आइये आज बात करते है Signal App kya hai in hindi 2021, Signal App कैसे download करे और भी बहुत कुछ…….
जबसे WhatsApp ने अपने Privacy Policy में बदलाव किया। Signal काफी फेमस हो गया है। सब लोगो के मन में डर सा हो गया के उनकी चैट प्राइवेसी WhatsApp कंपनी के server में रिकॉर्ड हो जाएगी और मिसयूज हो सकते है, बहुत से लोगो ने WhatsApp uninstall कर दिया है। Signal App ने WhatsApp Company की बैंड बजा दी है। यह इतना फेमस हो गया है की Apple App स्टोर में सबसे ऊपर listed हो गया है। इस App को WhatsApp और Telegram App का विकल्प भी बोला जा रहा है।
यह पोस्ट थोड़ा लम्बा हो सकता है इसीलिए आप को पेशेंस रखना पड़ेगा पूरी जानकारी लेने के लिए। आप निचे टेबल ऑफ़ कंटेंट्स में हेडिंग थ्रू देख सकते है मैंने क्या क्या टॉपिक कवर किया है।
Signal App क्या है?
Signal App एक मल्टीमीडिया end-to-end encrypted messaging App है। इस App से आप ठीक WhatsApp, Telegram की तरह One-to-one chat, ग्रुप चैट, वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल, Messaging Internet के माध्यम से भेज सकते है। इसके द्वारा आप Files, Voice notes, इमेज और वीडियो भी शेयर कर सकते है।
यह App फोन डेटा कनेक्शन का उपयोग करता है और इस App के थ्रू आप SMS भी भेज सकते है। यह एक ओपन सोर्स App है और आपके मैसेज और कॉल को सिक्योर्ड रखता है आपके recipient के अलावा आपका Call और चैट Message कोई और पढ़ या सुन नहीं सकता है। यह App बिलकुल ही फ्री डाउनलोड कर सकते है। इसे आप Mac, Android, Linux, iPhone & iPad, और Windows based devices पर download कर पाएंगे।
Signal App ने approximately दर्जनों सर्वर 10 कॉट्रीज़ में लगा रखे है । जिससे की encrypted calls आसानी से कनेक्ट हो सके। और यह सारे सर्वर GPLv3 license के अंतर्गत सॉफ्टवेयर AGPLV3 लाइसेंस के अंडर publish है।
अब आगे बात करते है की यह App किसने और कब डेवेलोप किया।
Signal App slogan in hindi
Signal App का Tagline क्या है ?
Signal App का टैगलाइन है आज़ादी से बोलें "Say Hello to Privacy" “गोपनीयता में आपका स्वागत है”
Signal App किसने बनाया है?
Signal App का इतिहास (History of Signal App)
- 2010 में एक कंपनी Whisper System ने 2 Android App बनाये जिसका नाम TextSecure और RedPhone रखा। TextSecure एक encrypted secure messaging वाला App था और RedPhone voice call के लिए।
- 2011 में इस कंपनी को Twitter ने खरीद लिया और इन दोनों App को फ्री ओपन सोर्स जैसा रिलीज़ कर दिया गया।
- 2013 में Moxie Marlinspike, Whisper System के founder में से एक थे, उसने Twitter को छोड़ कर एक new कंपनी “Open Whisper System” को start किया और फिर से TextSecure और RedPhone को और अच्छे से develop करना चालू कर दिया।
- 2014 में कंपनी ने कंपनी ने यह फैसला लिया की दोनों App को merge करके एक App बनाया जाये जिसमे Text, Messaging, Calling का फीचर हो। और उस नए App को Signal App का नाम दिया।
- 2018 में Signal App को और अच्छे से डेवेलोप करने के लिए Moxie Marlinspike ने WhatsApp Co-founder Brian Acton (Brian ने $50 डॉलर funding की) के साथ मिलकर करके 10 January 2018 को एक Non-profit कंपनी Signal Foundation को बनाया।
Signal App का मालिक कौन है?
Singal App के फाउंडर Moxie Marlinspike और Co-founder Brian Acton है।
Signal App किस देश का App hai
Signal App एक American Non Profit Company है। इसको एक Non Profit Organization “Signal Messenger LLC” के अंडर operate किया जाता है और इस कंपनी को funding “Signal Foundation” देता है। इसका main office, 650 Castro Street, Suite में हैं।
क्या Signal App सेफ aur Surakhit है
Signal App एक secured messaging App है। इसका End-to-End encryption बहुत ही trusted है जिससे की कोई दूसरा आपके message को हैक नहीं कर पायेगा। यह आपका कुछ भी डाटा स्टोर नहीं करता अपने पास।
टेस्ला कंपनी के मालिक Elon Musk ne ट्वीट करके सिग्नल अप्प यूज करने बोलै। अब हम समझ सकते है की वो कितना confidential मैसेज एंड कॉल करते होंगे और यह app उनके लिए सिक्योर है तो अपने लिए भी हो सकता hai.
