नमस्कार दोस्तों कैसे है, क्या आप भी सोशल मीडिया जैसे की व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम के अलावा Telegram App को यूज़ करते है यदि हां और आपने गलती से कई अकाउंट बना डालें है और अब How to Delete Telegram Account in Hindi | टेलीग्राम अकाउंट को कैसे डिलीट करें करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और telegram account को डिलीट कर लीजिए।
जैसे आप देख सकते है मेरे पोस्ट के सबसे टॉप में आपको मेरा टेलीग्राम चैनल का लिंक दिख जायेगा आप इस पर क्लिक करके मेरे टेलीग्राम चैनल से जुड़ कर ऐसे ही अच्छे पोस्ट की जानकारी आपको मिलती रहेगी। यहाँ पर मैं सबसे पहले Telegram App क्या है और टेलीग्राम एप्प क्यों यूज़ किया जाएं भी बताऊंगा। कुछ लोगो टेलीग्राम की प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहते है इसलिए टेलीग्राम से अपने अकाउंट को हमेशा से डिलीट करना चाहते हैं। आपके और रेसिपेंट के बिच किया हुआ कन्वर्सेशन एन्क्रिप्टेड नहीं होता सारा कम्युनिकेशन टेलीग्राम के सर्वर पर स्टोर होता है और यदि आपको टेलीग्राम का सीक्रेट चैट ऑप्शन यूज़ करते है तो फिर आपका डाटा एन्क्रिप्टेड हो जाता हैं।
टेलीग्राम एप्प क्या हैं | What is Telegram in hindi
टेलीग्राम एक क्लाउड बेस्ड Messaging App है जिससे फोटो, मैसेज, वीडियो और किसी भी प्रकार का फाइल जैसे की (Doc, PDF, MP3, PPT, Excel) को टेलीग्राम के द्वारा भेजा जा सकता है, इस एप्प पर ग्रुप बनाकर जिसमे एक ग्रुप में 2 लाख लोगो को एक ग्रुप में ऐड कर सकते है, टेलीग्राम पर यूजर के स्पीड और सेफ्टी दोनों का ख्याल रखा जाता हैं। Telegram App को एंड्राइड और iOS दोनों प्लेटफार्म पर फ्री में डाउनलोड कर सकते है। एक टेलीग्राम लॉगिन को मल्टीप्ल डिवाइस पर यूज़ किया जा सकता हैं। इसे आरम्भ में 14 अगस्त 2013 को iOS के लिए और अक्टूबर 2013 में Android के लिए launch किया गया था।
टेलीग्राम एप्प क्यों यूज़ किया जाएं | Telegram के फायदे
- टेलीग्राम एक काफी सिक्योर और स्पीड वाला इंस्टेंट Messaging App हैं जिसके द्वारा मैसेज, कॉल, डॉक्यूमेंट सेकंड में एक दूसरे टेलीग्राम यूजर को भेजा जा सकता हैं।
- टेलीग्राम का यूज़ मोस्टली बिज़नेस यूजर, ब्लॉगर लोग करते है जहाँ पर उनको लार्ज नंबर ऑडियंस को एक ही ग्रुप में ऐड करने का फीचर प्रदान होता है।
- एक टेलीग्राम ग्रुप में 200,000 मेंबर्स को ऐड करके उनके साथ मेसेज करना रिप्लाई देना और #hashtag जैसे फीचर यूज़ कर सकते हैं।
- एक ग्रुप में कई लोगो को एडमिन बना सकते है।
- एक ग्रुप में कैसे लोगो को मॉडरेटर बना सकते है।
- टेलीग्राम व्हाट्सएप्प, लाइन से भी सिक्योर्ड है जो MTProto प्रोटोकोलो पर बेस है यह टाइम-टेस्टेड अल्गोरिथम के टेक्नोलॉजी पर बनाया गया हैं जोकि सिक्योरिटी और हाई-स्पीड को लो-कनेक्शन में भी मेन्टेन रखता है।
- चैटबोट बनाकर एक ग्रुप को मेन्टेन किया जा सकता है।
टेलीग्राम अकाउंट को बंद करने से पहले का जरुरी स्टेप
- उस टेलीग्राम अकाउंट को लॉगिन कर लें जिस अकाउंट को डीएक्टिवेट करना है। क्युकी बिना लॉगिन के टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट नहीं किया जा सकता हैं और उस डिवाइस में इंटनरेट एक्टिव होना चाहिए।
- टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने से सारा मैसेज, डाटा (Doc, PDF, MP3, PPT, Excel) टेलीग्राम के क्लाउड सिस्टम से हट जाता है इसीलिए आपको बैकअप लेना जरुरी हैं या फिर एक बार दुबारा सोच लें डिलीट करना है की नहीं।
- आपने जो ग्रुप बनाया था वह ग्रुप ऐसे ही रहेगा और उसमें ऐड मेंबर एक दुसरे के साथ चैट कर सकेंगे। इनके एडमिन अपने अधिकार बनाए रखेंगे। यह अपरिवर्तनीय है और इसलिए यदि आप उसी नंबर से वापस लॉग इन करते हैं, तो आप एक नए यूजर के रूप में दिखाई देंगे और आपके संपर्कों को सूचित किया जाएगा।
- एक बार अकाउंट डिलीट हो जाने पर उसको रीडू नहीं किया जा सकता है आपको नया अकाउंट ही फिर से बनाना पड़ेगा। और आप एक नए यूजर जैसे दिखेंगे। हिस्ट्री कांटेक्ट यह सब दुबारा retrieve नहीं कर सकेंगे।
- यदि आप सोच रहे है की टेलीग्राम एप्प को हटा या अनइंस्टाल कर देने से आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा तो ऐसा नहीं है इसके लिए आपको Web Browser की सहायता लेनी पड़ेगी।
- टेलीग्राम एप्प को पहले ही अनइंस्टाल न कर लें क्योकि अकाउंट deletion के दौरान कन्फर्मेशन कोड टेलीग्राम एप्प पर ही भेजा जायेगा नाकि SMS के द्वारा।
टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने के बाद क्या होगा
- टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने से सारा मैसेज, डाटा (Doc, PDF, MP3, PPT, Excel) टेलीग्राम के क्लाउड सिस्टम से हट जाता है इसीलिए आपको बैकअप लेना जरुरी हैं
- एक बार अकाउंट डिलीट हो जाने पर उसको रीडू नहीं किया जा सकता है आपको नया अकाउंट ही फिर से बनाना पड़ेगा। और आप एक नए यूजर जैसे दिखेंगे। हिस्ट्री कांटेक्ट यह सब दुबारा retrieve नहीं कर सकेंगे।
- आपके द्वारा बनाये गए ग्रुप में messaging चालू रहेगी।
- आप उस ग्रुप में फिर से मालिक नहीं हो पाएंगे आप एक नए यूजर जैसे ही ट्रीट किये जायेंगे।
टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें | Deactivate Telegram Account
टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने के वेब मेथड के जरिये टेलीग्राम अकाउंट तुरंत ही डिलीट हो जाता है, Step-by-step guide बताने वाला हूँ जिसको पढ़ के आप भी अपने टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं लेकिन आपका डाटा फिर से रिकवर नहीं होगा इसीलिए बैकअप ले लें।
डिलीट टेलीग्राम अकाउंट Web Method स्टेप
टेलीग्राम से यदि आप अपने अकाउंट को तुरंत डिलीट करना चाहते है तो इस विधि (Web method) का यूज़ करना है जिसके जरिये आपका अकाउंट तुरंत परमानेंट डिलीट हो जायेगा।
- सबसे पहला स्टेप है की आपको यह सुनिश्चित करना है की टेलीग्राम एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इनस्टॉल है कि नहीं यदि इनस्टॉल नहीं है तो इनस्टॉल करके लॉगिन कर लें क्युकी इसी एप्प पर आपको एक कन्फर्मेशन कोड आएगा जिसको आपको वेब ब्राउज़र में एंटर करना है।
- इसके बाद आपको टेलीग्राम के Deactivation Page पर जाना है और वहां पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर कंट्री कोड के फॉर्मेट में डाल कर next कर कर देना है।

