Netizens meaning | Netizens meaning in Hindi

Netigens meaning | Netigens meaning in Hindi and English

हेलो दोस्तों कैसे है आप लोग आपका हमारे ब्लॉग में एक बार फिर से स्वागत है आज इस पोस्ट में आपको इंटरनेट पर एक वर्ड जिसको Netizens कहते है उसी के बारें में बताने वाला हूँ। इस वर्ड का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी की दुनिया में और खासकर Youtubers के मुँह से बहुत बार सुनने को मिल जाता है या वैसे मैं यह बोल सकता हूँ की आजकल बच्चे से लेकर बुड्ढे भी नेटिजन हो गए है। इस पोस्ट में हम इसी टॉपिक Netizens meaning | Netizens meaning in Hindi and English के बारें में बात करने वाले हैं।

What is Netigens | Netigens meaning in Hindi

Netigen जो की एक इंग्लिश शब्द है, Netigen अंग्रेजी के दो शब्दों से मिलाकर बना है जिसमे पहला शब्द Internet है जिसमे से शब्द “Net” और दूसरा शब्द सिटीजन और इसमें से “tizen” को (Net+tizen = Netizen) मिलाकर बना हुआ हैं, Netizen meaning in Hindi में “इंटरनेट पर शक्रिय लोग” और Netigens Meaning in English means “Pro-Active on Internet” इस शब्द का प्रचलन 1990 जब से गूगल का प्रचलन बढ़ रहा था तब से ज्यादा होने लगा। Netigens उन लोगों को कहा जाता हैं जो लोग इंटरनेट पर बहुत ही सक्रिय रहते हैं।

यह भी पढ़े: Google क्या है | Google को कब और किसने बनाया?

Netigens meaning in Indian language

1. Netizen meaning in Hindi: इंटरनेट का अत्यधिक प्रयोग करनेवाला व्यक्ति

2. Netigens Meaning in Telugu: ఇంటర్నెట్‌లో ఒక వ్యక్తి

3. Netigens Meaning in Tamil: இணையவாசிகள்

4. Netigens Meaning in Telugu: നെറ്റിസൺസ്

5. Netigens Meaning in English: Pro-Active on Internet / active on online community 

Netigens वर्ड को किसने फेमस किया | नेटिजन का परिभाषा

विकिपीडिया के अनुसार इंटरनेट मार्ग-निर्माता Michael F. Hauben ने इस टर्म (वर्ड) को सबसे ज्यादा पॉपुलर कर दिया था। इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार सामान्यतः कोई भी आदमी जो इंटरनेट ब्राउज करता है नेटिजन हो सकता है लेकिन purely नेटिजन वो लोग होते है जो इंटरनेट पर कुछ सर्च करते है और कुछ कम्युनिटी को हेल्प या इंटरनेट पर जानकारी को और डेवलपमेंट करना, ऑनलाइन इवन में पार्टिसिपेट या इंटरनेट पर कोई मुद्दा उठाना जैसे सक्रिय लोगो को नेटिजन कहा जा सकता हैं।

Netigens का दूसरा नाम क्या है | What is another word for netizen?

  • Cybercitizen
  • Netcitizen
  • Cybernaut
  • Digital Citizen
  • Net Folks
  • Netmet
  • Netfriends
  • Netiquette
  • Cybercowboy

Netigens इंटरनेट की दुनिया में काफी सक्रिय होते है और कुछ नेटिगेंस इंटरनेट की दुनिया को ही अपना कैरियर बनाके इंटरनेट पर मौजूद बहुत सारे फोरम साइट, ऑनलाइन कम्युनिटी को हेल्प करके पैसा भी कमा रहे हैं और यह लोग इंटेंटेट पर अलग अलग मुद्दे या किसी बात का मेम्स बनाकर सुर्ख़ियों में बने रहते है। इंटरनेट पर जब भी कोई चीज वायरल होती है तो उसमे एक प्रोफेशनल Netigens का महत्वपूर्ण भूमिका रहता हैं। रियल दुनिया को ऑनलाइन दुनिया से और अच्छे तरीके से जोड़ने के लिए एक नेटिजन का हाथ होता हैं क्योकि नेटिजन वैल्युएबल जानकारी को उपलब्ध करने के लिए इंटरनेट पर हमेशा एक्टिव रहता हैं और हमें इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने पर वो इनफार्मेशन या आंसर मिल ही जाता हैं चाहे वो कोई भी प्लेटफार्म क्यों न हो, यदि कोई इंटरनेट का कीड़ा हैं तो उसको नेटिजन कह सकते हैं और यदि यूजर किसी दूसरे प्लेटफार्म जैसे Facebook पर ज्यादा एक्टिव हैं तो फेसबुकर और इंस्टाग्राम पर हैं तो इंस्टग्राम्मर कह सकते हैं।

