आधार कार्ड जिसको इंडिया में एक प्रमुख दस्तावेज के रूप में माना जाता है। कोई भी सरकारी या प्राइवेट काम जैसे बैंक में अकाउंट ओपन करना, बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना, ऑफिस में जॉब के लिए अप्लाई करना प्रूफ के लिए आधार कार्ड होना बहुत जरुरी है। UIDAI ने 5 साल या उससे कम के बच्चे का भी आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। पहले जब आधार कार्ड को गवर्नमेंट ने लांच किया था एक लम्बी लाइन में कड़ी घंटो या दिनों तक लगना पड़ता था लेकिन जब से गवर्नंट ने 5 साल या उनसे काम उम्र के बच्चो का भी बाल आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है तो अभी आप घर पर ही चाइल्ड आधार कार्ड: बच्चो का आधार कार्ड घर बैठे कैसे बनवाये सकते है। इस पोस्ट को पूरा पढ़े और आप भी अपने बच्चो का आधार कार्ड घर पर ही बनवा लें।
बाल आधार कार्ड के बारें में जानने से पहले हमें आधार कार्ड: आधार कार्ड क्या हैं और आधार कार्ड का क्या फायदा है और बच्चो का आधार कार्ड बनाने के लिए कौन कौन सी डाक्यूमेंट्स की जरुरत पढ़ सकती हैं के बारें में भी बता दूंगा।
आधार कार्ड क्या हैं
आधार कार्ड UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के द्वारा इशू किया गया 12- यूनिक नंबर्स वाला दस्तावेज होता है। आधार कार्ड का उपयोग हर एक सरकारी या प्राइवेट काम (जैसे की बैंक में अकाउंट ओपन करना, बर्थ सर्टिफिकेट, राशन कार्ड बनवाने) में पहचान पत्र या एड्रेस प्रूफ के लिए किया जा सकता हैं। आधार कार्ड बनवाने के लिए यूजर को उसका बायोमेट्रिक, मोबाइल नंबर और किसी दूसरे प्रूफ के अनुसार किसी भी आधार एनरोलमेंट सेण्टर से बनवाना पड़ता हैं।
यह भी पढ़े: 15-18 साल के बच्चे का covid-19 वैक्सीन कैसे बुक करें
आधार कार्ड के फायदें: Aadhar card benefits
आधार कार्ड बनवाने के बहुत फायदें है, भारत के लगभग 1,320,657,136 (130 Croce) आधार कार्ड बन चुके है (Source data: UIDAI)
- आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने के बाद सरकार के तरफ से आने वाले सारे तरह के सब्सिडी आपको डायरेक्ट आपने बैंक अकाउंट में आ जाते हैं
- आधार कार्ड को एक डिजिटल प्रूफ है जिसको कही पर भी डाउनलोड किया जा सकता है
- आधार कार्ड को एड्रेस प्रूफ और पहचान पत्र के स्वरुप में उसे किया जा सकता है जिससे आपको मोबाइल सिम कार्ड अकाउंट ओपनिंग ट्रैन टिकट आदि आसानी से मिल जाते है
Child Aadhar Card: बाल आधार कार्ड क्या हैं
बाल आधार कार्ड 5 साल के बच्चो के लिए UIDAI के तरफ से इशू किया गया नए तरीके का नीला कलर का कार्ड है, इस कार्ड को बनवाने के लिए भी प्रकार का बायोमेट्रिक नहीं देना पड़ता है क्योकि बच्चो के शारीरिक विकास से उनका बायोमेट्रिक भी बदलता रहता है।
जैसा की आपको मालूम है बैंक के अलावां पोस्ट ऑफिस में नया आधार कार्ड या कोई अपडेट करा सकते हैं, इंडिया पोस्ट ऑफिस ने CELC (Child Enrollment Lite Client Plan: सॉफ्टवेयर) सर्विस जारी किया हैं जिसके तहत 5 साल से निचे बच्चे का आधार कार्ड पोस्टमैन आपके घर पर पहुंच कर बनाएगा। पोस्टमैन आईपीपीबी मोबाइल हैंडसेट में इनस्टॉल किये CELC software के मदद बच्चे का आधार कार्ड बनाएंगे जहाँ पर आपको एनरोलमेंट ID mil जायेगा और आधार कार्ड आप UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आपको अपना आधार कार्ड लॉक करवाना है तो मेरे इस पोस्ट How to lock and unlock Aadhar Card | आधार कार्ड को लॉक अनलॉक कैसे करें को पढ़ सकते है।
बच्चो का आधार कार्ड बनाए के लिए डॉक्यूमेंट
5 साल के नीचे बच्चे का आधार कार्ड बनाए के लिए केवल 2 डॉक्यूमेंट पहला माता-पिता दोनों में से किसी एक का आधार कार्ड और दूसरा बच्चे का ओरिजिनल बर्थ सर्टिफिकेट या हॉस्पिटल का डिस्चार्ज स्लिप के अनुसार आधार कार्ड बन जाता हैं। आधार सेण्टर पर जाने से पहले बस इन दो डाक्यूमेंट्स को लेना पड़ेगा, बच्चे का फोटो आधार सेण्टर पर ही आधार ऑपरेटर के द्वारा लिया जायेगा।
Child Aadhar Card से जुड़े कुछ जानकारी
5 साल के निचे के बच्चो का आधार कार्ड बन जाने के बाद आपको 2 बार उनका बायोमेट्रिक अपडेट करना पड़ता है, पहला जब आपका बच्चा 5 साल से ऊपर का हो जाये और दूसरा 15 साल कम्पलीट होने पर, इसके लिए आप आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट ले सकते है।
Adhar Card Handbook Download
यदि आप आधार कार्ड के बारें में पूरी अच्छी तरीके से पूरा जानना चाहते है तो आप गवर्नंट के ऑफिसियल वेबसाइट या इस लिंक के जरिये हैंडबुक डाउनलोड कर सकते हैं।
Conclusion
आधार कार्ड जो की एक बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट है हर एक इंडियन के लिए और यदि आपने अपने बच्चे का आधार कार्ड नहीं बनवाये है तो इस पोस्ट Child Aadhar card: बच्चो का आधार कार्ड घर बैठे कैसे बनवाएं पढ़ने के बाद जान चुके होंगे की अब बच्चे के आधार कार्ड के लिए कही और नहीं जाना पड़ेगा बल्कि आधार कार्ड घर पर बन जायेगा।
यह भी पढ़े:
- Full list of games coming out in 2024
- Aadhar Card New Portal launch – अब घर से बैठे ही कर सकेंगे यह काम
- This Week 5 OTT Releases Web Series & Movies You Can Watch On The Weekend
- How to Secure Your Bank Accounts | How to secure your bank account from hackers
- Which Hosting Server is Cheaper and Best for Website | Cheap web hosting 2024