नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका मेरे पोस्ट गूगल मेरा नाम क्या हैं, क्या आप भी चाहते है की गूगल की मदद से आपका सारी जन्मकुंडली गूगल आपके मोबाइल फ़ोन से पूछने पर बता दें तो आपको इस पोस्ट में ऐसा कौन कौन के प्रश्नों का सवाल गूगल दे सकता है उसके बारें में पूरा पोस्ट लिखा गया है और यह सब जानकारी आपको गूगल एक एक बेहतरीन वॉइस कमांड के ऊपर चलने वाला आप जिसका नाम गूगल अस्सिटेंट है इस एप्प के जरिये बड़ी आसानी से कुछ प्रश्न जैसे की गूगल मेरा नाम क्या है (Google mera naam kya hai), मेरा नाम क्या है, कुछ भी पूछ सकते हैं बस आपको कुछ छोटी सी सेटिंग करनी पड़ेगी एक बार।
आजकल लोग लिखना कम, बोलकर कुछ भी गूगल पर सर्च करना (गूगल पर बोलकर कैसे खोजे) पसंद करते हैं लेकिन फिर भी आपके दिमाग में यह प्रश्न आता है की ok google mera naam kya hai ऐसा बोलने पर गूगल आपका वास्तविक नाम या फिर गूगल मेरी उम्र कितनी है पूछने पर सब सही बता देता है इसके पीछे ऐसा क्या Artificial Intelligence लगाया है गूगल ने, आपको टेक्नोलॉजी जानना में रूचि है तो इस पोस्ट को बिना स्किप किये पूरा पढ़ना। गूगल ने ऐसी टेक्नोलॉजी बनाई हुई है जहाँ पर आप बोलोगे और आपका स्पीच को गूगल टाइप कर देगा।
आज इस पोस्ट में सबसे पहले मैं आपको गूगल असिस्टेंट क्या है और यह कैसे काम करता है के बारें में बताऊंगा जिससे आपका कांसेप्ट यही से क्लियर हो जायें और किसी दूसरे ब्लॉग पर जानें की जरुरत न पड़ें। Google दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है जहाँ पर लगभग 2021 में एक सर्वे के अनुसार 4.3 billion – 5.0 billion user इंटरनेट पर एक्टिव रहते हैं। इंडिया में तकरीबन आबादी के अनुसार 61.5 % लोग इंटरनेट यूज़ करते हैं। यदि आप एंड्राइड, iOS या फिर डेस्कटॉप यूजर है या फिर TV, Smart Home Device पर भी google mera naam kya hai aap bataiye के बारें में पूछ सकते है।
Google Assistant क्या हैं | What is Google Assistant and use full information in Hindi
Google Assistant गूगल के द्वारा बनाया गया एक Voice Based आर्टिफीसियल सॉफ्टवेयर है जहाँ पर यूजर को कुछ भी सर्च करने के लिए बिना कीबोर्ड की मदद लिए बिना, गूगल असिस्टेंट की मदद से बोलकर ही इंटरनेट से इनफार्मेशन सर्च कर लेते है, और इस एप्प खास फीचर यह है की इसको Mobile, TV, लैपटॉप या फिर स्मार्ट होम डिवाइस कही पर भी यूज़ किया जा सकता हैं। यह पूरी तरह से सुरक्षित है और इसे पूरी तरह से कण्ट्रोल किया जा सकता हैं। गूगल असिस्टेंस से क्या शेयर करना है और क्या नहीं इसका कण्ट्रोल भी आसानी से किया जाता है।
Google Assistant क्या काम करता है?