अच्छा Netigeners बनने के नियम | Responsible netizeners

नेटिगेंस शब्द का उपयोग अधिकतम न्यूज़ एंकर, न्यूज़ पेपर या फिर यूटूबर द्वारा ज्यादा किया जाता हैं जैसेकि यदि ऑनलाइन कोई वीडियो वायरल हो रही हैं या हो गयी हैं तो नई एंकर या पेपर में लिखा बोला जाता हैं की इस वीडियो को Netigens काफी शेयर कर रहे हैं। Netigener ko कुछ गोल्डन रूल याद रहने चाहिए यदि जब भी वो कुछ इनफार्मेशन या हेल्प सोशल मीडिया या इंटरनेट पर करते हैं तो इसमें से पहला हैं: 1. किसी की जाति या धर्म के ऊपर कमेंट न करें, 2. सेक्सुअली वर्ड का यूज़ नहीं करना चाहिए, 3. यदि कोई भी डाटा या इनफार्मेशन किसी की हेल्प के लिए लेते हैं तो उनको सोर्स वेबसाइट का क्रेडिट दे देना चाहिए, 4. किसी को टैग या उसका फोटो यूज़ करने से पहले सहमति ले लेनी चाहिए।

Netizen example in Hindi

नतीजें का एक उदाहरण सुशांत सिंह की हुई आकस्मिक मौत को ले सकते है जहाँ पर इनकी मौत को खबर बहुत सारे लोगो के इंटरनेट पर वायरल किया लेकिन कुछ Netigens ने इसे मुद्दा बनाकर काफी ज्यादा सक्रिय रखा था और इन्साफ की मांग गवर्नमेंट से की थी।

Netizens Award

Reporters without borders जो की एक नॉन प्रॉफिट, नॉन गवर्नमेंटल आर्गेनाइजेशन है, इस आर्गेनाइजेशन ने साल 2010 में गूगल के पार्टनरशिप में Netizen prize को introduce किया जहाँ पर अवार्ड गूगल के द्वारा दिया जाता था।

2010: Change for Equality website, www.we-change.org, women’s rights activists, Iran2011: Nawaat.org, bloggers, Tunisia2012: Local Coordination Committees of Syria, media centre, citizen journalists and activists, Syria2013: Huynh Ngoc Chenh, blogger, Vietnam2014: Raif Badawi, blogger, Saudi Arabia2015: Zone9, blogger collective, Ethiopia2016: Lu Yuyu and Li Tingyu, citizen journalists, China

FAQ:

Netizen का हिंदी में क्या मतलब होता है?

इंटरनेट का अत्यधिक प्रयोग करनेवाला व्यक्ति

Netizen ka Synonyms क्या है?

Cyber Citizen, Cybersurfer, Cybernaut

Netizen और Citizen में क्या डिफरेंस है

Netizen का मतलब ऐसा व्यक्ति जो इंटरनेट पर बहुत ही ज्यादा सक्रिय है और सिटीजन का मतलब नागरिक

Conclusion

ऐसे मैं आपको यह बता दूँ की यदि आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ लिया है तो इसका मतलब आप भी एक Netizen हैं और यदि आपको यह वर्ड कहीं सुनने को मिले तो आपको अचरज नहीं होगा मेरे इस पोस्ट Netigens meaning | Netigens meaning in Hindi and English आपको पढ़ के कैसा लगा प्लीज कमेंट करके बताएं और सोशल मीडिया पर शेयर करें जिससे आप दुसरो का नॉलेज भी बढ़ा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024 Full Updates You Need To Know About The Grammy Awards 2024 What Happens to Our Bodies After We Die? Highest donation by Indian celebrities for Ram Mandir 2024 10 WAYS TO MAKE EXTRA MONEY WITH YOUR 9-5 JOB