किसी भी वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे चेक करे | How to check Website traffic in Hindi

kisi bhi website ka traffic, best free website traffic checker kaise jane, How to check free online traffic check,

हेलो दोस्तों कैसे है आप लोग आज इस पोस्ट से जानेंगे की किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे जाने, यदि आप नए ब्लॉगर है तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए क्योकि मैं आपको 1 नहीं 5 तरीके बताने वाला हूँ।

हमें हमेशा अपने से ज्यादा अपने कॉम्पिटिटर की वेबसाइट का ट्रैक रखना जरुरी होता है क्योकि उससे ही आपको इंस्पिरेशन लेनी है और अपने कॉम्पिटिटर के वेबसाइट की रैंकिंग का ट्रैक नहीं रखेंगे तो आपको आईडिया कैसे लगेगा की उसको कम्पीट कैसे करना है उसके बढ़िया स्ट्रेटेजी कैसे बनानी है की आप भी गूगल के निगाह में अच्छे हो पाए और रैंक कर पाए।

आप लोग इतनी मेहनत करके पोस्ट लिखते है लेकिन यदि हमें मालूम ही नहीं रहेगा की ट्रैफिक क्या आ रहा है तो सब बेकार है आपको वही बताएँगे की किसी कॉम्पिटिटर के ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे चेक करे ऑनलाइन, ब्लॉग ट्रैफिक क्या होता है और वेबसाइट पर ट्रैफिक क्यों जरुरी है। किसी भी ब्लॉग की ट्रैफिक जाँच करके आप उस ब्लॉग की लोकप्रियता जान सकते है।

ब्लॉग ट्रैफिक क्या होता है

वेब ट्रैफिक एक वेबसाइट या ब्लॉग का visitors के द्वारा भेजे (sent) और प्राप्त (receive) किये गए डाटा का गिनती करना होता है। उदाहरण: यदि आपके ब्लॉग पर 1 दिन में 500 लोगो ने विजिट किया तो आपके ब्लॉग का ट्रैफिक 500 हुआ जबकि पेज व्यू डिफरेंट हो सकते है। इससे किसी के वेबसाइट की अलेक्सा रैंक पर असर पड़ता है जितना ज्यादा ट्रैफिक उतना अच्छा Alexa Rank

किसी दूसरे का वेबसाइट ट्रैफिक क्यों चेक करना चहिये | Why you should check your Competitor’s Website Traffic in hindi

यदि आप एक नए ब्लॉगर है तो मेरी सलाह है की आपको एक दो वेबसाइट को अपना गुरु या प्रतिद्वन्दी (competitor) मान के चलना चाहिए जिससे की आपको बहुत सारे हेल्पफुल इनफार्मेशन मिल जायेंगे जैसे की Content Strategy, Marketing Strategy, Link building और Keyword research process, Content writing style और यह सभी इनफार्मेशन आपको सही स्ट्रेटेजी बनाए में सहायक साबित हो जाएगी। यहाँ नीचे कुछ parameter है जो आपको अपने कॉम्पिटिटर के website का एनालाइज करने होंगे।

  • Total No. of Visitors, Trends of visitor time to time
  • ऐसा कौन सा टॉप मोस्ट कीवर्ड है जिससे की उसके ब्लॉग पर ट्रैफिक ज्यादा है।
  • कौन सा पेज है तो टॉप परफॉर्म कर रहा है।
  • कौन सी केटेगरी टॉप परफॉर्म कर रही है।
  • हाई CPC कीवर्ड कौन सा use हुआ है।
  • कौन से चैनल के थ्रू ट्रैफिक ज्यादा आ रहा है (Quora, सोशल मीडिया, आर्गेनिक, रेफेरल)

इन 6 बुलेट पॉइंट को अपने माइंड में रख के सर्च करिये और स्ट्रैटर्जी बनाकर काम करने से सफल हो जाओगे।

टिप्स: आपको हमेशा गूगल एनालिटिक्स यूज करना चाहिए यदि आप अपने वेबसाइट का ट्रैफिक जानना चाहते है तो क्योकि यहाँ से ही आपको करेक्ट डाटा मिलता है।