गूगल अस्सिटेंट AI बेस्ड सॉफ्टवेयर है जो यूजर के द्वारा बोले गए नेचुरल Voice को सुनकर इंटरनेट के रिलेटेड डाटा प्रोवाइड करता है। गूगल असिस्टेंट कीबोर्ड इनपुट को भी सपोर्ट बड़ी आसानी से कर लेता है। अस्सिटेंट के जरिये आप खुद के बारें में बहुत सी जानकारी सेकंड में जान पाते है जिसकी गूगल मेरा नाम क्या है, हमारा जन्मदिन कब है, गूगल आज का मौसम कैसा रहेगा, गूगल मेरी शादी कब होगी ऐसे ही गूगल से आप 1 मिलियन से भी ज्यादा एक्शन करा सकते हैं। Google Action Guide के बारें में जानने के लिए गूगल के ऑफिसियल वेबसाइट का यह लिंक क्लिक करें।
गूगल असिस्टेंट को कब लांच किया गया था | Google Assistant Launching Date
गूगल असिस्टेंट को May 2016 से डेवेलोप करना चालू कर दिया था और इसको गूगल के मैसेजिंग एप्प “Allo” से बेहतर बनाया गया हैं, गूगल अस्सिटेंट शुरुवाती दौर में गूगल के स्पीकर “Google Home (Google Nest)” पर ही सपोर्ट करता था, लेकिन गूगल से सीईओ सुन्दर पिचाई ने गूगल असिस्टेंट पर अपने इंजीनियर से काम कराया और धीरे धीरे February 2017 में इसको एंड्राइड एप्प और साथ ही गूगल के फ़ोन (Pixel और Pixel XL) के अलावा दूसरे भी थर्ड पार्टी फ़ोन के लिए डेवलपमेंट चालू कर दिया था और May 2017 में iOS के लिए डेवेलोप कर चूका था और साथ ही साथ गूगल ने अपना प्रयास दूसरे एप्प TV, Smart Device, Home Appliances पर भी गूगल असिस्टेंट का functionality चालू करके का काम शुरू कर दिया था।
गूगल के द्वारा जरुरी घोषणा (Google Announcement): गूगल यह घोषणा कर चूका है कि आने वाले समय में कोई भी सामान को खरीदना, पेमेंट करना या फिर मनी सेंड करना गूगल असिस्टेंट के मदद से हो जायेगा। Google Assistant कैमरा की मदद से कोई भी object को पहचान करके उसके बारे में इनफार्मेशन शो कर देगा।
Google Assistant कितने देशो और भाषाओं को सपोर्ट करता हैं
गूगल असिस्टेंट को 2020 में लगभग 1 billion डिवाइस में इनस्टॉल किया जा चूका है, गूगल असिस्टेंट अभी 90 से ज्यादा देश और 30 भाषाओ (30 लैंग्वेज) में मौजूद है।
गूगल मेरा नाम क्या है – ok Google Mera Naam kya hai – जानें गूगल कैसे बताएगा आपका नाम
Google Assistant, गूगल के द्वारा बनाया हुआ एक Voice Feature वाला सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन है जहाँ पर गूगल से कुछ भी बोलकर पूछने से गूगल आपको कुछ न कुछ उत्तर जरूर देता है, जैसा की गूगल के आने के बाद बहुत सारा काम इंटरनेट की मदद से ही हो जाता है जब मैंने गूगल से पुछा की Hey Google mera name kya hai तो गूगल ने मेरा नाम बोला “प्रदीप” जो की मेरा असली नाम है अब यह गूगल को कैसे मालूम चला एक्चुअली गूगल ने मेरे जीमेल अकाउंट में सेट किये हुए नाम से इनफार्मेशन लेकर उसे voice फॉर्म में सुनाया, ऐसे ही गूगल आपके द्वारा गूगल के डेटाबेस में सेव हुए इनफार्मेशन में से गूगल असिस्टेंट आपको आपके बारें में जानकारी देता है।
गूगल असिस्टेंट को मोबाइल में कैसे पहचाने उसके लिए भी मैंने यहाँ पर निचे Google Assistant का Logo अटैच किया है आप देख सकते है।
Google Assistant में अकाउंट कैसे सेटअप करें
सबसे पहले तो आपको यह बता दूँ की Google Assistant में अलग से कोई भी अकाउंट नहीं बनाना पड़ता हैं यदि आपका फ़ोन में जीमेल या गूगल से रिलेटेड कोई भी प्लेस्टोरे में लॉगिन है तो गूगल अस्सिटेंट खुद काम करने लगेगा।
Google Assistant को कैसे चलाएं | Google Assistant Setting full guide in Hindi
गूगल अस्सिटेंट आजकल के Mobile, Smart TV, Smart Device में आलरेडी एक्टिवेट / इनस्टॉल हुआ रहता हैं, यूजर इसका डायरेक्ट यूज कर सकते है लेकिन फिर भी कुछ एडवांस सेटिंग और ऑपरेट कैसे करना है उसके बारें में डिटेल्स से निचे बता देता हूँ की आप इन स्टेप को किसी दूसरे तक शेयर कर दें जिसको नहीं मालूम है।
गूगल अस्सिटेंट को चलाने के दो से तीन तरीके है 1. गूगल असिस्टेंट एप्प के जरिये; 2. अपने मोबाइल के स्क्रीन पर मिडिल आइकॉन पर क्लिक करके रखने से भी गूगल असिस्टेंट ओपन होकर आ जाता हैं। 3. तीसरा सबसे आसान तरीका है बस आपको “OK Google” या फिर “Hey Google” बोलने पर भी असिस्टेंट काम करता हैं।
यह भी पढ़ें
- Google क्या है | Google को कब और किसने बनाया?
