Google News के अप्रूवल के लिए अपनी वेबसाइट को कैसे सबमिट करें | Step to submit your website for Google News in Hindi

Google News Approval for blog in hindi

अभी हाल ही में वेब स्टोरीज का ट्रेंड्स बढ़ गया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग अपने वेबसाइट को गूगल न्यूज़ में अप्रूवल कराके गूगल डिस्कवर (वेब स्टोरीज) के जरिये लाखो हजारो ध्यान अपने वेबसाइट की तरफ लेकर आर्गेनिक ट्रैफिक बड़ा सकते है। यदि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक की कमी है तो आप भी गूगल न्यूज़ के ज़रिये लाखो का ट्रैफिक एक दिन में ला सकते है लेकिन उसके लिए आपको यह पोस्ट Google News में अपने blog को कैसे approve कराएं को पूरा पढ़ना पड़ेगा और साथ ही उससे आगे बढ़ने के पहले हम लोग जानेगे Google News क्या है, Google News को अपने मोबाइल में कैसे इनस्टॉल करें और साथ Google News में अपनी पोस्ट को कैसे चलायें।

Google News क्या हैं | What is Google News in Hindi

Google News एक News एप्लीकेशन/वेबसाइट हैं जिसको गूगल ने खुद ही डिज़ाइन और डेवेलोप किया हुआ है, गूगल न्यूज़ पर यूजर को डेली पूरे देश विदेश का समाचार पढने को मिल जाता है, और यह यह समाचार गूगल खुद नहीं लिखता बल्कि गूगल के सर्वर पर स्टोर हुए दुनियाभर के वेबसाइट/ब्लॉग के हाल ही में हुए नए पोस्ट को ही क्रॉल करके गूगल न्यूज़ में दिखाता है। गूगल न्यूज़ सबसे पहले रीसेंट न्यूज़ को शो करती है उसके बाद 30 दिन के अंदर लिखे हुए पोस्ट को भी शो करता है।

Google News कब रिलीज़ हुआ

गूगल न्यूज़ का Beta वर्जन सितम्बर 2002 में रिलीज़ किया गया था और January 2006 में गूगल न्यूज़ का official App भी रिलीज़ किया गया था। कृष्णा भारत जो की एक इंडियन है सबसे पहले उनका यह आईडिया था जिसको गूगल ने माना और डेवेलोप किया।

Google News कैसे बना | Google News history in Hindi

गूगल पर वैसे तो कुछ भी सर्च करने पर रिजल्ट तो मिल ही जाता है लेकिन एक समय ऐसा था जब अमेरिका पर 11 सितम्बर (9/11) को ट्रेड सेण्टर पर हमला हुआ था तो उस टाइम यूजर “New York Twin Towers” पर सबसे ज्यादा सर्च कर रहे थे लेकिन गूगल से पास उतना रिलेवेंट आंसर तुरंत नहीं मिल पा रहा था तो अमित सिंघल ने एक इंटरव्यू में बताया की तभी कृष्णा के दिमाग में ऐसा आईडिया आया की यदि हम रीसेंट में पोस्ट हुए न्यूज़ को क्रॉल करके अपने न्यूज़ वेबसाइट पर शो करेंगे तो यूजर का सर्च वॉल्यूम गूगल के लिए ज्यादा भी हो जायेगा और यूजर का इंटरेस्ट लेवल भी इनक्रीस हो जायेगा। (Source: CNBC.com)। गूगल न्यूज़ 35 लैंग्वेज में अवेलेबल है।

यह भी पढ़े: Google Featured Snippet क्या है | अपने WordPress ब्लॉग को Featured Snippet कैसे बनाये

Google News के लिए वेबसाइट कैसे बनाये

गूगल न्यूज़ के लिए गूगल न्यूज़ पर कोई वेबसाइट नहीं बनेगी बल्कि आपने जो अपनी ब्लॉग वर्डप्रेस या ब्लॉगर पर बना रखा है उसी वेबसाइट को गूगल न्यूज़ अप्रूवल के लिए सबमिट करना होता है। गूगल न्यूज़ में अप्रूवल लेने के लिए गूगल से कुछ टर्म और कंडीशन को फॉलो करना पड़ता है जिसके अनुसार ही ब्लॉग पर अप्रूवल मिल पता है।