वेबसाइट का ट्रैफिक पता करने का बेस्ट टूल | Best tool to check website traffic in Hindi

वैसे तो गूगल पर आपको बहुत सारे फ्री टूल मिल जाते है लेकिन आपको 5 ऐसे टूल बताऊंगा जिसका उपयोग लगभग सभी अच्छे ब्लॉगर करते है यदि आपके पास paid version लेने का पैसा है तो आप ले भी सकते है। मैं आपको हमेशा यही सुझाव दूंगा की आप एक नहीं बल्कि 2-3 ट्रैफिक चेकर टूल पर चेक करें उससे आपको रिजल्ट वेरिएशन करने में सहायता होगी।

(1) SimiliarWeb 

SimiliarWeb एक बहुत ही फेमस ऑनलाइन वेबसाइट ट्रैफिक चेकर वेबसाइट या टूल है। जिसके द्वारा आप किसी के भी वेबसाइट का ट्रैफिक जान पाते है। SimiliarWeb के द्वारा आपको वेबसाइट की पूरी रिपोर्ट मिल जाती है जिसको आप पीडीऍफ़ वर्जन में डाउनलोड भी कर पाओगे। SimiliarWeb वेबसाइट की मदद से आप किसी भी वेबसाइट का Global Rank, Country Rank , Category Rank, Bounce Rate, Traffic by Country, Traffic Source, Top referring and destination site, Top Organic Keyword, Competitors Website के बारें में पता कर पातें है।

SimiliarWeb Website Free traffic checker tool

(2) SemRush | SemRush Kya hai

SemRush एक लोकप्रिय ऑनलाइन SEO टूल है जिसके द्वारा किसी भी वेबसाइट का SEO factors, Quality, Blog Traffic, DA, PA, Site Audit, Internal Linking, Backlink, Keyword Difficulty etc. को बताता है। SemRush एक multi-featured टूल है इसीलिए इसको एक बेहतरीन सो टूल माना जाता है। इसके डिटेल्ड बेस्ट फीचर्स निचे बुलेट पॉइंट में दिए गए है।

SemRush Dashboard
  • Keyword Research: बेस्ट कीवर्ड्स को डिस्कवर करके उस कीवर्ड को टारगेट कीवर्ड बना के अपने ब्लॉग पर बेस्ट ट्रैफिक लाना यह आप इस टूल की मदद से कर सकते है
  • On-page SEO: यह टूल आपके ब्लॉग का On-page SEO को ऑडिट करता है और आपको बेस्ट रिजल्ट भी देता है
  • Competitor Analysis: वेबसाइट का ट्रैफिक और परफॉरमेंस स्ट्रेटेजी कैसे सुधारना और अच्छा करना है
  • Content Marketing: ब्लॉग का कंटेंट स्ट्रेटेजी इंस्ट्रक्शन मिलता है
  • Local SEO: अपने साइट को ऑप्टिमाइज़ कर सकते है लोकल सर्च को इम्प्रूव करने के लिए
  • Rank Tracking: अपने कीवर्ड के डेली चेंजेस को ट्रैक कर सकते है
  • PPC Keyword Research: अपना पेड सर्च कैम्पेन बना सकते है SemRush के कीवर्ड रिसर्च टूल के द्वारा
  • Paid Advertising: अपने प्रतिस्पर्धियों के पीपीसी विज्ञापनों से भुगतान किए गए कीवर्ड और विज्ञापन कॉपी देखें।
  • Competitor PR Monitoring: अपने प्रतिस्पर्धियों के पीपीसी विज्ञापनों से भुगतान किए गए कीवर्ड और विज्ञापन कॉपी देखें।
  • Market Analysis: अपने वेबसाइट के पोजीशन को एनालाइज करके उसको करंट मार्किट के हिसाब से रैंक कराना
  • Website Monetization: Know your Ads Competitor
  • Content Marketing Analytics: अपने ब्लॉग के कंटेंट का परफॉरमेंस मालूम करके इम्प्रूवमेंट एरिया का सुझाव
  • Link Building: बैकलिंक्स प्रोफाइल को चेक करके और उसका strength चेक करना

