिसर्च के साथ पार्टनरशिप है।
4: Opinion World
Opinion World वेबसाइट को इंडियन लोग ही यूज कर सकते है। इसके वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान और फ्री है। Opinion World भी आपको फ्रेक्वेंटली मेल भेजता रहेगा आपको ध्यान से लॉगिन करके सर्वे कम्पलीट करना है। इस वेबसाइट पर ज्यादातर सर्वे Consumer product, Healthcare, Education पर होता है। जैसे ही आप अपना नया रजिस्ट्रेशन इस वेबसाइट पर करते है आपको 10 पॉइंट मिल जाता है।
5: Swagbucks
Swagbuck भी ऑनलाइन सर्वे करने की बहुत ही ट्रस्टेड वेबसाइट है जहा पर आपको रेगुलर सर्वे करने को मिल जायेगा बाकि साइट की तरह आप वीडियो देखकर, वेब सर्च, गेम खेलके पैसा कमा सकते है। आप अपना कमाया हुआ पॉइंट्स गिफ्ट कार्ड्स या अमेज़न का गिफ्ट वाउचर और PayPal से पैसा निकल सकते है।
Swagbuck ने हजारों ब्रांड्स के साथ टाई उप करके रखा है और दिन में हज़ारों सर्वे भेजते रहते है। स्वागबक को फ्री में ज्वाइन किया जा सकता है और सर्वे को लैपटॉप या मोबाइल किसी प्लेटफार्म से किया जा सकता है।
FAQ
Online सर्वे को internet सर्वे भी कहा जाता है, ऑनलाइन सर्वे में कुछ प्रश्न के उत्तर देकर आपको उसके बदले कुछ पैसे मिलते है उसको ही पेड ऑनलाइन सर्वे कहा जाता है। मार्किट में बहुत सारे ऐसे वेबसाइट है जो पेड सर्वे वाला सर्विस देते है।
1. ySense
2. Toluna
3. Opinion World
4. Prize Rebel
5. Swagbucks
यह कह पाना मुश्किल है लेकिन यदि आपने डेली 3-4 घंटा अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट पर रेजिस्टशन कर रखा है और सभी वेबसाइट पर सर्वे करते है तो महीने का 15-25 हजार कमा सकते है लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है।
Conclusion
यदि आप भी Blogging या Freelancing करते है और चाहते है की साइड से भी कुछ पैसा कमा लिया जाये तो आप ऊपर मेरे द्वारा बताये गए टॉप 5 ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट इन हिंदी को पढ़ सकते है और यदि आपने पढ़ लिया है तो आज ही ऑनलाइन पैसा कामना चालू कर दीजिये और हमें कमेंट करके बताये।
- Full list of games coming out in 2024
- Aadhar Card New Portal launch – अब घर से बैठे ही कर सकेंगे यह काम
- This Week 5 OTT Releases Web Series & Movies You Can Watch On The Weekend
- How to Secure Your Bank Accounts | How to secure your bank account from hackers
- Which Hosting Server is Cheaper and Best for Website | Cheap web hosting 2024