Signal App install कैसे करे
Signal App के बारे में इतना कुछ जानने के बाद अब हमलोग बात करे Signal App install कैसे करते है।
Install Signal App on PC/Laptop
यह भी जाने: Signal desktop App को यूज करने के लिए सबसे पहले आप को अपने मोबाइल में install करना पड़ेगा।
Steps 1: Signal App के Official website को ओपन करे या डायरेक्ट आप इस लिंक से भी इनस्टॉल कर सकते है। https://signal.org/download/windows/
Steps 2: इनस्टॉल करने पर निचे स्क्रीनशॉट के जैसा Signal App ओपन होगा।
Step 3: अब आपको अपने फ़ोन से Signal App को open करके Top Right में 3 dots पर क्लिक करके Settings पर क्लिक करना है उसके बाद Linked Device पर click करके “+” sign पर क्लिक करके QR कोड को स्कैन करना है। अब आपका Signal App बिलकुल रेडी है विंडोज के लिए।
Install Signal App on Mobile Phone (Android Phone)
Step 1: Install Signal Private Messenger from Play Store. Signal App के लिए आपका Android 4.4 और उससे updated version होना चाहिए।
Signal App से अकाउंट डिलीट कैसे करे (How to delete account from Signal App?)
Signal App पर अकाउंट बनाने के बाद यदि आप अपना मन बदल लिए है और अपने अकाउंट को डिलीट करके दूसरा नंबर रजिस्टर करना है तो कर सकते है।
स्टेप: Signal App ओपन करके Top Right में तीन dots को open करके Settings पर जाये और उसके बाद Advance Option में जाने के बाद Delete Option दिखेगा उस पर click करके delete कर सकते है।
Signal App का 5 फीचर्स क्या है | Signal App features in Hindi
तो आइये हम लोग जानते है Signal Apps के फीचर्स 2021 के बारे में। सिग्नल अप्प में बहुत से फीचर्स है जो व्हाट्सप्प और टेलीग्राम से हटके है। और धीरे धीरे अभी बहुत सरे फीचर्स ऐड भी हो रहे है।
1. Show in Suggestions features
अपने contacts को directly मैसेज send करीये “Show in Suggestion” फीचर्स से।
इस फीचर्स को Apple users कैसे enable करेंगे उसका स्टेप्स में नीचे बताने जा रहा हूँ।
1. iPhone Settings > Siri & Search > Enable suggestion while searching, suggestion on home screen and suggestion when sharing
2. iOS device से , Signal App के सेटिंग्स मे जाये > Privacy > Show in Suggestions
2. Pin Security की सुविधा
इस App में आपको पिन security की सुविधा है आप जब Signal App इनस्टॉल करते है तो आप पिन generate कर सकते है जिससे की बिना पिन के आपका App कोई ओपन नहीं कर पायेगा।
3. Chat Wallpaper features
एक unique वॉलपेपर का सिलेक्शन करके चैट विंडो का wallpaper चेंज कर सकते है। आप चाहे तो हर एक इंडिविजुअल के लिए चैट wallpaper अलग भी रख सकते है। यह फीचर्स only लेटेस्ट मोबाइल Signal App के लिए ही है, अभी तक डेस्कटॉप App में नहीं है।
चैट वॉलपेपर एक्टिवटे कैसे करे:
1. Open Signal App > Settings > Appearance > Chat wallpaper
यह ऊपर वाली सेटिंग करने पर पूरा का पूरा चैट वॉलपेपर चेंज हो जायेगा हर एक कांटेक्ट के लिए, यदि आपको किसी एक कांटेक्ट के लिए कुछ दूसरा कलर वॉलपेपर रखना है तो उसके लिए आपको नीचे दीये गए सेटिंग को फॉलो करना पड़ेगा।
2. Open Signal App > Open the contact person name chat window > Click on Conversation Setting > Chat wallpaper
4. Data Management (डाटा का रखरखाव)
WhatsApp की तरह मोबाइल डाटा का सेटिंग कर सकते है।
WhatsApp की तरह Auto Media download सेटिंग कर सकते है कि images ,video कब download करना है Wi-fi से कनेक्टेड हो तब या मोबाइल डाटा से भी।
- Open Signal App > Settings > Data and storage > Media auto-download
5. Incognito Keyboard
Signal App में Incognito फीचर्स को भी ऐड किया गया है। यह बहु ही मजेदार features है। क्यों की जब भी हम लोग नार्मल मोड में इनपुट देते है मतलब की जब भी हम टाइप करते है तो हमारा कीवर्ड रिकॉर्ड हो जाता है और नेक्स्ट टाइम जबभी हमें किसी को कुछ टाइप होता है तो suggestion में आता रहता है। लेकिन Incognito मोड ON करने पर बिलकुल ही सब कीवर्ड रिकॉर्ड नहीं होते है।
Conclusion
मैं आशा रखता हूँ की आप लोगो को यह पोस्ट Signal App kya है पसंद आया होगा, आप लोग के suggestion और comment का हमें इंतज़ार रहेगा। आप हमारे website पर डेली विजिट कर सकते है हम मोस्टली डेली आपलोगो के लिए कुछ न कुछ नए updates लेके आते है। आपका कोई भी question है तो comment के थ्रू पूछिए हमें बहुत ख़ुशी होगी रिप्लाई देने में।
Signal App का टैगलाइन है आज़ादी से बोलें “Say Hello to Privacy” “गोपनीयता में आपका स्वागत है” मस्त नारा है