Google News अप्रूवल पालिसी इन हिंदी

आपकी वेबसाइट या ब्लॉग कितना भी अच्छा रहने दो लेकिन जब तक गूगल न्यूज़ की पालिसी को आपका वेबसाइट फॉलो नहीं करता, अप्रूवल मिलना आसान नहीं है। यदि आपने मन बना लिया है अपने वेबसाइट को गूगल न्यूज़ में सबमिट करने के लिए तो इस पालिसी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही सबमिट करें। गूगल न्यूज़ में अप्रूवल लेने के लिए आपको कंटेंट भी अच्छा और जल्दी जल्दी डालना चाहियें।

Google News अप्रूवल के लिए Google के कुछ नियम policy:

गूगल अपने नियमों का बहुत सख्त है, गूगल न्यूज़ में अप्रूवल के लिए कंटेंट पालिसी और सर्च पालिसी बना राखी है जिसको गूगल ने डिफाइन करके रखा है।

गूगल न्यूज़ में अप्रूवल पाने के लिए आपका वेबसाइट का कंटेंट कुछ ऐसा नहीं होना चाहिए जिससे किसी की जात-पात पर ठेस पहुंचे या कंटेंट में कोई Dangerous आईडिया न छिपा हो, कोई abusive टेक्स्ट ना हो। कंटेंट साफ सुथरा यानि की किसी भी प्रकार का गलत इनफार्मेशन देना वाला न हो। कंटेंट में मेडिकल इनफार्मेशन नहीं होना चाहिए। किसी को हर्रास्मेंट देने जैसा कंटेंट नहीं आना चाहिए। आपके ब्लॉग कंटेंट में कोई सेक्सुअलिटी, टेररिस्ट, वल्गरिटी को बढ़ावा देने वाला जैसा कंटेंट नहीं होना चाहिए। कॉपीराइट कंटेंट आपके ब्लॉग पर न हो और खुद का ओरिजिनल कंटेंट लिखना चाहिए।

यदि आप इन टॉपिक्स को डिटेल्स में जानना चाहते है तो गूगल के ऑफिसियल वेबसाइट या यहाँ दिए लिंक पर क्लिक करके फुल डिटेल्स में पढ़ सकते है।

Google News पर ब्लॉग या वेबसाइट को कैसे सबमिट करें

गूगल न्यूज़ का अप्रूवल पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग को गूगल पब्लिशर सेण्टर पर सबमिट करना पड़ता है और सबमिशन के बाद गूगल 1-2 हफ्ते में आपकी साइट को रिव्यु करके यह तय करता है की गूगल न्यूज़ में अप्रूवल देना है या नहीं। अभी आप सोच रहे होंगे की ब्लॉग को गूगल न्यूज़ के अप्रूवल का स्टेप क्या होगा।

स्टेप 1: सबसे पहला स्टेप यह है कि आप अपने वेब ब्राउज़र गूगल पब्लिशर (https://publishercenter.google.com/) का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें और यदि आपने अपने Gmail पर पहले से लॉगिन कर रखा है तो वेब पेज डायरेक्ट ही ओपन हो जायेगा नहीं तो जीमेल के ID, Password से आपको लॉगिन करना पड़ता हैं।

स्टेप 2: पब्लिशर का पेज ओपन होते ही टॉप लेफ्ट साइड में (+Add Publication) पर क्लिक करना है इस पर क्लिक करते ही एक फॉर्म ओपन हो जाता है जहाँ पर कुछ इनफार्मेशन जैसे की साइट का नाम, वेबसाइट का यूआरएल, लोकेशन और एग्री टिक बॉक्स पर क्लिक करना पड़ेगा।

स्टेप 3: ऐड पब्लिकेशन पर क्लिक करते ही आपका वेबसाइट पब्लिशर में ऐड हो जायेगा और इसके बाद “Publication Setting” ऑप्शन को क्लिक करके Visual और General सेटिंग करना पड़ेगा।

स्टेप 4: General Setting:- पब्लिकेशन सेटिंग को क्लिक करने पर General setting में कुछ Basic information जैसे Publication Name, Publication URL, Primary Language, Location, Primary और Secondary URL जैसे फील्ड को फील करना पड़ता है।

Verify in Search Console: सर्च कंसोल में वेरीफाई करना बहुत जरुरी है जिसके वेरीफाई करने से आप्रोवल आसानी से मिलता है और आपके सर्च कंसोल में गूगल न्यूज़ सेक्शन का एक टैब भी ऐड हो जाता है जहाँ से आप गूगल न्यूज़ से कितना ट्रैफिक आ रहा है यह देख सकेंगे।