- Sundar Pichai कौन है | Sundar Pichai Biography in Hindi
- Google News के अप्रूवल के लिए अपनी वेबसाइट को कैसे सबमिट करें | Step to submit your website for Google News in Hindi
- Google Opinion Rewards क्या है । Google Opinion Rewards App से पैसा कैसे कमाए
Google Assistant Setup | Hey Google Assistant Settings
गूगल असिस्टेंट ठीक से काम करें और आपके बारें में जैसे की Google मेरा क्या नाम हैं हिंदी में बताओ, गूगल मेरे भाई का क्या नाम है उसके लिए आपको Google Assistant में कुछ सेटिंग करना पड़ता है। सेटिंग करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले यह चेक करना है की गूगल अस्सिटेंट आपके मोबाइल में इनस्टॉल है की नहीं है और है तो “OK Google”, “Hey Google” वाली सेटिंग चालू है या नहीं सेटिंग चेक कैसे करें।
अगर आपके Device में Google Assistant Setup नहीं है। तो नीचे दिए Steps को फॉलो करके Google Assistant को सेटअप कर सकते हैं। गूगल असिस्टेंट को सेटअप करने का 1 ही तरीका (setting) है लेकिन इसको 2-3 तरीके से ओपन किया जाता हैं।
Step 1: Turn ON Google Assistant: अपने मोबाइल पर Google Assistant एप्प को ओपन करें और यदि आपका असिस्टेंट ऑफ रहेगा तो निचे बॉटम में ON करने का ऑप्शन आ जायेगा। Assistant के खुलने पर आपको voice कमांड “Assistant Setting” बोलना है। जैसे ही आप Assistant Setting बोलते है आपको बॉटम में Assistant Setting का आइकॉन आएगा उस पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको ऑप्शन “Hey Google & Voice Match” पर क्लिक करके इस ऑप्शन को ON कर देना है।
Step 2: इस ऑप्शन को ON करते ही आपके सामने “Access Your Assistant with Hey Google” option आने पर “Next” पर क्लिक करें, इसके बाद आपको यह एग्री करना पड़ेगा की वॉइस मैच के लिए एग्री है आप “Agree” पर क्लिक करें और इसके बाद Continue पर क्लिक करने पर “Hey Google” फीचर्स एक्टिवेट हो जायेगा।
गूगल से कैसे पूछें: Google Mera Name Kya Hai
गूगल मेरा नाम क्या है पूछने के लिए ऊपर बताई सेटिंग के बाद आप अपने मोबाइल को अनलॉक करके Hello Google Mera Name Kya Hai या फिर OK Google Mera Name Kya Hai बोलकर अपना नाम पूछ सकेंगे। या फिर कीबोर्ड ऑप्शन से टाइप भी कर सकते हैं या तो Mic आइकॉन पर क्लिक करके भी Google Baba Mera Name Kya Hai या फिर OK Google Mera Name Kya Hai बोलने पर आपको आपका नाम बता देगा।
गूगल असिस्टेंट में अपना नाम कैसे बदलें | गूगल मेरा नाम बदल दो
Google Assistant आपको आपने गूगल अकाउंट के नाम से बुलाएगी लेकिन यदि आपको आपका नाम बदलना है तो आपको ऑप्शन “मेरा नाम बदल दीजिये” पर क्लिक करना है या फिर बोल दो मेरा नाम प्रदीप गुप्ता नहीं हैं, फिर आपको असिस्टेंट पूछेगा “ठीक है फिर मैं आपको क्या कहकर बुलाऊँ” और आपको अपना जो भी नाम बदलना है उस नाम को बोलना है इसके बाद आपको अगला मैसेज आएगा आप चाहते है मैं आपको प्रदीप कुमार गुप्ता कहकर बुलाऊँ क्या यह सही हैं? आपको हाँ या नहीं पर क्लिक करना है जैसे ही हाँ पर क्लिक करोगे आपको गूगल फिर से बोलेगा “ओके अब से मैं आपको प्रदीप कुमार गुप्ता” बुलाऊंगी।
एक बार नाम चेंज हो जाने पर आप गूगल से फिर से पूछेंगे गूगल मेरा नाम क्या है तो आपको गूगल आपका नया नाम ही बताएगा।
Google से और किस किस तरह के सवाल पूछ सकते है। | क्या गूगल सिर्फ आपका नाम बता सकता है?