यह ऊपर के सब लिस्टेड फीचर्स आपको पेड वर्जन में ही मिल पाएंगे यदि आपको SemRush फ्री में यूज करना है तो इस लिंक को क्लिक करके 7 डेज का फ्री ट्रायल signup कर के ले सकते है।

(3) AlexaAlexa Rank

Alexa भी एक बेहतरीन SEO एंड ब्लॉग ट्रैफिक Analyze टूल है, Alexa फ्री और पेड दोनों वर्जन में उपलब्ध है लेकिन फ्री वर्जन में आपको लिमिटेड फीचर्स ही मिल पाएंगे। अलेक्सा रैंक आपके वेबसाइट/ब्लॉग की रैंकिंग को बताता है की आपकी साइट कितनी पॉपुलर है दूसरे साइट के मुकाबले।

जितनी अच्छी आपकी अलेक्सा रैंकिंग रहेगी उतना की बेहतर आपके ब्लॉग अथॉरिटी रहेगा और उससे Advertisers और Reader के मन में एक अच्छा impression बनता है और साथ ही साथ में ये आपकी revenue को बनाने में मदद कर सकता है।

Image Credit: Alexa Website

Alexa Rank कैसे Check करते हैं

अलेक्सा में किसी भी वेबसाइट का ट्रैफिक या रैंक पता करना बहुत ही आसान है आप डिरेक्ल्टी Alexa.com पर जाकर पेज के टॉप राइट साइड में आपको सर्च बार में अपने वेबसाइट का यूआरएल डालकर एंटर करना होता है और कुछ ही सेकंड बाद आपको पूरा अलेक्सा का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा। या आप डायरेक्टली https://www.alexa.com/siteinfo/truetechniques.com/ ओपन करके सर्च बॉक्स में अपना वेबसाइट का यूआरएल डालकर सर्च कर सकते है।

इस लिंक पर क्लिक करके आप 14 दिन का ट्रायल ले सकते है जिसमें आपको फुल वर्जन के पुरे फीचर्स मिल जायेंगे। बेस्ट फ्री वेबसाइट चेकर टूल भी अलेक्सा को कहते है।

(4) Serpstat

SerpStat भी एक बहुत ज्यादा यूज किया जाने वाला All-in-one SEO टूल है। इस वेबसाइट पर आप भी आप ठीक SemRush की तरफ अपने या अपने कॉम्पिटिटर के वेबसाइट को एनालाइज कर पाएंगे। इसके फ्री वर्जन में आपको केवल टॉप 10 कीवर्ड्स और टॉप 10 बेस्ट परफार्मिंग पेजेस ही दिख पाएंगे बाकि की इनफार्मेशन के लिए आपको पेड वर्जन खरीदना पड़ेगा।

(5) UberSuggest

UberSuggest सबसे ज्यादा यूज किये जाने वाला सो टूल था लेकिन अब इसकी लिमिटेड फीचर के वजह से अब काम यूज किया जाता है क्योकि यदि आप फ्री यूजर हो तो दिन के केवल 3 वेबसाइट का ट्रैफिक, SEO जान पाएंगे। लेकिन इसका पेड वर्जन काफी ही सस्ता है यदि compare करे दूसरे टूल के आपेछा तो। UberSuggest का क्रोम एक्सटेंशन भी आप अपने ब्राउज़र में इनस्टॉल कर सकते है।

Conclusion

यदि आप ने इस पूरे आर्टिकल को पड़ा है तो अब आपको पूरा जानकारी हो गया होगा कि किसी भी वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे चेक करे या किसी वेबसाइट का SEO कैसे चेक करे। इन सारे टूल का क्रोम एक्सटेंशन आप डाउनलोड कर लो और जब भी आप कंटेंट राइटिंग करते हो अपने ब्लॉग के लिए उस समय आपको बहुत कि अच्छा प्रॉफिट मिलेगा। आप अपना कमेंट निचे जरूर बताये और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024 Full Updates You Need To Know About The Grammy Awards 2024 What Happens to Our Bodies After We Die? Highest donation by Indian celebrities for Ram Mandir 2024 10 WAYS TO MAKE EXTRA MONEY WITH YOUR 9-5 JOB