स्टेप 5: Visual Setting:- कुछ विसुअल सेटिंग भी करने पड़ते है जैसे की आपके वेबसाइट का Square और Rectangular form Logo लगाना पड़ता है। Rectangular Logo का format PNG होना चाहिए और 200px वाइड – 400px वाइड के साथ 20px का हाइट होना चाहिए। वही स्क्वायर लोगो का साइज 512px x 512px या 1000px x 1000px तक भी रख सकते है।

Please Note: गूगल के नए पालिसी के अनुसार हर एक वेबसाइट जिसका कंटेंट पालिसी गूगल के अनुसार है उसको गूगल पब्लिशर में ऐड न करने से भी आपका वेबसाइट गूगल न्यूज़ में क्रॉल होक दिखता है।

Google News Publication Setting

गूगल न्यूज़ पब्लिशर सेण्टर पर अपने वेबसाइट को क्लिक करने पर 2-3 टैब (जनरल टैब, कंटेंट सेटिंग और रिव्यु एंड पब्लिश) के सेटिंग करने पड़ते है। जनरल और विसुअल सेटिंग करना पड़ता है जिसका सेटिंग मैंने ऊपर आलरेडी बताया है अब आगे गूगल न्यूज़ की सेटिंग कैसे करें के बारें में बता रहा हूँ।

  • जनरल टैब में कुछ बेसिक इनफार्मेशन जहां पर आप अपने वेबसाइट का डिस्क्रिप्शन 140 वर्ड तक डाल सकते है और आपका ब्लॉग किस कंट्री सेटिंग में शो करना है या हाईड करना है यह सब सेटिंग यहाँ पर सकते है। और ब्लॉग का केटेगरी ऐड कर सकते है।
  • कंटेंट सेटिंग टैब में आपके वेबसाइट का फीड डालना होता है उसके लिए आपको सबसे पहले अपने (+ Add Section)oर पर क्लिक करने पर कुछ ऑप्शन जैसे फीड वेब लोकेशन वीडियो और पर्सनल फीड सेक्शन आता है उसमे से आपको फर्स्ट ऑप्शन फीड पर टिक करके अपने वेबसाइट का फीड डालना पड़ेगा और यदि आपके वेबसाइट/यूट्यूब चैनल है तो आप वीडियो सेलेक्ट करके उसका भी फीड दाल सकते है सेक्शन टाइटल में फीड टाइप करें और फीड यूआरएल में (https://truetechniques.com/feed/) टाइप करके ऐड कर दे.
  • रिव्यु एंड पब्लिश टैब में जाकर आपको गूगल के रिव्यु और पब्लिश के लिए सबमिट करना पड़ जाता है जिसके 2-4 वीक में आपका वेबसाइट गूगल न्यूज़ में अप्प्रोव होकर सर्च कंसोल से वेरीफाई होने बाद सर्च कंसोल में भी ऐड हो जाता है।

यह कैसे जानें की आपका ब्लॉग गूगल न्यूज़ में approve हो गया है

जैसे ही आप अपना ब्लॉग गूगल न्यूज़ रिव्यु के लिए सबमिट करते हो आपका सबमिशन रिव्यु होता है और 2-4 हफ्ते में अप्प्रोवे हो जायेगा और आपका वेबसाइट पब्लिशर के मैं पेज पर ग्रीन कलर में “LIVE” टेक्स्ट दिखने लगेगा।

Google News से आये हुए ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे जानें

Google न्यूज़ से आये हुए ब्लॉग का ट्रैफिक जानने के लिए गूगल सर्च कंसोल में जाना पड़ेगा जहा पर लेफ्ट साइड में गूगल न्यूज़ का एक टैब मिल जायेगा उस पर क्लिक करने पर आये हुए ट्रैफिक को देख पाएंगे।

Conclusion

यूट्यूब सॉर्ट और गूगल वेब स्टोरीज आजकल इतना ट्रेंडिंग चल रहा है जहा से लोग अपने ब्लॉग पर लाखो की टैफिक ले रहे है इसीलिए आपको भी यदि अभी तक आपने वेब स्टोरीज पर काम करना नहीं चालू किया तो कर देना चाहिए और मेरे इस पोस्ट गूगल न्यूज़ पर अपने ब्लॉग को कैसे सबमिट करें पढ़ के कैसा लगा एक बार निचे कमेंट करके जरूर बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024 Full Updates You Need To Know About The Grammy Awards 2024 What Happens to Our Bodies After We Die? Highest donation by Indian celebrities for Ram Mandir 2024 10 WAYS TO MAKE EXTRA MONEY WITH YOUR 9-5 JOB