- इसके बाद आपको टेलीग्राम एप्प पर कन्फर्मेशन कोड आएगा कोड को आपको कॉपी करके कन्फर्मेशन कोड वाले जगह पर पेस्ट करके “Sign In” कर देना हैं।

- Sign In करते ही आपको नेक्स्ट विंडो डिलीट का मिल जायेगा जहाँ पर वार्निंग नोट्स देखने को मिल जाता है जिसमें लिखा रहता है की ऐसा हो सकता है की आपको टेलीग्राम पर कुछ दिन के लिए नया अकाउंट न बनाने दिया जायें। और आपको रीज़न डालना है की आप टेलीग्राम क्यों छोड़ रहे है तो यह भी डाल सकते है और डिलीट माय अकाउंट पर क्लिक कर सकते है।

- लास्ट स्टेप में जैसे आप डिलीट माय अकाउंट पर क्लिक करेंगे आपको फिर से एक वार्निंग मैसेज पॉप-उप होगा जहां पर दो ऑप्शन 1. Yes delete my account, 2. Nope, i will give another Try option देखने को मिलेगा आपको रेड बटन “यस डिलीट माय अकाउंट” पर क्लिक करना हैं।

FAQ
जी नहीं, एक बार डिलीट होने पर आप पुनः रिस्टोर नहीं कर सकते हैं आपको फिर से नया लॉगिन करना पड़ेगा।
टेलीग्राम के अपना अकॉउंट डिलीट करना बहुत ही आसान है उसके लिए आपको टेलीग्राम के Deactivation Page पर जाना है और मोबाइल नंबर डाल कर sign up करके कन्फर्मेशन कोड जो की टेलीग्राम एप्प पर आएगा आपको उस कोड को डाल के टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कर सकेंगे।
सॉरी आप टेलीग्राम अकाउंट डिलीट होने के बाद डाटा रिकवरी जैसे को फाइल, फोटो, वीडियो या फिर कांटेक्ट को रिकवरी नहीं कर पाएंगे।
Conclusion
टेलीग्राम में कई बार ऐसा होता है की हम 2-3 मोबाइल नंबर से अकाउंट बना लेते है और बाद में उनको डिलीट करना पड़ता है लेकिन आपको मालूम नहीं की कैसा डिलीट करना है तो अब तक आपको मेरे इस पोस्ट How to Delete Telegram Account in Hindi | टेलीग्राम अकाउंट को कैसे डिलीट करें पढ़ के आसानी हो गयी होगी