गूगल असिस्टेंट आपको आपके पर्सनल आइडेंटिफिकेशन के अलावा कुछ भी पूछने पर गूगल के डेटाबेस में से डाटा निकालर आपको बताता है, यदि आपने Featured Snippet क्या है के बारें में सुना है तो अच्छा है नहीं तो लिंक पर क्लिक करके पड़ें क्योकि गूगल आपको साड़ी जानकारी फीचर्ड स्निपेट पोस्ट से ही निकाल कर के देता है।
Google Assistant से मजेदार सवाल कैसे पूछे
क्युकी गूगल असिस्टेंट सब कुछ बता देता है इसलिए बहुत सारे मजाक के मूड में गूगल से बहुत कुछ पूछ बैठते हैं और गूगल को उससे कुछ भी परेशानी नहीं होती बस किसी भी सवाल का जवाब ना होने पर गूगल बोलेगा “माफ़ कीजिये हमें आपके सवाल का जवाब नहीं मिला” और उससे मिलता जुलता हुए सवाल को निचे टेक्स्ट फॉर्म में दिखायेगा।
- गूगल मेरे गर्लफ्रेंड का नाम बताओ।
- गूगल मेरे कितने बच्चे होंगे।
- गूगल मेरे पास कितना पैसा हैं या होगा।
- गूगल मेरे वाइफ का नाम क्या रहेगा।
- गूगल मेरी शादी कब तक हो जाएगी।
- गूगल मेरी नौकरी कब तक लग जाएगी।
- गूगल मेरी मृत्यु कब होगी या गूगल में कितने साल बाद मरूंगा।
गूगल से नाम के अलावा आप बहुत सारे कॉमन प्रश्न जो आपको डेली रूटीन में काम आता है के बारें में पूछ सकते हैं। (FAQ)
गूगल असिस्टेंट आपको आपका जन्मदिन आपके गूगल अकाउंट के अनुसार बता देता है।
गूगल असिस्टेंट को फीचर्ड स्निपेट में आये हुए पोस्ट में से मोदी के बारें में जानकारी निकल कर देता है।
गूगल आपके जन्मदिन के अनुसार आपके उम्र को कैलकुलेट करके बता देगा जैसे मेरी उम्र 31 साल हैं।
यहाँ पर गूगल आपको नील आर्मस्ट्रांग का नाम बता देता है, गूगल असिस्टेंट बहुत जी स्मार्ट आर्टिफिसियल एप्प है जो मोस्टली आपको इनफार्मेशन विकिपीडिया के अनुसार बता देता है।
गूगल असिस्टेंट आपके लोकेशन के हिसाब से मुंबई का मौसम कैसे रहेगा वो भी बता देता है।
किसी को बिना कांटेक्ट बॉक्स में गए गूगल असिस्टेंट से कॉल लगाने के लिए आपको बस बोलना है ओके गूगल कॉल [बन्दे का कांटेक्ट लिस्ट में सेव हुआ नाम] जैसे मैं अपने वाइफ की कॉल करने के लिए बोलूंगा “ओके गूगल कॉल पूजा”
मोबाइल में अलार्म लगाने के लिए आपको बोलना से “Set Alarm” फिर आपको टाइमिंग सेट कर देना है जो की Voice Command के जरिये ही हो जाता हैं।
जैसे यदि आपको जोमाटो एप्प ओपन करना है तो आप को बोलना है “ओपन जोमाटो एप्प” या हिंदी में “जोमाटो एप्प को खोले” बोल सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट के जरिये आप ताजा ताजा देश-विदेश का न्यूज़ भी सुन सकते है उसके लिए आपको बस बोलना है “ओके गूगल कुछ समाचार सुनाओ” या ओके गूगल आज का ताजा समाचार” आपके सामने रिजल्ट आ जायेगा
Conclusion:
गूगल मेरा नाम क्या है ऐसा बहुत सारे लोग पूछ रहे थे लेकिन सेटिंग और गूगल असिस्टेंट को कैसे यूज करना चाहिए वो नहीं जानने की वजह से बहुत सारे लोग स्मार्टफोन से स्मार्ट नहीं होते है लेकिन मुझे पूरा उम्मीद है की मेरे इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप गूगल असिस्टेंट क्या है और गूगल मेरा नाम क्या है के बारें में अच्छी तरीके से जान चुके होंगे।